• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Bigg Boss 15 Contestants Confirmed List: ये है बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 24 सितम्बर, 2021 04:03 PM
  • 24 सितम्बर, 2021 04:03 PM
offline
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 15वां सीजन 2 (Bigg Boss 15) अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इसके होस्ट के तौर पर सलमान खान शो में वापसी करेंगे. इसका डिजिटल वर्जन बिग बॉस ओटीटी हालही में खत्म हुआ है, जिसके होस्ट करण जौहर थे.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के साथ छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि देश के सबसे विवादास्पद इस रियलिटी शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन टेलीविजन पर होगा. इस साल शो की थीम 'जंगल में दंगल' है. इस वजह से पूरे घर को जंगल में तब्दील किया गया है, जहां सभी कंटेस्टेंट जंगली जीवन जिएंगे. इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को तीन एक्स कंटेस्टेंट के नेतृत्व में तीन टीमों में विभाजित किया जाएगा. ये तीनों एक्स कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी और गौहर खान हैं. जहां तक इस सीजन में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की बात है, तो उसकी लिस्ट इस प्रकार है.

बिग बॉस ओटीटी की औसत सफलता के बाद रियलिटी शो का टीवी वर्जन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

1. कंटेस्टेंट- करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

साल 2008 में टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले करण कुंद्रा को असली पहचान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली. बेताब दिल की तमन्ना है, आहट जैसे सीरियल में काम करने के बाद साल 2010 में डांस रियलिटी शो जरा नच के दिखा में हिस्सा लिया. करण रोडीज और लव स्कूल जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं. उनको आखिरी बार ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. करण बिग बॉस सीजन 15 के घर में प्रवेश करेंगे.

2. कंटेस्टेंट- नेहा मर्दा (Neha Marda)

कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में गहना के रोल से स्टारडम बटोरने वालीं एक्ट्रेस नेहा मार्दा 'बिग बॉस 15' में नजर आने वाली हैं. नेहा राजस्थान की मूल निवासी हैं. वह कोलकाता में मारवाड़ी परिवार में जन्मी तथा पली-बढ़ी हैं. 10 फरवरी 2012 को कोलकाता में उन्होंने पटना...

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के साथ छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि देश के सबसे विवादास्पद इस रियलिटी शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन टेलीविजन पर होगा. इस साल शो की थीम 'जंगल में दंगल' है. इस वजह से पूरे घर को जंगल में तब्दील किया गया है, जहां सभी कंटेस्टेंट जंगली जीवन जिएंगे. इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को तीन एक्स कंटेस्टेंट के नेतृत्व में तीन टीमों में विभाजित किया जाएगा. ये तीनों एक्स कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी और गौहर खान हैं. जहां तक इस सीजन में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की बात है, तो उसकी लिस्ट इस प्रकार है.

बिग बॉस ओटीटी की औसत सफलता के बाद रियलिटी शो का टीवी वर्जन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

1. कंटेस्टेंट- करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

साल 2008 में टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले करण कुंद्रा को असली पहचान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली. बेताब दिल की तमन्ना है, आहट जैसे सीरियल में काम करने के बाद साल 2010 में डांस रियलिटी शो जरा नच के दिखा में हिस्सा लिया. करण रोडीज और लव स्कूल जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं. उनको आखिरी बार ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. करण बिग बॉस सीजन 15 के घर में प्रवेश करेंगे.

2. कंटेस्टेंट- नेहा मर्दा (Neha Marda)

कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में गहना के रोल से स्टारडम बटोरने वालीं एक्ट्रेस नेहा मार्दा 'बिग बॉस 15' में नजर आने वाली हैं. नेहा राजस्थान की मूल निवासी हैं. वह कोलकाता में मारवाड़ी परिवार में जन्मी तथा पली-बढ़ी हैं. 10 फरवरी 2012 को कोलकाता में उन्होंने पटना के एक कारोबारी आयुष्मान अग्रवाल से शादी किया. बिग बॉस में जाने की पुष्टि करते हुए कहा, 'मुझे पिछले चार वर्षों से बिग बॉस की पेशकश की जा रही है और इस साल भी मुझे बिग बॉस 15 के लिए कॉल आया है. हर साल मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. यह सोचकर कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगी. मैंने सोचा कि मैं किसी के साथ बिना संपर्क के बंद नहीं रह पाऊंगी. मुझे लगा कि बिग बॉस जैसा शो मेरे लायक नहीं है, लेकिन अब जिस स्थिति में हम शूटिंग कर रहे हैं बिग बॉस में होने का मन करता है.'

3. कंटेस्टेंट- सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' के लीड एक्टर सिम्बा नागपाल अपनी गुड लुक्स और शानदार फिजिक्स के लिए जाने जाते हैं. नई रिपोर्ट्स में हैंडसम हंक सिम्बा नागपाल का नाम सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के लिए सामने आ रहा है. दिल्ली में जन्मे सिम्बा नागपाल अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सपनों के शहर मुंबई आ गए थे, यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला से की थी.

4. कंटेस्टेंट- रीम शेख (Reem Shaikh)

टीवी शो 'तुझसे है राब्ता' में प्रमुख भूमिका निभाने वाली टीवी अभिनेत्री रीम शेख विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने जा रही है. रीम शेख का जन्म 8 सितंबर 2002 में मुबंई में हुआ था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरूआत की थी. इनके पिता समीर शेख एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं. इनका पूरा नाम रीम समीर शेख है. बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक रखने की वजह से रीम ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. 'नीर भरे तेरे नैना देवी' इनका डेब्यू शो है. इसके अलावा 'आजी और साहेब', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली', 'दिया और बाती हम' और 'देवों के देव महादेव' में नजर आ चुकी हैं.

5. कंटेस्टेंट- निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस निधि भानुशाली सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं. तारक मेहता में निधि भानुशाली आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का रोल प्ले किया हैं, फिलहाल वो इस शो से जुड़ी नहीं है. गुजरात के गांधी नगर में पैदा हुई निधि की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई में हुई है. महज 11 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरूआत करने वाली निधि सोशल मीडिया सेंशेसन भी हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें खूब लाइक की जाती हैं.

6. कंटेस्टेंट- अफसाना खान (Afsana Khan)

पंजाबी गायिका अफसाना खान भी बिग बॉस 15 में नजर आएंगी. वह तितलीयां, बाजार, कमाल करते हो जैसे मशहूर गानों के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल अफसाना खान ने उस समय सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने स्कूली बच्चों के सामने विवादित गाने गाए थे. अफसाना खान का जन्म 12 जून 1994 को पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है. वो एक पंजाबी गायिका होने के साथ साथ अभिनेत्री और गीतकार भी हैं. टीवी के लिए उनका नाम नया नहीं हैं वो साल 2012 में सिंगिग रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ पंजाब' सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. इसके बाद उन्हें पहचान मिली और फिर उन्होंने सिंगिग में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी.

7. कंटेस्टेंट- प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal)

बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा ले चुके पहले ही सीजन के सबसे विवादित कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल भी बिग बॉस 15 के कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं. दरअसल, ओटीटी वर्जन के फाइनल तक पहुंच चुके प्रतीक ने रुपए से भरा सूटकेस लेकर शो छोड़ दिया. ऐसा करने वाले कंटेस्टेंट को टीवी वर्जन में हिस्सा लेने का भी ऑफर था. 'टिकट टू बीबी 15' का फायदा उठाते हुए प्रतीक सलमान खान के शो के पहले कंटेस्टेंट बन गए. प्रतीक एक्टर होने के साथ ही मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और एथलीट भी हैं. एमटीवी लव स्कूल सीजन 3 में भाग लेने के बाद लोगों ने इनको नोटिस करना शुरू कर दिया था. फिलहाल बिग बॉस ओटीटी में अपने व्यवहार की वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

8. कंटेस्टेंट- निशांत भट्ट (Nishant Bhat)

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी के साथ फर्स्ट रनर अप रहे निशांत भट्ट भी प्रतीक सहजपाल के साथ बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने वाले हैं. बिग बॉस के डिजिटल वर्जन में निशांत के सफर को फैंस ने काफी सराहा है. निशांत भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में सुपरहिट डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से की थी. इसके अलावा निशांत भट्ट साल 2010 में 'झलक दिखला जा' के चौथे सीजन में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और साल 2012 में 'झलक दिखला जा' के पांचवें सीजन में अभिनेत्री जिया मानेक को कोरियोग्राफ कर चुके हैं. 'झलक दिखला जा' में दर्शकों ने निशांत भट्ट के डांस को काफी पसंद किया और वह काफी लोकप्रिय भी हुए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲