• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Actress Soujanya के सुसाइड नोट में लिखी है दिल छलनी कर देने वाली बातें

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 03 अक्टूबर, 2021 04:07 PM
  • 03 अक्टूबर, 2021 04:07 PM
offline
तनाव के चलते युवाओं द्वारा उठाए जा रहे कदम कितने विकराल हैं यदि उनका विश्लेषण करना हो तो हम 25 साल की कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस सौजन्या (Actress Soujanya) का रुख कर सकते हैं जो बेंगलुरु में अपने आवास पर मृत पाई गईं.

देश का युवा तनाव में है. स्थिति विकराल है. मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक दोनों ही इस मुद्दे पर एकमत हैं कि तनाव में आकर युवाओं को ग़लत फैसले नहीं लेने चाहिए. हालात चाहे जितने भी मुश्किल क्यों न हों किसी भी सूरत में आत्महत्या को जायज नहीं ठहराया जा सकता. ध्यान रहे आज के युवा जल्दबाजी में हैं और ये अपने में अफ़सोस जनक है कि मुश्किल वक़्त से लड़ने की न तो हिम्मत और न ही हौसला आज के युवाओं में है. तनाव के चलते युवाओं द्वारा उठाए जा रहे कदम कितने विकराल हैं यदि उनका विश्लेषण करना हो तो हम 25 साल की कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस सौजन्या का रुख कर सकते हैं जो बेंगलुरु में अपने आवास पर मृत पाई गईं.

मामला तनाव का था तो मरने से पहले सौजन्या ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें ऐसी तमाम बातें हैं जो पत्थर दिल आदमी को भी सोचने पर मजबूर कर देंगी. सुसाइड नोट के अंत में सावी मडप्पा का साइन है जोकि उनका रियल नाम था. बात अगर सौजन्या के इस सुसाइड नोट की हो जो पुलिस को  उसमें सौजन्या ने अपनी मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम का जिक्र किया था और बताया था कि कैसे वो हालात का सामना करने में सक्षम नहीं हैं.

एक्ट्रेस सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में बार बार अपने घर वालों से माफ़ी मांगी है

सौजन्या की आत्महत्या की खबर से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री सदमे में है. मूलतः कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं, सौजन्या अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं. नोट में सौजन्या ने आत्महत्या का कदम उठाने के लिए बार-बार अपने माता-पिता से माफी मांगी है.

तीन पेज वाले इस सुसाइड नोट में तीन तारीखें 27, 28 और 30 सितंबर दिख रही हैं. यानी गुजरे दिनों से ही सौजन्या अपनी जीवन लीला समाप्त करने की प्लानिंग कर रही थीं.

अपने सुसाइड...

देश का युवा तनाव में है. स्थिति विकराल है. मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक दोनों ही इस मुद्दे पर एकमत हैं कि तनाव में आकर युवाओं को ग़लत फैसले नहीं लेने चाहिए. हालात चाहे जितने भी मुश्किल क्यों न हों किसी भी सूरत में आत्महत्या को जायज नहीं ठहराया जा सकता. ध्यान रहे आज के युवा जल्दबाजी में हैं और ये अपने में अफ़सोस जनक है कि मुश्किल वक़्त से लड़ने की न तो हिम्मत और न ही हौसला आज के युवाओं में है. तनाव के चलते युवाओं द्वारा उठाए जा रहे कदम कितने विकराल हैं यदि उनका विश्लेषण करना हो तो हम 25 साल की कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस सौजन्या का रुख कर सकते हैं जो बेंगलुरु में अपने आवास पर मृत पाई गईं.

मामला तनाव का था तो मरने से पहले सौजन्या ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें ऐसी तमाम बातें हैं जो पत्थर दिल आदमी को भी सोचने पर मजबूर कर देंगी. सुसाइड नोट के अंत में सावी मडप्पा का साइन है जोकि उनका रियल नाम था. बात अगर सौजन्या के इस सुसाइड नोट की हो जो पुलिस को  उसमें सौजन्या ने अपनी मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम का जिक्र किया था और बताया था कि कैसे वो हालात का सामना करने में सक्षम नहीं हैं.

एक्ट्रेस सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में बार बार अपने घर वालों से माफ़ी मांगी है

सौजन्या की आत्महत्या की खबर से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री सदमे में है. मूलतः कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं, सौजन्या अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं. नोट में सौजन्या ने आत्महत्या का कदम उठाने के लिए बार-बार अपने माता-पिता से माफी मांगी है.

तीन पेज वाले इस सुसाइड नोट में तीन तारीखें 27, 28 और 30 सितंबर दिख रही हैं. यानी गुजरे दिनों से ही सौजन्या अपनी जीवन लीला समाप्त करने की प्लानिंग कर रही थीं.

अपने सुसाइड नोट में सौजन्या ने लिखा था कि, मैं ही इसके लिए जिम्मेदार हूं. इसलिए कृपया मुझे माफ कर दें. मैंने वादा किया था कि मैं अपने जीवन में कभी भी ऐसी बेवकूफी नहीं करूंगी, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं पूरी तरह से अंदर ही अंदर मार रही थी. हर एक दिन बीतने के साथ मैं लो होती जा रही थी. मैंने खुद को इस तरह पहले कभी नहीं देखा.

सौजन्या के विषय में जो जानकारी हाथ लगी है यदि उसपर यकीन किया जाए तो मिलता है कि सौजन्या ने कई टीवी सीरियल्स और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है और वो इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थीं. मामले में दिलचस्प ये है कि भले ही सौजन्या की तबियत ठीक नहीं थी लेकिन उन्होंने भी किसी की  मदद लेने की कोशिश नहीं की. जो इस बात की तस्दीख कर देता है कि हालिया दिनों में सौजन्या लोगों से दूर थीं.  

सौजन्या ने आत्महत्या करने का फैसला क्यों लिया? वो तनाव में किसलिए थीं? इन सभी सवालों का जवाब कोरोना वायरस के रूप में हमारे सामने हैं. सौजन्या के करीबियों की मानें तो पहले कोरोना वायरस फिर लॉक डाउन इन सभी चीजों ने एकदम से सौजन्या को तोड़ कर रख दिया था.

मामले के मद्देनजर कहा तो यहां तक जा रहा है कि हालिया दिनों में सौजन्या काम न मिल पाने के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं जो उनके तनाव में आने की एक बड़ी वजह रहा है.

बात साउथ की एक्ट्रेस सौजन्या की आत्महत्या की हुई है तो हमारे लिए ये बताना बहुत जरूरी हो जाता है कि हाल फ़िलहाल में ये कोई पहली बार नहीं है जब साउथ इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर अपनी जीवन  लीला समाप्त की हो. अभी बीते दिनों ही फैंस तब सकते में आए थे जब उन्होंने साउथ की एक अन्य एक्ट्रेस जयश्री रमैया की मौत की खबर सुनी थीं. कन्नड़ बिग बॉस कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने आत्महत्या ही की थी और उनकी मौत की वजह भी तनाव था.

अब जबकि सौजन्या दुनिया छोड़ कर जा चुकी हैं हम बस ये कहकर अपनी बातों को विराम देंगे कि यदि व्यक्ति तनाव में है तो आत्महत्या किसी भी सूरत में इसका विकल्प नहीं है. जिस तरह बैठकर बातचीत करने से बड़े से बड़े मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं ठीक उसी तरह बातचीत से तनाव भी कम किया जा सकता है.

बाकी इस मामले में ये बात काबिल ए गौर है कि सौजन्या के तनाव में रहने के बावजूद लोगों ने उनकी सुध नहीं ली इसलिए यदि अपने आस पास हमें कोई परेशान दिख रहा है या फिर किसी व्यक्ति को देखकर यदि हमें ऐसा लग रहा है कि वो तनाव में है तो हमें खुद आगे बढ़कर मदद के लिए आगे जाना चाहिए. हो सकता है हमारा ये कदम किसी की ज़िन्दगी ही बचा ले. 

ये भी पढ़ें - 

Jai Bhim movie: लीगल ड्रामा में रंग जमाने आ रहे हैं Suriya, कहानी का क्लू जान लीजिए!

Bigg Boss 15: जानिए, सलमान खान के इस शो में नया क्या होने वाला है

विकी कौशल की Sardar dham से पहले शहीदों पर बनी ये फ़िल्में नहीं देखी तो क्या देखा? 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲