• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

अब दिखेगा इरफान का आख़िरी काम! वेबसीरीज पूरी करने से पहले एक्टर की हो गई थी मौत

    • आईचौक
    • Updated: 23 अगस्त, 2021 06:24 PM
  • 23 अगस्त, 2021 06:24 PM
offline
गोरमिंट की कहानी काफी दिलचस्प है. असल में यह एक पॉलिटिकल सटायर है. साल 2018 के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में AIB के मेंबर्स तन्मय भट्ट और रोशन जोशी ने सीरीज पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि सीरीज की कहानी बॉलीवुड के एक फ़िल्मी सितारे पर केंद्रित है जो राजनीति में आता और फिर सेंट्रल गवर्नमेंट की कैबिनेट में मंत्री बनता है.

अमेजन प्राइम वीडियो ने पिछले साल शुरुआत में ही कई शोज और नए सीजंस की घोषणा की थी. इसमें से एक वेब सीरीज 'गोरमिंट' भी थी. इरफान खान की वजह से गोरमिंट पर सबकी नजरें थीं. साल 2020 में दूसरे शोज शेड्यूल के हिसाब से तो आए मगर गोरमिंट का कुछ पता नहीं चला. गोरमिंट करीब दो साल से स्ट्रीमिंग के इंतज़ार में है. अब खबरें हैं कि प्राइम वीडियो अपने एक्सक्लूसिव शो को जल्द ही रिलीज कर सकता है. गोरमिंट में मानव कौल जैसे सशक्त अभिनेता ने काम किया है. अमोल पालेकर भी कैमियो में हैं. गोरमिंट को प्राइम वीडियो के लिए AIB ने क्रिएट किया है.

गोरमिंट की कहानी काफी दिलचस्प है. असल में यह एक पॉलिटिकल सटायर है. साल 2018 के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में AIB के मेंबर्स तन्मय भट्ट और रोशन जोशी ने सीरीज पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि सीरीज की कहानी बॉलीवुड के एक फ़िल्मी सितारे पर केंद्रित है जो राजनीति में आता और फिर सेंट्रल गवर्नमेंट की कैबिनेट में मंत्री बनता है. कल्चरल मिनिस्टर. सीरीज में सरकार की गतिविधियों खासकर पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर तंज कसा गया है. सटायर सरकार के अधीन काम करने वाले ब्यूरोक्रेट्स पर भी है. हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 'गोरमिंट' को रिलीज करने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

बनकर तैयार फिर दूसरे शोज की तरह क्यों स्ट्रीम नहीं हो पाई गोरमिंट

पिछले साल गोरमिंट भी प्राइम वीडियो के रिलीज प्लान में था. मगर मिर्जापुर, फैमिली मैन, बंदिश बैंडिट, ब्रीद, इन साइड एज, तांडव और पाताललोक जैसे शोज तो आए पर गोरमिंट का कुछ पता नहीं चला. तांडव और पाताललोक राजनीतिक विवादों में भी रहा. तांडव पर तो बहुत ज्यादा विवाद था. चूंकि गोरमिंट की कहानी सीधे-सीधे राजनीतिक विषय पर आधारित थी, प्राइम वीडियो को भय था कि शो को लेकर नए राजनीतिक विवाद...

अमेजन प्राइम वीडियो ने पिछले साल शुरुआत में ही कई शोज और नए सीजंस की घोषणा की थी. इसमें से एक वेब सीरीज 'गोरमिंट' भी थी. इरफान खान की वजह से गोरमिंट पर सबकी नजरें थीं. साल 2020 में दूसरे शोज शेड्यूल के हिसाब से तो आए मगर गोरमिंट का कुछ पता नहीं चला. गोरमिंट करीब दो साल से स्ट्रीमिंग के इंतज़ार में है. अब खबरें हैं कि प्राइम वीडियो अपने एक्सक्लूसिव शो को जल्द ही रिलीज कर सकता है. गोरमिंट में मानव कौल जैसे सशक्त अभिनेता ने काम किया है. अमोल पालेकर भी कैमियो में हैं. गोरमिंट को प्राइम वीडियो के लिए AIB ने क्रिएट किया है.

गोरमिंट की कहानी काफी दिलचस्प है. असल में यह एक पॉलिटिकल सटायर है. साल 2018 के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में AIB के मेंबर्स तन्मय भट्ट और रोशन जोशी ने सीरीज पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि सीरीज की कहानी बॉलीवुड के एक फ़िल्मी सितारे पर केंद्रित है जो राजनीति में आता और फिर सेंट्रल गवर्नमेंट की कैबिनेट में मंत्री बनता है. कल्चरल मिनिस्टर. सीरीज में सरकार की गतिविधियों खासकर पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर तंज कसा गया है. सटायर सरकार के अधीन काम करने वाले ब्यूरोक्रेट्स पर भी है. हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 'गोरमिंट' को रिलीज करने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

बनकर तैयार फिर दूसरे शोज की तरह क्यों स्ट्रीम नहीं हो पाई गोरमिंट

पिछले साल गोरमिंट भी प्राइम वीडियो के रिलीज प्लान में था. मगर मिर्जापुर, फैमिली मैन, बंदिश बैंडिट, ब्रीद, इन साइड एज, तांडव और पाताललोक जैसे शोज तो आए पर गोरमिंट का कुछ पता नहीं चला. तांडव और पाताललोक राजनीतिक विवादों में भी रहा. तांडव पर तो बहुत ज्यादा विवाद था. चूंकि गोरमिंट की कहानी सीधे-सीधे राजनीतिक विषय पर आधारित थी, प्राइम वीडियो को भय था कि शो को लेकर नए राजनीतिक विवाद शुरू हो सकते हैं. हालात के मद्देनजर गोरमिंट को रोकने का फैसला लिया गया. अब चूंकि काफी समय हो गया है तो इसे रिलीज करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं.

क्यों ख़ास है इरफान-मानव कौल की गोरमिंट

सबसे बड़ी खासियत तो इरफान खान का नाम जुड़ा होना ही है. एक तरह से देखें तो गोरमिंट निधन से पहले इरफान का आख़िरी काम है जिसे रिलीज होना है. गोरमिंट में 9 एपिसोड हैं. इरफान सिर्फ तीन एपिसोड ही कर पाए थे. इसके बाद पहले बीमारी और इलाज फिर निधन के बाद उनका काम अधूरा रह गया. इरफान के निधन के बाद मानव कौल ने कल्चर मिनिस्टर का किरदार निभाया था. यह देखने वाली बात होगी कि क्रिएटर्स ने तीन एपिसोड में इरफान के काम को किस तरह से लिया है और कैसे कहानी में मानव कौल की एंट्री कराई जाती है.

शुरू से ही विवादों में रहा है गोरमिंट

शुरू से ही गोरमिंट किसी ना किसी तरह की अड़चन में फंसती रही. प्रोजेक्ट की शुरुआत काफी पहले हुई थी. मगर पहली बार इस पर मीटू का साया पड़ा. दरअसल, सीरीज के राइटर गुरसिमरन खम्भा पर एक महिला ने दुर्व्यहार का आरोप लगाया. खम्भा एआईबी के को फाउंडर भी थे. विवाद के बाद उन्हें गोरमिंट की टीम से हटा दिया गया था. इसके बाद तीन एपिसोड की शूटिंग हुई तभी इरफान की गंभीर बीमारी का पता चला. उन्हें इलाज के लिए देश से बाहर जाना पड़ा. वो कई हफ़्तों तक बाहर रहे. जब इरफान वापस लौटे उन्होंने इंग्लिश मीडियम को पूरा किया.

इंग्लिश मीडियम की रिलीज से पहले एआईबी ने इरफान की फिल्म के लिए एक डैन्क इरफान नाम से एक प्रमोशनल वीडियो भी बनाया था. ये वीडियो ख़ासा पॉपुलर हुआ था. मगर दुर्भाग्य से एआईबी की गोरमिंट के सेट पर एक्टर की वापसी होती उससे पहले ही तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. बाद में कल्चर मिनिस्टर की भूमिका के लिए मानव कौल को कास्ट किया गया. मानव को इरफान की जगह किस तरह रिप्लेस किया गया है यह देखने वाली चीज है. किसी तरह गोरमिंट का शूट पूरा हुआ तो प्राइम वीडियो के कुछ शोज पर राजनीतिक बाखेड़ा खड़ा हो गया. विवाद से प्राइम वीडियो के कर्ता धर्ता सहम गए और गोरमिंट की रिलीज को टालने का फैसला ले लिया गया. अब जबकि सबकुछ सही दिख रहा है शो रिलीज प्रोसेस में है. गोरमिंट के शो रनर गुरसिमरन खम्भा ही हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲