• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Jee Le Zaraa: 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के 'फीमेल वर्जन' में हिरोइनों की तिकड़ी कितना कमाल करेगी!

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 11 अगस्त, 2021 12:02 PM
  • 11 अगस्त, 2021 12:02 PM
offline
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के 20 साल पूरे होने पर नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया गया है. इसकी कहानी जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है. इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं, जो करीब 11 साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में जो फॉर्मूला एक बार हिट हो जाता है, उस पर बनने वाली फिल्मों की फेहरिस्त लंबी हो जाती है. जैसे कि एक वक्त था जब रोमांटिक फिल्में ही बना करती थीं, उसके बाद देशभक्ति और धार्मिक फिल्मों का दौर आया, फिर ऐतिहासिक और बायोपिक फिल्में बनाने का चलन तेज हुआ. इसी तरह कई फिल्म मेकर्स भी हैं, जिनका फिल्में बनाने का अपना एक सेट फॉर्मूला है. वो ज्यादातर उसी पर आधारित फिल्में बनाना पसंद करते हैं. इस कड़ी में निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया है, जिसमें पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जोनस और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी कुछ वैसी ही होगी जैसी कि आप फरहान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में देख चुके हैं.

कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जोनस और आलिया भट्ट की तिकड़ी देखते हैं क्या कमाल करती है.

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. इसी के मद्देनजर रोड ट्रिप पर आधारित इस नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया गया है. इसकी कहानी जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है. इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं, जो करीब 11 साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं. उनके निर्देशन में बनी आखिरी फ़िल्म डॉन 2- द किंग इज़ बैक है, जो 2011 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो बतौर निर्माता और अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय रहे हैं. फिल्म जी ले जरा की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. साल 2023 में फ़िल्म रिलीज़ करने की योजना है. इस फिल्म के जरिए फरहान अख्तर अपने हिट फॉर्मूले को तीसरी बार आजमाने जा रहे हैं, बस इस बार रोड ट्रिप की कहानी तीन लड़कियों पर आधारित होगी.

फिल्म इंडस्ट्री में जो फॉर्मूला एक बार हिट हो जाता है, उस पर बनने वाली फिल्मों की फेहरिस्त लंबी हो जाती है. जैसे कि एक वक्त था जब रोमांटिक फिल्में ही बना करती थीं, उसके बाद देशभक्ति और धार्मिक फिल्मों का दौर आया, फिर ऐतिहासिक और बायोपिक फिल्में बनाने का चलन तेज हुआ. इसी तरह कई फिल्म मेकर्स भी हैं, जिनका फिल्में बनाने का अपना एक सेट फॉर्मूला है. वो ज्यादातर उसी पर आधारित फिल्में बनाना पसंद करते हैं. इस कड़ी में निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया है, जिसमें पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जोनस और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी कुछ वैसी ही होगी जैसी कि आप फरहान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में देख चुके हैं.

कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा जोनस और आलिया भट्ट की तिकड़ी देखते हैं क्या कमाल करती है.

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. इसी के मद्देनजर रोड ट्रिप पर आधारित इस नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया गया है. इसकी कहानी जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है. इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं, जो करीब 11 साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं. उनके निर्देशन में बनी आखिरी फ़िल्म डॉन 2- द किंग इज़ बैक है, जो 2011 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो बतौर निर्माता और अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय रहे हैं. फिल्म जी ले जरा की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. साल 2023 में फ़िल्म रिलीज़ करने की योजना है. इस फिल्म के जरिए फरहान अख्तर अपने हिट फॉर्मूले को तीसरी बार आजमाने जा रहे हैं, बस इस बार रोड ट्रिप की कहानी तीन लड़कियों पर आधारित होगी.

इससे पहले 15 जुलाई 2011 को फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' रिलीज हुई थी. इसमें फरहान अख्तर के साथ ऋतिक रोशन, अभय देओल, कैटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन और नसीरुद्दीन शाह प्रमुख भूमिका में है. इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है, जो एक बैचलर ट्रिप पर दुनिया के अलग-अलग देशों में साथ जाते हैं. ये फिल्म हमें जिंदगी में किसी भी बात का अफसोस न करने की सीख देती है. इतना ही नहीं हमें वह बताती है कि कैसे हम अपने आज को खुशहाल बना कर भविष्य को भी सुरक्षित और खुशियों से भरपूर बना सकते हैं. 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' उन आजाद परिंदों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में अपनी अपनी कुछ परेशानियां हैं. जिंदगी के हर स्वाद का मजा कैसे लिया जाता है, यह फिल्म के तीन किरदारों को देख कर आप अनुमान लगा सकते हैं.

फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'जी ले जरा' एक ही कॉन्सेप्ट पर आधारित है. यदि 'जी ले जरा' को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का फीमेल वर्जन कहें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. क्योंकि एक तीन पुरुष दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, तो दूसरे में तीन महिला दोस्तों की जिंदगी से रोड ट्रिप के बहाने के रूबरू कराया जाएगा. हर बार की तरह फरहान ने कलाकारों का चुनाव सटीक किया है. पहले फिल्म ऋतिक रोशन और अभय देओल का साथ था, दूसरे में प्रियंका चोपड़ा जोनस और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को शामिल किया गया है. दोनों ही फिल्मों में कैटरीना कैफ कॉमन कलाकार हैं. वैसे हॉलीवुड में ऐसी बहुतयात फिल्में बनती हैं, जो एक ही कॉन्सेप्ट और कहानी पर कई सीक्वल में रिलीज होती रहती हैं. कई बार इन फिल्मों में कलाकार भी नहीं बदले जाते हैं. केवल प्रेजेंटेशन का तरीका बदल जाता है.

फिल्म 'जी ले जरा' के लिए फरहान अख्तर के साथ ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने लिखा है, 'यह मेरे दिल को मुस्कराने के लिए मजबूर करता है. मैं इन दोनों लड़कियों से बहुत प्यार करती हूं और इनके आस-पास होना हमेशा ही मज़ेदार होता है. अब तो साथ में एक ज़बरदस्त स्क्रिप्ट, शानदार निर्देशक और रोड ट्रिप और एक कैमरा और फिर तो आसमान ही सीमा है. बहुत मजा आएगा.' आलिया भट्ट ने लिखा, 'दो साल पहले, तीन लड़िकयां एक सपना लेकर साथ आईं. इस सपने को सच करने के लिए उनके पास जाने के लिए एक ही जगह थी फरहान अख़्तर, ज़ोया अख़्तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी. 50 ज़ूम कॉलों, अनगिनत ठहाकों और प्यार और जोश से भरे दिलों के साथ हम आ रहे हैं- जी ले ज़रा.'


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲