• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

मुनव्वर के बाद बबिता ने प्रोमो में बता दिया, कंगना का Lock-Upp बुरी तरह से स्क्रिप्टेड है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 02 मार्च, 2022 05:30 PM
  • 02 मार्च, 2022 05:30 PM
offline
पहले मुनव्वर फारूकी अब बबिता फोगाट. जिस तरह से प्रोमो वीडियो में कंगना की बेइज्जती कंटेस्टेंट्स द्वारा की गई है साफ है कि Lock-Upp बुरी तरह से स्क्रिप्टेड है. साथ ही कंगना के अलावा कंटेस्टेंट्स भी वो मोहरे हों जिनके जरिये शो को हिट कराकर टीआरपी बटोरना है.

ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टर कंगना रनौत ट्रेंड में हैं. कारण है ऑल्ट बालाजी के अपकमिंग शो Lock pp के कारण उनका OTT के दरवाजे पर दस्तक देना. शो को लेकर खूब बज है. कंगन के फैंस तो इस अपकमिंग शो को लेकर कुछ इस हद तक दीवाने हुए हैं कि पहले ही उन्होंने इसे सुपर डुपर हिट बता दिया है और ये तक कह दिया है कि शो TRP और सफलता दोनों के नए मानक स्थापित करेगा. लेकिन क्या ऐसा होगा? सवाल का बहुत निष्पक्ष और सधा हुआ जवाब है नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि विवादों के जरिये क्षणिक सफलता भले ही मिल जाए लेकिन वो लंबे समय तक टिकी रहे ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं. क्योंकि बात कंगना के एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर रिलीज शो की है तो यही फंडा यहां भी लागू है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइये इसपर विस्तृत चर्चा की जाए. शो के प्रोमोशन नाम पर बीते दिनों ही कंगना का वो वीडियो आया था जिसमें उन्होंने एक सेशन के दौरान अपने विवादित कंटेंट के कारण सलाखों के पीछे जा चुके कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को रोस्ट किया था. मुनव्वर ने भी कंगना का साथ दिया और प्रोमो वीडियो में भी दोनों की नोक झोंक दिखी.

ऑडिएंस अभी इस वीडियो पर चर्चा कर ही रहे थे कि कंगना के शो लॉक अप से जुड़ा एक दूसरा वीडियो आ गया है. इस वीडियो में भी कंगना का अंदाज पहले जैसा ही है बस इसमें मुनव्वर फारूकी की जगह पहलवान बबिता फोगाट हैं.

लॉक अप के नए प्रोमो में कंगना ने बबिता फोगाट को रोस्ट करने की कोशिश तो की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया

इस दूसरे प्रोमो वीडियो में जिस तरह कंगना की बेइज्जती मुनव्वर के बाद शो की दूसरी कंटेस्टेंट बबिता फोगाट द्वारा की गई है साफ है कि lock - upp बुरी तरह से स्क्रिप्टेड है. यानी कंगना और कंटेस्टेंट्स दोनों ही वो मोहरे हैं जिन्हें रखा ही इस लिए गया है कि विवाद हो और शो चल...

ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टर कंगना रनौत ट्रेंड में हैं. कारण है ऑल्ट बालाजी के अपकमिंग शो Lock pp के कारण उनका OTT के दरवाजे पर दस्तक देना. शो को लेकर खूब बज है. कंगन के फैंस तो इस अपकमिंग शो को लेकर कुछ इस हद तक दीवाने हुए हैं कि पहले ही उन्होंने इसे सुपर डुपर हिट बता दिया है और ये तक कह दिया है कि शो TRP और सफलता दोनों के नए मानक स्थापित करेगा. लेकिन क्या ऐसा होगा? सवाल का बहुत निष्पक्ष और सधा हुआ जवाब है नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि विवादों के जरिये क्षणिक सफलता भले ही मिल जाए लेकिन वो लंबे समय तक टिकी रहे ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं. क्योंकि बात कंगना के एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर रिलीज शो की है तो यही फंडा यहां भी लागू है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइये इसपर विस्तृत चर्चा की जाए. शो के प्रोमोशन नाम पर बीते दिनों ही कंगना का वो वीडियो आया था जिसमें उन्होंने एक सेशन के दौरान अपने विवादित कंटेंट के कारण सलाखों के पीछे जा चुके कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को रोस्ट किया था. मुनव्वर ने भी कंगना का साथ दिया और प्रोमो वीडियो में भी दोनों की नोक झोंक दिखी.

ऑडिएंस अभी इस वीडियो पर चर्चा कर ही रहे थे कि कंगना के शो लॉक अप से जुड़ा एक दूसरा वीडियो आ गया है. इस वीडियो में भी कंगना का अंदाज पहले जैसा ही है बस इसमें मुनव्वर फारूकी की जगह पहलवान बबिता फोगाट हैं.

लॉक अप के नए प्रोमो में कंगना ने बबिता फोगाट को रोस्ट करने की कोशिश तो की लेकिन दांव उल्टा पड़ गया

इस दूसरे प्रोमो वीडियो में जिस तरह कंगना की बेइज्जती मुनव्वर के बाद शो की दूसरी कंटेस्टेंट बबिता फोगाट द्वारा की गई है साफ है कि lock - upp बुरी तरह से स्क्रिप्टेड है. यानी कंगना और कंटेस्टेंट्स दोनों ही वो मोहरे हैं जिन्हें रखा ही इस लिए गया है कि विवाद हो और शो चल निकले.

बात लॉक - अप के प्रोमो वीडियो की हुई है तो बताते चलें कि कंगना रनौत और बबिता के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. शो का नया प्रोमो जो इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह फैला है उसमें कंगना शो की कंटेस्टेंट बबिता फोगाट से कहती हैं कि- कुश्ती के अखाड़े में दिमाग का सदउपयोग कर के उन्होंने बहुत सारे मेडल्स जीते मगर राजनीति के अखाड़े में उन्होंने दिमाग का सही उपयोग नहीं किया.

कंगना का ये सवाल बबिता की भावना को आहत कर गया और वो आग बबूला हो गईं. उन्होंने अपने ठेठ अंदाज में होस्ट कंगना को यही समझाया कि उनका बबिता से भिड़ना खुद कंगना की सेहत के लिए हनिकारक है. आरोप पर अपनी सफाई पेश करते हुए बबिता ने कहा कि- जो आरोप आपने मुझपर लगाए हैं वो सरासर गलत और बेबुनियाद हैं. थोड़ा सा दूर रहिए मुझसे. नहीं तो धोबी पछाड़ लगाते हुए देर नहीं लगाउंगी.

बबिता का इस बात को कहना भर था, जैसा कि प्रोमो में दिख रहा है कंगना हक्का बक्का हो गईं.चाहे वो कंगना के सवाल हों या मुनव्वर और बबिता का कंगना पर पलटवार साफ दिख रहा है कि इन्हें डाला ही विवादों के लिए गया है. यानी शो में जो होगा वो रैंडम न होकर पूर्व नियोजित होगा. स्क्रिप्टेड होगा और शो को हिट कराने के लिए विवादों की वजह बनेगा.

बहरहाल चाहे वो शो के प्रोमोशन के मद्देनजर मुनव्वर फारूकी का प्रोमो वीडियो हो या फिर बबिता का नया वीडियो. इतना तो तय है कि इसमें नया कुछ नहीं है. वही घिसी पिटी लड़ाई और बेवजह की कंट्रोवर्सी है और दिलचस्प ये कि सब का सब स्क्रिप्टेड है. बाकी जनता समझदार है. OTT के इस दौर में उसे कंट्रोवर्सी के नाम पर ज्यादा देर तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. उसे फिजूल के विवादों से निकलने का रास्ता भली प्रकार से पता है.

ये भी पढ़ें -

Lock-pp के प्रोमो में कंगना-मुनव्वर की बहस ही शो की SP कम, TRP का पैंतरा ज्यादा है!

कंगना रनौत बिग बॉस को फीका कर देंगी; Lock pp के कंटेस्टेट्स में कौन-कौन, क्या है शो का फ़ॉर्मेट?

The Fame Game Review: माधुरी दीक्षित के जबरा फैंस के लिए है वेब सीरीज 'द फेम गेम' 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲