• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बधाई हो, 'बजट' के दिन कपिल के घर बेटा हुआ है! लेकिन ये लोग नसीहत क्या दे रहे हैं?

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 01 फरवरी, 2021 06:30 PM
  • 01 फरवरी, 2021 06:30 PM
offline
इससे पहले कि वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़तीं. लोग बजट का विश्लेषण करते. कपिल शर्मा ने गुड न्यूज दे दी. सोशल मीडिया पर दिए एक मैसेज में उन्होंने बताया कि वह दूसरी बार पिता बन गए हैं. लोग बधाई देने लगे, लेकिन इसी बीच कुछ लोग उनके नसीहत भी देते नजर आए.

बधाई हो बधाई... आप सोच रहे होंगे कि बजट के दिन बधाई, ऐसा क्या हो गया? निर्मला ताई ने तो न ऐसा कुछ किया, न ही दिया, फिर ये भाई बधाई क्यों दे रहे हैं? जनाब आपको बता दें कि ये बधाई बजट की नहीं बेटा पैदा होने की खुशी में दी जा रही है. अपने कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर बेटा पैदा है. उनके घर किलकारी गूंजी है. अम्मा खुश हैं. गिन्नी भी खुशी के मारे में फूली नहीं समां रही हैं. चारों तरफ से शुभकामनाओं और बधाईयों की बरसात हो रही है. लेकिन मुआ कुछ लोग अभी भी खुश नहीं हैं. बजट तो छोड़िए इनको कपिल की खुशी तक देखी नहीं जा रही. इस मौके पर भी नसीहत दिए जा रहे हैं. वो भी सरकार का हवाला देकर.

बजट (nion Budget 2021) की गहमागहमी के बीच आज सुबह होते ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुशखबरी दे दी. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि दोबारा 'पापा' बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज सुबह (1 फरवरी) को बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया. भगवान की कृपया से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आशीर्वाद और प्रार्थना. आई लव यू ऑल. गिन्नी और कपिल.' कपिल ने जैसे ही ये ट्वीट किया, ट्विटर पर शुभकामनाओं की बरसात होने लगी. बॉलीवुड, टीवी से लेकर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी तक, हर कोई उनको बधाई देने लगा.

कपिल शर्मा के घर गूंजी किलकारी, तो कुछ लोग नाखुश नजर आए.

इसी बीच कुछ लोग कपिल शर्मा को नसीहत भी देते नजर आए. उनकी दलील है कि कपिल शर्मा ने एक साल के गैप पर ही दूसरा बच्चा पैदा कर दिया, जो कि सरकारी सुझावों के खिलाफ है. उनका कहना है कि तीन साल के गैप पर ही दूसरा बच्चा होना चाहिए था, लेकिन कपिल ने सरकार के इस सुझाव को दरकिनार कर दिया. इस मामले में तो कई लोग कॉमेडियन कपिल के...

बधाई हो बधाई... आप सोच रहे होंगे कि बजट के दिन बधाई, ऐसा क्या हो गया? निर्मला ताई ने तो न ऐसा कुछ किया, न ही दिया, फिर ये भाई बधाई क्यों दे रहे हैं? जनाब आपको बता दें कि ये बधाई बजट की नहीं बेटा पैदा होने की खुशी में दी जा रही है. अपने कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर बेटा पैदा है. उनके घर किलकारी गूंजी है. अम्मा खुश हैं. गिन्नी भी खुशी के मारे में फूली नहीं समां रही हैं. चारों तरफ से शुभकामनाओं और बधाईयों की बरसात हो रही है. लेकिन मुआ कुछ लोग अभी भी खुश नहीं हैं. बजट तो छोड़िए इनको कपिल की खुशी तक देखी नहीं जा रही. इस मौके पर भी नसीहत दिए जा रहे हैं. वो भी सरकार का हवाला देकर.

बजट (nion Budget 2021) की गहमागहमी के बीच आज सुबह होते ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुशखबरी दे दी. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि दोबारा 'पापा' बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज सुबह (1 फरवरी) को बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया. भगवान की कृपया से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आशीर्वाद और प्रार्थना. आई लव यू ऑल. गिन्नी और कपिल.' कपिल ने जैसे ही ये ट्वीट किया, ट्विटर पर शुभकामनाओं की बरसात होने लगी. बॉलीवुड, टीवी से लेकर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी तक, हर कोई उनको बधाई देने लगा.

कपिल शर्मा के घर गूंजी किलकारी, तो कुछ लोग नाखुश नजर आए.

इसी बीच कुछ लोग कपिल शर्मा को नसीहत भी देते नजर आए. उनकी दलील है कि कपिल शर्मा ने एक साल के गैप पर ही दूसरा बच्चा पैदा कर दिया, जो कि सरकारी सुझावों के खिलाफ है. उनका कहना है कि तीन साल के गैप पर ही दूसरा बच्चा होना चाहिए था, लेकिन कपिल ने सरकार के इस सुझाव को दरकिनार कर दिया. इस मामले में तो कई लोग कॉमेडियन कपिल के तबियत से मजे लेते नजर आए. एक यूजर ने लिखा है, 'कपिल- दो बच्चों के बीच 3 साल का गैप...सरकार का मैसेज था, लेकिन आप भूल गए. खैर, आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.'

इतना ही नहीं एक सज्जन लिखते हैं, 'इतनी जल्दी क्या थी कप्पु...परिवार नियोजन भी कोई चीज़ होती है कि नहीं? पहला बच्चा अभी-अभी, दूसरा बच्चा अभी नहीं, और तीसरा बच्चा कभी नहीं.' एक और यूजर लिखते हैं, 'बधाई पाजी, बस अब जल्दी ही परिवार नियोजन का एक ऐड भी शूट कर देना. 2 बच्चों में 3 साल का अंतर जरूर रखें.' 'भाई कंट्रोल, कंट्रोल...पॉपुलेशन कंट्रोल एक्ट आने वाला है.' इस ट्वीट के साथ ही एक शख्स ने तो पूरे मामले को एक नई हवा दे दी. बच्चों के बीच अंतर रखने वाली नसीहत को जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दे से जोड़ दिया. लोग दूसरों के बारे में कितना सोचते हैं, इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिल सकता.

आइए आपको कुछ ऐसे ही ट्वीट्स पढ़ाते हैं...

तीन साल के अंदर शादी और दो बच्चे

बताते चलें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की दिसंबर, 2018 में हुई थी. इसके बाद जुलाई में ही गिन्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आ गई थी. कपिल द्वारा भी इसकी पुष्टि की गई थी. कपिल शर्मा की बेटी अनारया 10 दिसंबर को एक साल की हुई हैं. इसी बीच गिन्नी के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की सूचना सामने आई. हालांकि, कपिल ने दूसरी प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट ही रखा था. ऐसे में तमाम फैंस काफी हैरान भी हो रहे हैं. वैसे पिछले साल नवंबर में बेबी बंप के साथ गिन्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. इसके बाद से कपिल के दूसरे बच्चे की खबर फैल गई थी, लेकिन कॉमेडियन ने ऑफीशियल नहीं किया था.

पैटरनिटी लीव पर जा रहे हैं कपिल शर्मा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो (The Kapil Sharma Show) बुलंदियों पर है. आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उनके और शो के दीवाने हैं. ऐसे में जब ये खबर आई कि शो ऑफ एयर होने जा रहा है, तो लोग बेचैन हो गए थे. आखिर कपिल शर्मा अपना शो बंद क्यों कर रहे हैं? ये सवाल पूछा जाने लगा था. तमाम कयासों के बीच एक फैंस को रहा नहीं गया, तो उसने कपिल शर्मा से ट्विटर पर पूछ ही लिया कि वो द कपिल शर्मा शो क्यों बंद कर रहे हैं? इस पर कपिल शर्मा ने कहा, 'क्योंकि घर पर दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए मेरी पत्नी को मेरी जरूरत है.' यानी अब इसी के साथ कपिल शर्मा अब पैटरनिटी लीव पर जा रहे हैं.

दो बच्चों के बीच अंतर रखना क्यों जरूरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले और दूसरे बच्चे में कम से कम 18 महीने का अंतर होना जरूरी होता है. क्योंकि कम अंतर होने के कारण दूसरे बच्चे की प्री-मैच्योर डिलीवरी होने के साथ बच्चे का वजन भी कम होने का खतरा रहता है. पहले और दूसरे बच्चे में 12 से 18 महीने का अंतर होने से उनके बीच गहरा संबंध होता है. लेकिन दो बच्चों के बीच कम अंतर होने से मां की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. दरअसल, दोनों बच्चों को साथ ब्रेस्ट फीडिंग कराना, रात भर उनके साथ जागे रहना, दो बच्चों की जिम्मेदारी एक साथ उठाना मां की सेहत पर बुरा असर डालती है. सरकारी सुझाव के मुताबिक ये अंतर 3 साल का होना चाहिए.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲