• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

KGF Chapter 2 फिल्म में संजय दत्त के Adheera लुक में दिखाई दी वाईकिंग की झलक!

    • आईचौक
    • Updated: 29 जुलाई, 2020 12:36 PM
  • 29 जुलाई, 2020 12:36 PM
offline
संजय दत्त के 61वें जन्मदिन (Sanjay Dutt Birthday) पर उनकी फ़िल्म KGF Chapter 2 से अधीरा लुक का पहला पोस्टर (Adheera First Look Poster) जारी किया गया है. कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ ही रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त का लुक नेटफ्लिक्स वेब सीरीज Vikings के लीड किरदार Ragnar Lothbrok के लुक से इंस्पायर है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के उनके खतरनाक किरदार अधीरा का लुक जारी हो गया है, जिसे देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रमुख भूमिका वाली फ़िल्म केजीएफ के सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और उनके किरदार का नाम अधीरा है. आज यानी 29 जुलाई को संजय दत्त के 61वें जन्मदिन पर उनके अधीरा लुक (Adheera First Look Poster) को दुनिया के सामने लाया गया. इससे पहले डायरेक्टर प्रशांत नील ने बीते 27 जुलाई को घोषणा की थी कि केजीएफ चैप्टर 2 फ़िल्म में संजय दत्त के अधीरा लुक से 29 जुलाई को पर्दा उठेगा. फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और ठीक 10 बजे अधीरा लुक जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. केजीएफ 2 इस साल की सबसे प्रतीक्षित फ़िल्म है, जो कि कन्नड़ के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालय में रिलीज होगी. यश इस फ़िल्म में हीरो रॉकी की भूमिका में हैं. यश और संजय दत्त के साथ ही श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी केजीएफ चैप्टर 2 में अहम रोल में हैं.

संजय दत्त के अधीरा लुक के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही थी और माना जा रहा था कि केजीएफ चैप्टर 2 में उनका अधीरा लुक अब तक के भारतीय सिनेमा इतिहाल में सबसे खतरनाक विलेन के रूप में दिखने वाला है. कयासों का बाजार गर्म था और लोगों की उम्मीदों के अनुसार ही संजय दत्त का अधीरा लुक इतना खतरनाक रखा गया है कि इसे देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. संजय दत्त का अधीरा लुक नेटफ्लिक्स की पॉप्युलर वेब सीरीज Vikings के लीड किरदार Ragnar Lothbrok के लुक से मेल खाता है. खुद प्रशांत नील ने अधीरा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि अधीरा का लुक वाइकिंग्स के लीड कैरेक्टर से इंस्पायर है. चेहरे पर लंबे टैटू और तलवार पर सर टिकाये संजय दत्त का अधीरा लुक इतना जबरदस्त दिख रहा है कि फैंस के रोमांच की सीमा ही नहीं है. उन्हें अंदाजा हो गया है कि केजीएफ चैप्टर 2 एक्शन, स्टोरी और एक्टिंग के मामले में केजीएफ चैप्टर 1 से कोसों आगे है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के उनके खतरनाक किरदार अधीरा का लुक जारी हो गया है, जिसे देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रमुख भूमिका वाली फ़िल्म केजीएफ के सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं और उनके किरदार का नाम अधीरा है. आज यानी 29 जुलाई को संजय दत्त के 61वें जन्मदिन पर उनके अधीरा लुक (Adheera First Look Poster) को दुनिया के सामने लाया गया. इससे पहले डायरेक्टर प्रशांत नील ने बीते 27 जुलाई को घोषणा की थी कि केजीएफ चैप्टर 2 फ़िल्म में संजय दत्त के अधीरा लुक से 29 जुलाई को पर्दा उठेगा. फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और ठीक 10 बजे अधीरा लुक जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. केजीएफ 2 इस साल की सबसे प्रतीक्षित फ़िल्म है, जो कि कन्नड़ के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालय में रिलीज होगी. यश इस फ़िल्म में हीरो रॉकी की भूमिका में हैं. यश और संजय दत्त के साथ ही श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी केजीएफ चैप्टर 2 में अहम रोल में हैं.

संजय दत्त के अधीरा लुक के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही थी और माना जा रहा था कि केजीएफ चैप्टर 2 में उनका अधीरा लुक अब तक के भारतीय सिनेमा इतिहाल में सबसे खतरनाक विलेन के रूप में दिखने वाला है. कयासों का बाजार गर्म था और लोगों की उम्मीदों के अनुसार ही संजय दत्त का अधीरा लुक इतना खतरनाक रखा गया है कि इसे देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं. संजय दत्त का अधीरा लुक नेटफ्लिक्स की पॉप्युलर वेब सीरीज Vikings के लीड किरदार Ragnar Lothbrok के लुक से मेल खाता है. खुद प्रशांत नील ने अधीरा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि अधीरा का लुक वाइकिंग्स के लीड कैरेक्टर से इंस्पायर है. चेहरे पर लंबे टैटू और तलवार पर सर टिकाये संजय दत्त का अधीरा लुक इतना जबरदस्त दिख रहा है कि फैंस के रोमांच की सीमा ही नहीं है. उन्हें अंदाजा हो गया है कि केजीएफ चैप्टर 2 एक्शन, स्टोरी और एक्टिंग के मामले में केजीएफ चैप्टर 1 से कोसों आगे है.

संजय दत्त का अधीरा लुक नेटफ्लिक्स की पॉप्युलर वेब सीरीज Vikings के लीड किरदार Ragnar Lothbrok के लुक से मेल खाता है.

‘ADHEERA’ - Inspired by the brutal ways of the vikings⚔????Happy Birthday @duttsanjay baba, thank you for being a part of #KGFCHAPTER2. Looking forward to our craziest schedule soon. #AdheeraFirstLook@VKiragandur @TheNameIsYash @SrinidhiShetty7 @bhuvangowda84 @BasrurRavi pic.twitter.com/99eZIivhii

— Prashanth Neel (@prashanth_neel) July 29, 2020

संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 को एक नई ऊंचाई देंगे

61 वर्षीय संजय दत्त के लिए केजीएफ चैप्टर 2 का अधीरा किरदार सबसे चैलेजिंग और टफ माना जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म में वह लार्जर देन लाइफ किरदार रॉकी से लड़ने के साथ ही तरह-तरह के ऐक्शन करते दिखेंगे, जिसमें तलवारबाजी सबसे प्रमुख है. केजीएफ चैप्टर 1 में जिस तरह से रॉकी का फियरलेस किरदार गढ़ा गया और उसने जिस अंदाज में गरुड़ा की हत्या की थी, उसके बाद तो लोगों की उम्मीदें केजीएफ 2 में ऐसे विलेन देखने की हो गई, जो रॉकी से टक्कर ले सके. इसी कोशिश के साथ प्रशांत नील ने संजय दत्त को अधीरा किरदार के लिए चुना और माना जा रहा है कि संजय दत्त ही फैंस की उम्मीदों पर खड़ें उतर सकते हैं. बॉलीवुड के असली खलनायक माने जा रहे संजय दत्त के फिल्मी करियर को उनका अधीरा किरदार अमर कर देगा, जब केजीएफ चैप्टर 2 देखने के बाद लोगों की जुबां पर रॉकी की जगह अधीरा नाम गूंजेगा. ऐसा बिरले देखने को मिलता है कि किसी फिल्म में विलेन के किरदार को लेकर इतनी उत्सुकता देखी गई हो. केजीएफ चैप्टर 2 यश यानी रॉकी से ज्यादा संजय दत्त यानी अधीरा के किरदार की वजह से चर्चा में है.

रील और रियल लाइफ के खलनायक

संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हीरो और विलेन के किरदार निभाए हैं, जिनमें खलनायक, वास्तव और अग्निपथ समेत अन्य कई फिल्मों में निभाए उनके किरदार लोगों की जेहन में बसे हुए हैं. साल 2000 के बाद संजय दत्त के करियर ने अलग ही मोड़ ले दिया, जब वह सीरियस और विलेन के किरदार में ज्यादा दिखने लगे. साल 2011 में आई फिल्म अग्निपथ के उनके किरदार ने तो विलेन के लुक और उसके अंदाज की परिभाषा ही बदल ही. पिछले साल आई फिल्म पानीपत में संजय दत्त ने अहमद अब्दाली का किरदार निभाकर एक बार फिर से साबित कर दिया था कि वह कॉमेडी और सीरियर किरदारों के साथ ही विलेन की भी भूमिका इतनी अच्छी तरीके से निभा सकते हैं कि दुनिया कहने को मजबूर हो जाए कि ऐसा तो सिर्फ संजय दत्त ही कर सकता है. अमरीश पुरी, अमजद खान, डैनी, जीवन जैसे फिल्मी विलेन में संजय दत्त का नाम भी जुड़ने लगा और लोग उम्मीद करने लगे कि संजय दत्त निगेटिव किरदार में ज्यादा दिखे. हालांकि, संजय दत्त ने हर तरह के किरदार में अपनी एक्टिंग काबिलियत को दुनिया को सामने पेश किया और आने वाले दिनों में इसके कई और उदाहरण दिखेंगे.

खलनायक और पानीपत में निभाए किरदार को दुनिया याद करती है.

WHEN ROCKY IS NSTOPPABLE ????Rebuilding An Empire!!!Here We Go #KGFChapter2FirstLook ????@hombalefilms @TheNameIsYash @prashanth_neel @duttsanjay @VKiragandur @SrinidhiShetty7 @bhuvangowda84 @BasrurRavi @Karthik1423 @AAFilmsIndia @excelmovies @FarOutAkhtar @ritesh_sid @VaaraahiCC pic.twitter.com/o2rS10NqWw

— Prashanth Neel (@prashanth_neel) December 21, 2019

शमशेरा और पृथ्वीराज में दिखेगा अलग अंदाज

फिल्मों के साथ ही रियल लाइफ के भी खलनायक माने जाने वाले संजय दत्त ने 10 साल के फिल्मी करियर में इतने विविध किरदार निभाए हैं कि शायद ही किसी और एक्टर के इतने अलग-अलग फिल्मी रोल पर्दे पर दिखे हैं. कभी ड्रग्स और एके 47 की वजह से करियर बर्बाद कर चुके संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री में बाबा के नाम से जाने जाते हैं, जिसे दुनिया सलाम करती है. अच्छी खासी हाइट, मजबूत कद-काठी और डरावनी आंखों के साथ ही भारी-भरकम आवाज वाले संजय दत्त आने वाले दिनों में भी शमशेरा और पृथ्वीराज जैसी मल्टी करोड़ बजट फिल्मों में भी संजय दत्त विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे, जिसमें उनका लुक देखने लायक होगा. संजय दत्त की फिल्म तोरबाज अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲