• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सीता की भूमिका को लेकर करीना कपूर खान से शुरू हुआ बवाल आखिर कंगना रनौत पर रुका!

    • आईचौक
    • Updated: 14 सितम्बर, 2021 07:56 PM
  • 14 सितम्बर, 2021 07:56 PM
offline
यह कम मजेदार नहीं कि सीता की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर करीना और दीपिका की आलोचना करने वाले लोग इसी भूमिका के लिए कंगना को फिट बता रहे थे. कुछ ने यामी गौतम का नाम भी सुझाया था.

पिछले दिनों रामायण की कहानी पर बॉलीवुड के एक अपकमिंग प्रोजेक्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वजह दो थी- एक तो रामायण की कहानी में यह पहली ऐसी फिल्म बताई जा रही है जिसके केंद्र में सीता हैं और दूसरा- अभिनेत्री के रूप में करीना कपूर खान की चर्चाएं और उनकी ओर से मांगी गई 12 करोड़ की भारी भरकम फीस. वैसे करीना के साथ दीपिका का भी नाम भी उड़ा था. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का बड़ा समूह सीता के किरदार के लिए दोनों अभिनेत्रियों की कथित कास्टिंग के लिए सिर आसमान पर उठाते दिखा. खैर. अब आधिकारिक रूप से साफ़ हो गया है कि सीता के किरदार में कौन होगा.

सीता को केंद्र में रखकर रामायण की कहानी बजरंगी भाईजान-बाहुबली फेम केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. प्रोजेक्ट का टाइटल "द इनकार्नेशन सीता" है. इसे अलौकिक देसाई निर्देशित कर रहे हैं. सीता की भूमिका कोई और नहीं थलाइवी में जयललिता की भूमिका से सुर्खियां बटोर रही कंगना रनौत निभा रही हैं. कंगना ने खुद इसे कन्फर्म किया है. यह कम मजेदार नहीं कि सीता की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर करीना और दीपिका की आलोचना करने वाले लोग इसी भूमिका के लिए कंगना को फिट बता रहे थे. कुछ ने यामी गौतम का नाम भी सुझाया था. मगर यह पहले नहीं आया था कि सीता के लिए निर्माता कंगना से भी बातचीत कर रहे हैं. बहुत दावे से नहीं कहा जा सकता और इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता कि करीना-दीपिका के विरोध के बाद सीता के किरदार के लिए कंगना ही बेहतर विकल्प हैं.

मणिकर्णिका में कंगना रनौत.

सीता की कहानी पर विजयेंद्र के साथ अलौकिक ने भी हाथ चलाया है. कहानी कम्प्लीट है. फिलहाल कास्टिंग पर काम चल रहा है. कंगना के अलावा भी अन्य किरदारों के लिए एक्टर्स का चयन किया जाना है. वैसे मौजूदा दौर में रामायण की कई कहानियों पर पौराणिक फ़िल्में...

पिछले दिनों रामायण की कहानी पर बॉलीवुड के एक अपकमिंग प्रोजेक्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वजह दो थी- एक तो रामायण की कहानी में यह पहली ऐसी फिल्म बताई जा रही है जिसके केंद्र में सीता हैं और दूसरा- अभिनेत्री के रूप में करीना कपूर खान की चर्चाएं और उनकी ओर से मांगी गई 12 करोड़ की भारी भरकम फीस. वैसे करीना के साथ दीपिका का भी नाम भी उड़ा था. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का बड़ा समूह सीता के किरदार के लिए दोनों अभिनेत्रियों की कथित कास्टिंग के लिए सिर आसमान पर उठाते दिखा. खैर. अब आधिकारिक रूप से साफ़ हो गया है कि सीता के किरदार में कौन होगा.

सीता को केंद्र में रखकर रामायण की कहानी बजरंगी भाईजान-बाहुबली फेम केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. प्रोजेक्ट का टाइटल "द इनकार्नेशन सीता" है. इसे अलौकिक देसाई निर्देशित कर रहे हैं. सीता की भूमिका कोई और नहीं थलाइवी में जयललिता की भूमिका से सुर्खियां बटोर रही कंगना रनौत निभा रही हैं. कंगना ने खुद इसे कन्फर्म किया है. यह कम मजेदार नहीं कि सीता की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर करीना और दीपिका की आलोचना करने वाले लोग इसी भूमिका के लिए कंगना को फिट बता रहे थे. कुछ ने यामी गौतम का नाम भी सुझाया था. मगर यह पहले नहीं आया था कि सीता के लिए निर्माता कंगना से भी बातचीत कर रहे हैं. बहुत दावे से नहीं कहा जा सकता और इस बात को भी खारिज नहीं किया जा सकता कि करीना-दीपिका के विरोध के बाद सीता के किरदार के लिए कंगना ही बेहतर विकल्प हैं.

मणिकर्णिका में कंगना रनौत.

सीता की कहानी पर विजयेंद्र के साथ अलौकिक ने भी हाथ चलाया है. कहानी कम्प्लीट है. फिलहाल कास्टिंग पर काम चल रहा है. कंगना के अलावा भी अन्य किरदारों के लिए एक्टर्स का चयन किया जाना है. वैसे मौजूदा दौर में रामायण की कई कहानियों पर पौराणिक फ़िल्में बन रही हैं. सभी फ़िल्में बड़े-बड़े सितारों और बैनर्स के साथ आ रही हैं. आदिपुरुष और रामायण 3 डी ऐसे ही बड़े प्रोजेक्ट हैं. आदिपुरुष को ओम राउत बना रहे हैं. इसमें प्रभाष, भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि सैफ अली खान रावण के किरदार में. रामायण 3 डी में भगवान राम की भूमिका महेश बाबू करने जा रहे हैं. चर्चा है कि इसमें रितिक रोशन रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे.

भगवान राम और रामायण को लेकर बॉलीवुड में सिर्फ पौराणिक ही नहीं फिक्शनल कहानियां भी बन रही हैं. अक्षय कुमार की राम सेतु इसमें अहम है. "द इनकार्नेशन सीता" में सीता की भूमिका निभाने वाली कंगना ने भी अयोध्या पर एक फिल्म पहले ही अनाउंस की है. फिल्म का टाइटल "अपराजित अयोध्या" है. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में दर्शकों को रामायण और उससे जुड़ी कई फ़िल्में देखने को मिलेंगी. कंगना को सीता के रूप में देखना दिलचस्प होगा. कंगना की थलाइवी रिलीज हो चुकी है. वे तेजस और धाकड़ में भी जल्द नजर आने वाली हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲