• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

कौन हैं रिकी केज जिन्होंने भारत का डंका ग्रेमी के मंच पर बजाया है?

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 06 फरवरी, 2023 09:59 PM
  • 06 फरवरी, 2023 09:59 PM
offline
कौन हैं रिकी केज जिन्होंने भारत का डंका ग्रेमी के मंच पर बजाया है? भले ही अब तक भारतीयों ने इनका नाम न सुना हो, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से इन्होंने ऐसा बहुत कुछ कर दिया है जिसे देखकर हर भारत वासी को इनपर गर्व करना चाहिए.

एसएस राजामौली की आरआरआर की बदौलत भारतीय सिनेमा और संगीत का डंका पूरी दुनिया में बज चुका है. पहले गोल्डन ग्लोब, फिर क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड. जिस तरह 'नाटू नाटू' विदेशी ऑडियंस द्वारा हाथों हाथ लिया गया है. कह सकते हैं कि इंडियन म्यूजिक का स्वर्णिम काल शुरू हो गया है. और इसपर हमें मोहर लगती हुई तब दिखाई देती है. जब हम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवार्ड ग्रैमी का रुख करते हैं और म्यूजिशियन रिकी केज को देखते हैं. ग्रैमी अवॉर्ड नाइट में रिकी केज ने कमाल कर दिया है और तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड को अपनी नाम किया है. रिकी को उनके एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है.

जिस तरह भारतीय दर्शन की झलक रिकी ने अपने म्यूजिक में दर्शाई है वो मन मोह लेने वाला है

बतौर कीबोर्ड आर्टिस्ट अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत करने वाले केज के अब तक 16 स्टूडियो एल्बम इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज हो चुके हैं. बात रिकी की उपलब्धियों की हो रही है तो बता दें कि अब तक उन्होंने चार फीचर फिल्मों के अलावा 3500 कॉमर्शियल्स के लिए भी म्यूजिक दिया है. रिकी के काम को भारत में विशेष पहचान तब मिली जब उन्होंने कर्नाटक बायोडाइवर्सिटी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'वाइल्ड कर्नाटक' में अपना म्यूजिक दिया.

रिकी का ये तीसरा अवार्ड है. सबसे पहले उन्हें 2015 में यह अवॉर्ड 'विंड ऑफ समसारा' के लिए मिला था.ध्यान रहे कि ब्रिटिश रॉक बैंड ​’दि पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ रिकी ने यह अवॉर्ड शेयर किया है. दोनों को यह अवॉर्ड बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एलबम कैटेगिरी में मिला है.

रिकी और भारत दोनों के लिए ये गर्व से भर देने वाला क्षण...

एसएस राजामौली की आरआरआर की बदौलत भारतीय सिनेमा और संगीत का डंका पूरी दुनिया में बज चुका है. पहले गोल्डन ग्लोब, फिर क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड. जिस तरह 'नाटू नाटू' विदेशी ऑडियंस द्वारा हाथों हाथ लिया गया है. कह सकते हैं कि इंडियन म्यूजिक का स्वर्णिम काल शुरू हो गया है. और इसपर हमें मोहर लगती हुई तब दिखाई देती है. जब हम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवार्ड ग्रैमी का रुख करते हैं और म्यूजिशियन रिकी केज को देखते हैं. ग्रैमी अवॉर्ड नाइट में रिकी केज ने कमाल कर दिया है और तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड को अपनी नाम किया है. रिकी को उनके एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है.

जिस तरह भारतीय दर्शन की झलक रिकी ने अपने म्यूजिक में दर्शाई है वो मन मोह लेने वाला है

बतौर कीबोर्ड आर्टिस्ट अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत करने वाले केज के अब तक 16 स्टूडियो एल्बम इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज हो चुके हैं. बात रिकी की उपलब्धियों की हो रही है तो बता दें कि अब तक उन्होंने चार फीचर फिल्मों के अलावा 3500 कॉमर्शियल्स के लिए भी म्यूजिक दिया है. रिकी के काम को भारत में विशेष पहचान तब मिली जब उन्होंने कर्नाटक बायोडाइवर्सिटी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'वाइल्ड कर्नाटक' में अपना म्यूजिक दिया.

रिकी का ये तीसरा अवार्ड है. सबसे पहले उन्हें 2015 में यह अवॉर्ड 'विंड ऑफ समसारा' के लिए मिला था.ध्यान रहे कि ब्रिटिश रॉक बैंड ​’दि पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ रिकी ने यह अवॉर्ड शेयर किया है. दोनों को यह अवॉर्ड बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एलबम कैटेगिरी में मिला है.

रिकी और भारत दोनों के लिए ये गर्व से भर देने वाला क्षण इसलिए भी है क्योंकि रिकी के साथ नॉमिनेशन में वेस्ट के कई ऐसे दिग्गज म्यूजिशियन थे जिनके म्यूजिक का लोहा पूरी दुनिया मानती है. हाफ पंजाबी और हाफ मारवाड़ी हैं और फिर अपने बचपन में ही बेंगलुरु शिफ्ट हुए केज के बारे में दिलचस्प ये भी है कि उन्होंने संगीत की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है और लिखाई पढ़ाई के लिहाज से रिकी डेंटिस्ट हैं.

अब जबकि रिकी ग्रैमी जैसा प्रतिष्ठित अवार्ड जीतने में रिकी तीसरी बार कामयाब हुए हैं तो हमारे लिए भी ये बहुत जरूरी है कि हम रिकी और उनके म्यूजिक दोनों को ही समझें.

डिवाइन टाइड्स को देखने पर जिस खूबसूरती के साथ रिकी ने भारतीय सभ्यता, संस्कृति को संगीत के धागों में पिरोया है वो मन को मोह लेने वाला है. एक ऐसे समय में जब संगीत से जुड़े लोगों ने म्यूजिक का मतलब शोर शराबा और फूहड़ता की हो उस समय जब हम रिकी और उनके काम को देखते हैं तो यकीन हो जाता है कि कुछ लोग हैं इस दुनिया में जो सही माध्यमों से संगीत की सेवा कर रहे हैं.

भले ही अब तक हमने रिकी केज का नाम न सुना हो लेकिन ग्रैमी में 3 अवार्ड लेने के बाद हमें इस बात का पूरा यकीन है कि आज नहीं तो कल बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स की नजर इनपर जरूर पड़ेगी और वहां भी रिकी अपनी सफलता के झंडे यूं ही बुलंद करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें -

मिशन मजनू-बॉर्डर से घृणा करने वाला PAK भी अवैध तरीके से पठान में 'भारत भक्ति' देख रहा है

Lata Mangeshkar Death Anniversary: लताजी के 10 सदाबहार गाने जिन्होंने स्वर कोकिला बनाया!

Sidharth-Kiara Wedding: इन सेलेब्स की शादियों का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲