• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

KBC में सुनील शेट्टी-जैकी श्रॉफ की यारी देखकर ये 5 जोडि़‍यां याद आ गईं

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 24 सितम्बर, 2021 10:00 PM
  • 24 सितम्बर, 2021 10:00 PM
offline
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के मंच पर जब बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ पहुंचे तो माहौल दोस्तीमय हो गया. दोनों दोस्तों के किस्से सुनकर ऑडिएंस क्या होस्ट अमिताभ बच्चन भी खुद के आंसू नहीं रोक पाए.

'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे'...जब भी दोस्ती का जिक्र आता है, फिल्म शोले का ये गाना मिसाल के रूप में पेश किया जाता रहा है. इस फिल्म में जय-वीरू की दोस्ती के कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं. कुछ ऐसी ही दोस्ती की एक बानगी सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर देखने को मिली. यहां बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की जुगलबंदी देखकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कह उठे, 'आजकल के जमाने में ऐसी दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है .' सुनील और जैकी केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार में नजर आने वाले हैं.

सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती के 45 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन बहुत कम लोगों को इनके रिश्ते के बारे में पता है. यही वजह है कि केबीसी के मंच पर जब दोनों ने अपनी जिंदगी और दोस्ती के बारे में खुलासे किए तो सबकी आंखें नम हो गईं. एक किस्सा सुनकर तो सुनील, जैकी और अमिताभ तीनों रोने लगे. दरअसल, सुनील शेट्टी ने अपने दोस्त जैकी श्रॉफ की मां से जुड़ी एक इमोशनल बात बताई. उन्होंने कहा, 'बहुत खूबसूरत बात दादा ने कही थी कि जब एक रूम की खोली में था और मां खांसती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है. जब बड़े घर में गए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि मां कब गुजर गई.'

आइए जानते हैं, बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है...

केबीसी के मंच पर दो जिगरी दोस्तों सुनील और जैकी के किस्से सुनकर बिग बी भी इमोशनल हो गए.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र

वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती बहुत पुरानी है. स्क्रीन पर ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. उनकी...

'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे'...जब भी दोस्ती का जिक्र आता है, फिल्म शोले का ये गाना मिसाल के रूप में पेश किया जाता रहा है. इस फिल्म में जय-वीरू की दोस्ती के कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं. कुछ ऐसी ही दोस्ती की एक बानगी सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर देखने को मिली. यहां बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की जुगलबंदी देखकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कह उठे, 'आजकल के जमाने में ऐसी दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है .' सुनील और जैकी केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार में नजर आने वाले हैं.

सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दोस्ती के 45 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन बहुत कम लोगों को इनके रिश्ते के बारे में पता है. यही वजह है कि केबीसी के मंच पर जब दोनों ने अपनी जिंदगी और दोस्ती के बारे में खुलासे किए तो सबकी आंखें नम हो गईं. एक किस्सा सुनकर तो सुनील, जैकी और अमिताभ तीनों रोने लगे. दरअसल, सुनील शेट्टी ने अपने दोस्त जैकी श्रॉफ की मां से जुड़ी एक इमोशनल बात बताई. उन्होंने कहा, 'बहुत खूबसूरत बात दादा ने कही थी कि जब एक रूम की खोली में था और मां खांसती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है. जब बड़े घर में गए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि मां कब गुजर गई.'

आइए जानते हैं, बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है...

केबीसी के मंच पर दो जिगरी दोस्तों सुनील और जैकी के किस्से सुनकर बिग बी भी इमोशनल हो गए.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र

वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती बहुत पुरानी है. स्क्रीन पर ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. उनकी इस दोस्ती की झलक फिल्म 'शोले' में भी दिखाई दी थी. आज भी दोस्ती की मिसाल देने के लिए जय और वीरू का ही नाम लिया जाता है. वैसे बहुत कम ही लोगों को पता है कि अमिताभ को जय का रोल दिलाने में धर्मेन्द्र का बहुत बड़ा हाथ है. पहले यह रोल शत्रुघ्न सिन्हा को मिलने वाला था, लेकिन धर्मेन्द्र की वजह से अमिताभ को मिल गया था.

जूही चावला और शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और शाहरुख खान को एक-दूसरे का सच्चा दोस्त माना जाता है. उनकी दोस्ती फिल्मों से तो शुरू हुई, लेकिन आज भी जारी है. दोनों कई बिजनेस में पार्टनर रहे हैं. हालांकि, बाद के दिनों में बिजनेस से जब रिश्ते प्रभावित होने लगे, तो दोनों ने व्यावसायिक रिश्ते खत्म करके दोस्ती को चुना. इस पर जूही चावला का कहना है, ''मेरा मानना है कि शाहरुख और मैं इसलिए अच्छे फ्रेंड्स बने रहे, क्योंकि हमने एक-दूसरे का बिजनेस पार्टनर बनना बंद कर दिया. मैंने महसूस किया कि बिजनेस और दोस्ती को मिक्स करना असंभव है. पार्टनरशिप के कारण हमारे रिलेशन में कुछ खराब दौर भी आया, लेकिन मैंने बिजनेस को छोड़ा और दोस्ती को बनाए रखा. जब मैं 1998 में डुप्लीकेट की शूटिंग कर रही थी, तब मेरी मां का निधन हो गया था, तब शाहरुख मेरे पास मेरी ताकत बनकर खड़ा रहा.''

सलमान खान और अजय देवगन

'हम दिल दे चुके सनम' और लंदन 'ड्रिम्स' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके सलमान खान और अजय देवगन काफी अच्छे दोस्त हैं. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए फिल्मों की अलग से स्क्रीनिंग करवाते हैं. वैसे सलमान के पिता सलीम खान और अजय के पिता वीरू देवगन दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं. सलमान ने एक बार कहा भी था कि वह और अजय सेकेंड जेनरेशन फ्रेंड हैं. अजय देवगन ने सलमान की फिल्म 'रेडी' में कैमियो किया था. इसके बाद सलमान ने भी अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में एक आइटम नंबर किया था. इस काम के लिए दोनों ने ही कोई फीस नहीं ली थी. इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती, जो आजकल कम दिखती है.

सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती पर अजय देवगन ने एक बार कहा था, ''मैं किसी की जिंदगी में दखल नहीं देता, ना ही दूसरे मेरी ज़िंदगी में देते हैं. सलमान खान और मैं लगभग एक ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए थे. हम यहां 25 सालों से हैं. सभी जानते हैं कि हम ज्यादा मिलते नहीं, पार्टी नहीं करते. लेकिन मैं हमेशा अपने दोस्तों के साथ हूं. मेरे दोस्त मेरे साथ. यह बहुत है.''

अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह फिल्म इंडस्ट्री के दो अच्छे दोस्तों में शुमार किए जाते हैं. साल 2014 में रणवीर और अर्जुन ने फिल्म 'गुंडे' में साथ काम किया था. इसके बाद दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती हो गई जो कि अब तक कायम है. अर्जुन और रणवीर जब भी कहीं मिलते हैं, वहां उनका ‘ब्रोमांस’ फूट-फूटकर बाहर आता है. दोनों एक-दूसरे को परिवार की तरह ट्रीट करते हैं. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था, ''रणवीर आज भी मेरे काम के बीच आ धमकता है. मेरे मूवी सॉन्ग्स देखने के बाद लम्बे वाइस मैसेज भेजता है. मैं दीपिका को कहता हूं कि मैं उसकी सौतन हूं. इस पर वो खिलखिलाकर हंस पड़ती है.''

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी

अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी और अभिनेता रणबीर कपूर बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने फिल्म 'वेक अप सिड' में साथ काम किया और उसके बाद दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें अक्सर साथ में घूमते और साथ में छुट्टियां मनाते देखा जाता है. इनकी दोस्ती कितनी गहरी है, इसका अनुमान रणबीर के पिता ऋषि कपूर के एक ट्वीट से लगाया जा सकता है. उन्होंने साल 2018 में एक तस्वीर, जिसमें रणबीर और अयान टोपी और तिलक लगाए हुए बैठे हैं, शेयर करते हुए लिखा है, 'बेस्ट फ्रेंड्स! अगर अब आप दोनों की शादी कर दी जाए तो? सही समय आ गया है.' रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी अब उनके गिरोह में शामिल हो गई हैं. यह तिकड़ी अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम पास करते देखी जाती है.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲