• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'लाल सिंह चड्ढा' के साथ 13 साल में आमिर खान की सबसे घटिया शुरुआत!

    • आईचौक
    • Updated: 12 अगस्त, 2022 04:22 PM
  • 12 अगस्त, 2022 02:09 PM
offline
13 साल में पहली बार दिखा है जब टिकट खिड़की पर आमिर खान (Aamir Khan) के स्टारडम को गहरा धक्का लगा है. लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) पहले दिन मात्र 11 करोड़ ही कमा सकी. आमिर की सुपर फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने भी पहले दिन 52 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. रक्षा बंधन का क्या हाल है.

स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के त्योहारी वीकएंड में रिलीज हुई आमिर खान की पैन इंडिया ड्रामा 'लाल सिंह चड्ढा' को दर्शकों ने सिनेमाघरों में बहुत बुरी तरह से खारिज कर दिया. लाल सिंह चड्ढा, टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है. हालांकि लाल सिंह की कहानी पूरी तरह से भारतीय संदर्भ समेटे है मगर फॉरेस्ट गंप की तुलना में आमिर खान के फिल्म की बनावट ना तो दर्शकों को पसंद आई और ना ही मुख्यधारा के स्थापित समीक्षकों को ही. ज्यादातर ने फिल्म को बहुत औसत पाया. नतीजा पहले दिन लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ़ दिखाई दे रहा है. आमिर की तुलना में अक्षय की मीडियम बजट रक्षा बंधन का पहले दिन का कलेक्शन ठीक ही कहा जाएगा.

लाल सिंह चड्ढा को बहुत बड़े स्केल पर रिलीज किया गया था. दक्षिण की भाषाओं में भी डब किया गया था. मगर फिल्म पहले दिन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई और टिकट खिड़की पर मात्र 12 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. जबकि इसी के साथ-साथ रिलीज हुई अक्षय की रक्षा बंधन ने पहले दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन निकाला जिसे क्लैश में संतोषजनक ही कहा जाना चाहिए. आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी रक्षा बंधन का बजट मात्र 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लाल सिंह चड्ढा का बजट करीब 180 करोड़ है. फिल्म को खुद आमिर ने प्रोड्यूस किया है. जबकि को प्रोड्यूसर्स में उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और वायकॉम 18 भी शामिल हैं.

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन एक साथ रिलीज हुई हैं.

13 साल में आमिर की किसी फिल्म ने इतनी खराब शुरुआत नहीं की थी

लाल सिंह चड्ढा आमिर की मुख्य भूमिका से सजी पहली फिल्म है जिसने पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त में सबसे कम कलेक्शन निकाला है. साल 2009 में 3 इडियट्स ने 12.78 करोड़,  साल 2012...

स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के त्योहारी वीकएंड में रिलीज हुई आमिर खान की पैन इंडिया ड्रामा 'लाल सिंह चड्ढा' को दर्शकों ने सिनेमाघरों में बहुत बुरी तरह से खारिज कर दिया. लाल सिंह चड्ढा, टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है. हालांकि लाल सिंह की कहानी पूरी तरह से भारतीय संदर्भ समेटे है मगर फॉरेस्ट गंप की तुलना में आमिर खान के फिल्म की बनावट ना तो दर्शकों को पसंद आई और ना ही मुख्यधारा के स्थापित समीक्षकों को ही. ज्यादातर ने फिल्म को बहुत औसत पाया. नतीजा पहले दिन लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ़ दिखाई दे रहा है. आमिर की तुलना में अक्षय की मीडियम बजट रक्षा बंधन का पहले दिन का कलेक्शन ठीक ही कहा जाएगा.

लाल सिंह चड्ढा को बहुत बड़े स्केल पर रिलीज किया गया था. दक्षिण की भाषाओं में भी डब किया गया था. मगर फिल्म पहले दिन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई और टिकट खिड़की पर मात्र 12 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. जबकि इसी के साथ-साथ रिलीज हुई अक्षय की रक्षा बंधन ने पहले दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन निकाला जिसे क्लैश में संतोषजनक ही कहा जाना चाहिए. आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी रक्षा बंधन का बजट मात्र 70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लाल सिंह चड्ढा का बजट करीब 180 करोड़ है. फिल्म को खुद आमिर ने प्रोड्यूस किया है. जबकि को प्रोड्यूसर्स में उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और वायकॉम 18 भी शामिल हैं.

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन एक साथ रिलीज हुई हैं.

13 साल में आमिर की किसी फिल्म ने इतनी खराब शुरुआत नहीं की थी

लाल सिंह चड्ढा आमिर की मुख्य भूमिका से सजी पहली फिल्म है जिसने पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त में सबसे कम कलेक्शन निकाला है. साल 2009 में 3 इडियट्स ने 12.78 करोड़,  साल 2012 में तलाश ने 13 करोड़ करोड़, साल 2013 में धूम 3 ने 36.22 करोड़, साल 2014 में पीके ने 26.63 करोड़, साल 2015 में दंगल ने 29.78 करोड़, साल 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार ने 4.80 करोड़ और साल 2018 में ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने पहले दिन 52.25 करोड़ का कलेक्शन निकाला था. इसमें सीक्रेट सुपरस्टार वुमन सेंट्रिक फिल्म थी जिसमें जायरा वसीम ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सीक्रेट सुपर स्टार हिट थी. हालांकि इसने देश में बहुत ज्यादा कमाई नहीं की थी. मगर देश से बाहर फिल्म का कलेक्शन शानदार था. ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को छोड़कर पिछले 13 साल के दौरान आई आमिर की सभी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर थीं.

लाल सिंह के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही संशय था

लाल सिंह चड्ढा का जिस तरह से विरोध हो रहा था और फिल्म रक्षा बंधन के साथ क्लैश में फंसी थी- लगभग तय लग रहा था फिल्म का बिजनेस खराब होने जा रहा है. मगर ट्रेड सर्किल में ऐसे हादसे की कल्पना तो नहीं थी. बिजनेस कम होने की आशंका जरूर थी, मगर ब्रांड आमिर और फिल्म के स्केल के हिसाब से एक ठीकठाक कलेक्शन की गुंजाइश की गई थी. अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड तो यही बता रहा कि आमिर के लिए कुछ बेहतर नहीं निकलने वाला नहीं है. त्योहारी वीकएंड पर दक्षिण की कोई फिल्म नहीं होने के बावजूद बॉलीवुड की दोनों फ़िल्में मिलकर भी 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन नहीं निकाल पाई हैं. यह भविष्य में बॉलीवुड के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब है.

कोरोना महामारी के बाद से अब तक बॉलीवुड की कोई फिल्म पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन नहीं निकाल पाई है. जबकि इस दौरान करीब एक दर्जन बड़ी बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में दिखाई जा चुकी हैं. महामारी के बाद पिछले साल दिवाली वीकएंड में आई अक्षय की सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये कमाए थे. सूर्यवंशी के बाद और लाल सिंह चड्ढा से पहले टिकट खिड़की पर फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भूल भुलैया 2 (14.11 करोड़),  बच्चन पांडे (13.25 करोड़), सम्राट पृथ्वीराज (10.70 करोड़), गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) और शमशेरा (10.25) शामिल रहीं. अगर दक्षिण की फिल्मों केजीएफ 2 और आरआरआर के हिंदी वर्जन की कमाई देखें तो दोनों ने पहले दिन क्रमश: 54 करोड़ और 20 करोड़ कमाए थे.

मास सर्किट में रक्षा बंधन ने बढ़िया कारोबार

असल में आमिर की फिल्म की कमाई का अंदाजा उसी वक्त लग गया था जब पहले दिन के टिकटों की बिक्री रिपोर्ट सामने आई थी. पहले दिन के लिए लाल सिंह चड्ढा के टिकट कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 से भी कम यानी 60 हजार से कुछ ज्यादा ही बिके थे. जहां तक बात अक्षय की है तो उनकी फिल्म रक्षा बंधन को मास सर्किट ने संभाल दिया. चूंकि लाल सिंह के सामने फिल्म का बजट कम है, फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ भी ठीक नजर आ रहा है और फैमिली कंटेंट होने की वजह से काफी संभावना है कि वीकएंड और बाद के दिनों में रक्षा बंधन का सुधार कारोबार दिखे. मगर हाल के दिनों में जिस तरह से टिकट खिड़की का ट्रेंड अस्त व्यस्त नजर आ रहा है उसमें अभी कुछ कह देना जल्द बाजी होगी.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲