• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Lata Mangeshkar: 'प्यार, सम्मान और प्रार्थना' के साथ गायकों ने कहा- न भूतो, न भविष्यति!

    • आईचौक
    • Updated: 06 फरवरी, 2022 04:03 PM
  • 06 फरवरी, 2022 04:03 PM
offline
Lata Mangeshkar Death: भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अनुपम खेर, जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन और मधुर भंडारकर सहित कई हस्तियां श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची हैं, तो बॉलीवुड और म्युजिक वर्ल्ड के कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. कोरोना और निमोनिया की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराई गईं लता दीदी ने 29 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आज सुबह 8 बजे अंतिम सांसें ली हैं. उनके निधन की सूचना सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि सबको ये उम्मीद थी कि हर बार की तरह लता दीदी इस बार भी मौत को मात देकर घर लौट आएंगी. लेकिन किसी को क्या पता कि नामुराद कोरोना उनको हमसे हमेशा के लिए छीन लेगा. उनके निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. घर से लेकर सोशल मीडिया तक लोग उनके लिए अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं. खासकर म्युजिक इंडस्ट्री के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं.

'भारत रत्न' लताजी के निधन के बाद संगीतकार एआर रहमान, गायिका अनुराधा पौडवाल, श्रेया घोषाल, गायक सोनू निगम, गीतकार स्वानंद किरकिरे सहित कई म्युजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. गायिका अनुराधा पौडवाल ने लताजी के निधन पर कहा, "मैं आज बहुत दुखी हूं. लताजी को विनम्र श्रद्धांजलि. उनके बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है- न भूतो न भविष्यति. मैं बचपन में उनकी रिकॉर्डिंग देखने गई थी, वहीं उनसे पहली मुलाकात हुई थी. वे बहुत महान और संयमित थीं. परिवार पर जिस तरह उनका वर्चस्व था, वैसा ही फिल्म इंडस्ट्री पर रहा है''. गीतकार स्वानंद किरकिरे ने लिखा, ''सरस्वती पूजा के अगले ही दिन खुद सरस्वती विदा हुई. संगीत की महानता को आसान बना हर घर घर पहुंचाने वाली लताजी, हम आपके आजन्म ऋणी रहेंगे और आप से प्रेम करते रहेंगे. आप का गाया एक गीत ताल सुर नाद का एक गुरुकुल है. हम सीखते रहेंगे आपको सुनते गुनते रहेंग़े.''

सिंगर सोनू निगम ने कुछ दिनों पहले लता जी के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे बताया. उन्होंने कहा,...

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. कोरोना और निमोनिया की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराई गईं लता दीदी ने 29 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आज सुबह 8 बजे अंतिम सांसें ली हैं. उनके निधन की सूचना सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि सबको ये उम्मीद थी कि हर बार की तरह लता दीदी इस बार भी मौत को मात देकर घर लौट आएंगी. लेकिन किसी को क्या पता कि नामुराद कोरोना उनको हमसे हमेशा के लिए छीन लेगा. उनके निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. घर से लेकर सोशल मीडिया तक लोग उनके लिए अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं. खासकर म्युजिक इंडस्ट्री के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं.

'भारत रत्न' लताजी के निधन के बाद संगीतकार एआर रहमान, गायिका अनुराधा पौडवाल, श्रेया घोषाल, गायक सोनू निगम, गीतकार स्वानंद किरकिरे सहित कई म्युजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. गायिका अनुराधा पौडवाल ने लताजी के निधन पर कहा, "मैं आज बहुत दुखी हूं. लताजी को विनम्र श्रद्धांजलि. उनके बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है- न भूतो न भविष्यति. मैं बचपन में उनकी रिकॉर्डिंग देखने गई थी, वहीं उनसे पहली मुलाकात हुई थी. वे बहुत महान और संयमित थीं. परिवार पर जिस तरह उनका वर्चस्व था, वैसा ही फिल्म इंडस्ट्री पर रहा है''. गीतकार स्वानंद किरकिरे ने लिखा, ''सरस्वती पूजा के अगले ही दिन खुद सरस्वती विदा हुई. संगीत की महानता को आसान बना हर घर घर पहुंचाने वाली लताजी, हम आपके आजन्म ऋणी रहेंगे और आप से प्रेम करते रहेंगे. आप का गाया एक गीत ताल सुर नाद का एक गुरुकुल है. हम सीखते रहेंगे आपको सुनते गुनते रहेंग़े.''

सिंगर सोनू निगम ने कुछ दिनों पहले लता जी के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे बताया. उन्होंने कहा, ''अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे व्हाट्सअप पर लता दीदी ने मेरे लिए कुछ भेजा था. उसे देखकर मैंने उनसे कहा कि मुझे मेरी मां की याद आ गई. तो उन्होंने तुरंत लिखा, मैं हूं ना यहां. मैं हूं...आपके साथ हूं मैं..मतलब एक मां की तरह. उनकी बातें सुनकर मैं भावुक हो गया. आज उनको याद कर बस यही लग रहा है कि मेरी मां मुझे छोड़कर चली गई हैं.'' हमारे न्यूज चैनल आजकर से बातचीत में दिग्गज गायक उदित नारायण ने लता जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रुंधे गले से उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया, ''एक दिन वो लता मंगेशकर के चार बंगला स्थित एलएम स्टूडियो में गाना गा रहे थे. तभी लताजी ने मुझे फोन किया, तो मैंने पूछा कि दीदी आपका स्वास्थ्य कैसा है. लता दीदी बोलीं कि ठीक हूं, लेकिन अभी-अभी हॉस्पिटल से आई हूं. कई दिन रहकर. मैंने बोला अब ठीक हो गए न. बस वही चाहिए''.

उदित नारायण आगे बताते हैं, ''मैंने लता जी से कहा कि बहुत दिल करता है, काफी महीने हो गए आप से मिले हुए. आप से आशीर्वाद लेना चाहता हूं. उन्होंने बोला कि कोरोना का माहौल है. इसलिए आपका अभी आना ठीक नहीं है, लेकिन जल्दी हम मिलेंगे''. उदित ने बताया कि उस वक्त लता जी ने उनसे बहुत ही प्यार से बात की. ये बातचीत करीबन एक दो महीने पहले हुई थी. वह कहते हैं, ''मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं. बचपन से जिनकी आवाज सुनता आ रहा हूं. कभी सोचा नहीं था कि मुंबई आ पाउंगा और लता जी के साथ गाना गाने का मौका मिलेगा और उन्हें देखने का भी मौका मिलेगा. शुक्रगुजार हूं ऊपरवाले का कि उनके साथ एक से एक गाना गाने का मौका मिला". टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शोज की जज सिंगर नेहा कक्कर ने लिखा है, ''मेरी आवाज ही पहचान है...लता मंगेशकर जी जैसा कोई नहीं होगा कभी.'' वहीं, महान संगीतकार ए आर रहमान ने लता मंगेशकर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "प्यार, सम्मान और प्रार्थना".  

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने फेसबुक पर लिखा है, ''अचानक जीवन में खालीपन महसूस होने लगा है. कल सरस्वती पूजा थी और आज मां उनको अपने साथ लेकर चली गईं. इस वक्त ऐसा लग रहा है कि पक्षी, पेड़ और हवा भी खामोश हैं. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी आपकी दिव्य आवाज अनंत काल तक गूंजती रहेगी. ओम शांति शांति शांति''. गायक कुमार सानू लिखते हैं, ''लता दीदी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. शब्द नहीं हैं. वह मेरे और सभी गायकों के लिए मां सरस्वती थीं. वह म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए वरदान थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति''. गीतकार और गायक जावेद मलिक ने लताजी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस क्षति पर बोलने के लिए उनके पास शब्द नहीं है. मां सरस्वती से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. श्रद्धांजलि.

म्युजिक इंडस्ट्री की इन हस्तियों ने भी लता दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲