• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

करण जौहर की गलती पर शाहरुख की सफाई दोस्ती नहीं तो और क्या है?

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 22 मार्च, 2019 10:17 PM
  • 22 मार्च, 2019 10:17 PM
offline
करण जौहर से एक गलती हो गई. उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ की गई एक ट्वीट को लाइक कर दिया और इसकी सज़ा उन्हें ट्विटर ने दे दी.

करण जौहर अगर कुछ दिन तक किसी खबर का हिस्सा न बनें तो शायद ये नई बात होगी. कभी कॉफी विद करण को लेकर तो कभी बॉलीवुड के नेपोटिज्म की डिबेट को लेकर करण जौहर के लिए कोई विवाद बड़ी बात नहीं है, लेकिन बड़ी बात तब बन जाती है जब करण जौहर और किंग खान को लेकर कोई विवाद सामने आता है. केसरी का प्रमोशन कर रहे करण जौहर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ. Kesari Boxoffice Collection पहले ही दिन 21.06 करोड़ रहा और इसकी बधाई देने के लिए करण जौहर ने एक ट्वीट की. इस ट्वीट को लेकर अक्षय कुमार के फैन्स ने खुशियां तो मनाई, लेकिन साथ ही अन्य अभिनेताओं को बुरा भला भी कहा. इसमें से एक ट्वीट में शाहरुख खान को अपशब्द भी कहे गए.

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है, ये तो सोशल मीडिया पर आए दिन होता रहता है तो मैं आपको बता दूं कि बड़ी बात तब हो गई जब करण जौहर ने एक ऐसी ही गालियों से भरी ट्वीट को लाइक कर दिया. इस ट्वीट में अक्षय कुमार और शाहरुख खान की तुलना की गई थी और शाहरुख खान को लेकर अभद्र शब्द भी कहे गए थे.

करण जौहर ने इस ट्वीट को लाइक कर आफत मोल ले ली.

करण जौहर ने जैसे ही ट्वीट को लाइक किया वैसे ही शाहरुख के फैन्स ने हंगामा खड़ा कर दिया. ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड होने लगा. करण जौहर ने भले ही ये गलती से कर दिया हो, लेकिन शाहरुख के फैन्स कहां छोड़ेंगे किसी को. ऐसा हो सकता है कि ट्विटर फीड स्क्रॉल करते-करते ये ट्वीट लाइक हो गई हो, लेकिन करण जौहर को जिस तरह से ट्रोल किया गया उससे तो ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें शाहरुख के खिलाफ किसी संगीन जुर्म का अपराधी बना दिया गया हो.

करण को लेकर जिस तरह की ट्वीट हो रही है उन्हें देखकर कोई भी परेशान हो जाए.

करण जौहर अगर कुछ दिन तक किसी खबर का हिस्सा न बनें तो शायद ये नई बात होगी. कभी कॉफी विद करण को लेकर तो कभी बॉलीवुड के नेपोटिज्म की डिबेट को लेकर करण जौहर के लिए कोई विवाद बड़ी बात नहीं है, लेकिन बड़ी बात तब बन जाती है जब करण जौहर और किंग खान को लेकर कोई विवाद सामने आता है. केसरी का प्रमोशन कर रहे करण जौहर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ. Kesari Boxoffice Collection पहले ही दिन 21.06 करोड़ रहा और इसकी बधाई देने के लिए करण जौहर ने एक ट्वीट की. इस ट्वीट को लेकर अक्षय कुमार के फैन्स ने खुशियां तो मनाई, लेकिन साथ ही अन्य अभिनेताओं को बुरा भला भी कहा. इसमें से एक ट्वीट में शाहरुख खान को अपशब्द भी कहे गए.

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है, ये तो सोशल मीडिया पर आए दिन होता रहता है तो मैं आपको बता दूं कि बड़ी बात तब हो गई जब करण जौहर ने एक ऐसी ही गालियों से भरी ट्वीट को लाइक कर दिया. इस ट्वीट में अक्षय कुमार और शाहरुख खान की तुलना की गई थी और शाहरुख खान को लेकर अभद्र शब्द भी कहे गए थे.

करण जौहर ने इस ट्वीट को लाइक कर आफत मोल ले ली.

करण जौहर ने जैसे ही ट्वीट को लाइक किया वैसे ही शाहरुख के फैन्स ने हंगामा खड़ा कर दिया. ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड होने लगा. करण जौहर ने भले ही ये गलती से कर दिया हो, लेकिन शाहरुख के फैन्स कहां छोड़ेंगे किसी को. ऐसा हो सकता है कि ट्विटर फीड स्क्रॉल करते-करते ये ट्वीट लाइक हो गई हो, लेकिन करण जौहर को जिस तरह से ट्रोल किया गया उससे तो ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें शाहरुख के खिलाफ किसी संगीन जुर्म का अपराधी बना दिया गया हो.

करण को लेकर जिस तरह की ट्वीट हो रही है उन्हें देखकर कोई भी परेशान हो जाए.

शाहरुख और करण जौहर की दोस्ती बहुत ही प्रसिद्ध है. करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी में भी लिखा है कि एक बार शाहरुख खान ने उनके लिए अबू सलेम से टक्कर ले ली थी और शाहरुख उनके लिए गोली भी खा सकते हैं.

इसी बात ने तूल पकड़ा और शाहरुख खान के फैन्स ने उन्हें सांप कहना शुरू कर दिया.

कुछ-कुछ होता है फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने कहा था कि वो करण जौहर को गोली मार देंगे और शाहरुख खान ने करण से कहा था कि, 'मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूं. देखता हूं कौन गोली मारेगा.'

शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अगर आप मुझे कुछ बुरा बोलेंगे तो मेरे फैन्स आपको ट्रोल करेंगे. यही हुआ करण जौहर के साथ भी.

ऐसे में शाहरुख के फैन्स ने करण को न जाने कौन कौन से जानवर से जोड़कर देखा.

करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी में ये भी लिखा था कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के कारण उनका स्टेटस बदला और वो बांद्रा में घर ले पाए. इस एक घटना को भी फैन्स ने अपनी ट्वीट्स का हिस्सा बनाया और करण जौहर की काफी बेइज्जती की.

करण जौहर के खिलाफ ट्रेंड कुछ ऐसा बन गया कि उन्हें खुद अपनी गलती को टेक्निकल एरर का नाम देना पड़ा.

ट्वीट में करण ने लिखा कि उनके द्वारा एक गड़बड़ी हो गई है. उनकी प्रोफाइल से कई फोटोज अपने आप अपलोड हो रही हैं और कुछ भी पोस्ट हो रहा है. कोई भी ट्वीट लाइक हो रही है जिसे उन्होंने पढ़ा भी नहीं.

इतना ही नहीं. इस ट्विटर गड़बड़ी के चलते करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म कलंक का नया गाना 'First Class' भी प्रमोट कर लिया.

खैर, किंग खान के फैन्स तब भी नहीं माने और #ShameonKaranJohar ट्रेंड करता रहा. आलम ये हो गया कि खुद शाहरुख खान को करण जौहर के लिए सफाई देने की नौबत आ गई और शाहरुख खान ने अपनी तरफ से सफाई दी कि करण जौहर तकनीकी मामले में भले ही थोड़े पीछे हों, लेकिन वो बाकी मामलों में बेहतर हैं.

करण जौहर और शाहरुख खान के इस मामले से ये तो साफ हो गया कि चाहें कुछ भी हो जाए करण जौहर का ट्रोल होना बदस्तूर जारी रहेगा. शाहरुख की ट्वीट के बाद लोग उन्हें तो बड़े दिल वाला कह रहे हैं, लेकिन करण को तो इस ट्वीट के कमेंट्स में भी ट्रोल किया जा रहा है.

करण जौहर की सफाई भी बड़ी बचकानी सी ही है क्योंकि उसमें तकनीकी खामी बताई गई है. अब ट्विटर में किसी और प्रोफाइल में तो ऐसा नहीं हो रहा. शायद करण के आईडी में खास बग आया हो. पर अगर गलती भी है तो भी ये इतनी बड़ी बात है क्या कि करण को इतनी बुरी तरह से ट्रोल किया जाए? किंग खान और करण जौहर की दोस्ती चर्चित थी और वो चर्चित ही रहेगी.

ये भी पढ़ें-

नई कोमोलिका के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है पुरानी दो 'कोमोलिका'

मोदी बायोपिक में सरदार बने विवेक ओबेरॉय क्या इमर्जेंसी की याद दिला रहे हैं?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲