• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

IMBDb Best Web Series 2021: ये हैं इस साल की 10 बेहतरीन वेब सीरीज

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 11 दिसम्बर, 2021 08:18 PM
  • 11 दिसम्बर, 2021 08:18 PM
offline
आईएमडीबी ने 'बेस्ट ऑफ इंडिया 2021' (IMDb Best Of India 2021) के तहत टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इसमें 1 जनवरी से 29 नवंबर तक रिलीज की गई ऐसी वेब सीरीज को लिया गया है, जिनकी रेटिंग 6.5 से अधिक रही है. इसमें पहले स्थान पर टीवीएफ की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' है.

फिल्मी और वेब सीरीज से जुड़ी पुख्ता जानकारी देने वाली वेबसाइट आईएमडीबी ने साल 2021 की लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इसमें पहले नंबर पर टीवीएफ की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' ने जगह बनाई है, जिसे IMDb पर 9.7 रेटिंग मिली हुई. वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष, सन्नी हिंदूजा और नमिता दुबे जैसे नवोदित कलाकारों ने काम किया है. 'एस्पिरेंट्स' के बाद दूसरे नंबर पर मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज 'ढिंढोरा' और तीसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को जगह दिया गया है. 'इंटरनेट मूवी डाटाबेस' IMDb ने टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट उनको मिले व्यूज और रेटिंग के आधार पर बनाया है. इसमें शामिल सभी सीरीज इस साल 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच रिलीज हुई हैं.

ओटीटी की दुनिया में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 काफी चर्चा में रही है.  

नंबर 1. वेब सीरीज- एस्पिरेंट्स (Aspirants)

IMDb रेटिंग- 9.7

स्टारकास्ट- नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष, सन्नी हिंदूजा, नमिता दुबे

डायरेक्टर- अपूर्व सिंह

द वायरल फीवर (TVF) की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' के पांच एपिसोड को उसके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह वेब सीरीज तीन दोस्तों अभिलाष, गौरी और एसके के बारे में है, जो लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तीनों दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहते हैं. तीनों दोस्तों के अपने-अपने बैकग्राउंड हैं, लेकिन हॉस्टल लाइफ की वही कहानी है. अपने कमरे का संघर्ष, सपने, एग्जाम की चिंता और देश की सेवा करने की ललक. वेब सीरीज में तीनों के सपने और संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. इसमें नवीन कस्तूरिया, सनी हिंदूजा, शिवांकित सिंह परिहार और अभिलाष थपलियाल मुख्य किरदार में हैं.

फिल्मी और वेब सीरीज से जुड़ी पुख्ता जानकारी देने वाली वेबसाइट आईएमडीबी ने साल 2021 की लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इसमें पहले नंबर पर टीवीएफ की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' ने जगह बनाई है, जिसे IMDb पर 9.7 रेटिंग मिली हुई. वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष, सन्नी हिंदूजा और नमिता दुबे जैसे नवोदित कलाकारों ने काम किया है. 'एस्पिरेंट्स' के बाद दूसरे नंबर पर मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज 'ढिंढोरा' और तीसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को जगह दिया गया है. 'इंटरनेट मूवी डाटाबेस' IMDb ने टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट उनको मिले व्यूज और रेटिंग के आधार पर बनाया है. इसमें शामिल सभी सीरीज इस साल 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच रिलीज हुई हैं.

ओटीटी की दुनिया में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 काफी चर्चा में रही है.  

नंबर 1. वेब सीरीज- एस्पिरेंट्स (Aspirants)

IMDb रेटिंग- 9.7

स्टारकास्ट- नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष, सन्नी हिंदूजा, नमिता दुबे

डायरेक्टर- अपूर्व सिंह

द वायरल फीवर (TVF) की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' के पांच एपिसोड को उसके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह वेब सीरीज तीन दोस्तों अभिलाष, गौरी और एसके के बारे में है, जो लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तीनों दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहते हैं. तीनों दोस्तों के अपने-अपने बैकग्राउंड हैं, लेकिन हॉस्टल लाइफ की वही कहानी है. अपने कमरे का संघर्ष, सपने, एग्जाम की चिंता और देश की सेवा करने की ललक. वेब सीरीज में तीनों के सपने और संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. इसमें नवीन कस्तूरिया, सनी हिंदूजा, शिवांकित सिंह परिहार और अभिलाष थपलियाल मुख्य किरदार में हैं.

नंबर 2. वेब सीरीज- ढिंढोरा (Dhindora)

IMDb रेटिंग- 9.7

स्टारकास्ट- भुवन बाम, इश्तियाक खान और अंकुर पाठक

डायरेक्टर- हिमांक गौर

वेब सीरीज के टाइटल 'ढिंढोरा' में एक आम आदमी की यात्रा की कहानी है, जिसमें उसके साथ कुछ अजीब घटनाएं होती हैं. इसके बाद वह व्यक्ति और उससे जुड़े सभी लोग घटना पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, इसे एक दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है. 8 एपिसोड की इस सीरीज में भुवन अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइंस के सभी 9 किरदारों के साथ नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज के टाइटल 'ढिंढोरा' का अर्थ है 'ढोल पीटना', 'डुग्गी बजाकर की गई घोषणा' या मुनादी होती है. वेब सीरीज का टाइटल सही मायने इस वेब सीरीज का प्रतिनिधित्व करता है. इसकी कहानी भुवन नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर सिंगर बनने की ख्वाहिश लिए कॉलेज में पढ़ता है. भुवन बाम ने इस वेब सीरीज के जरिए केवल मस्ती-मजाक कॉमेडी नहीं की है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने और लोगों के व्यवहार पर करारा व्यंग्य भी किया है.

नंबर 3. वेब सीरीज- द फैमिली मैन सीजन 2 (The Family Man 2)

IMDb रेटिंग- 9.2

स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, सामंथा अक्किनेनी, शारिब हाशमी, नीरज माधव, किशोर कुमार, गुल पनाग और आसिफ बसरा

डायरेक्टर- राज और डीके

'द फैमिली मैन 2' एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा सीरीज है. इसमें एक मिडिल क्लास शख्स श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी को दिखाया गया है. श्रीकांत तिवारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के स्पेशल सेल में एजेंट हैं. उसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने में संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. एक मिडिल क्लास फैमिली और एक जासूस किन हालातों से गुजरता है, इसे इस वेब सीरीज में बखूबी से दिखाया गया है. श्रीकांत तिवारी एक ऐसा जासूस है, जो अपने परिवार को भी नहीं बता सकता कि वह किस तरह का काम करता है. उसकी पत्नी (प्रियामणी) दफ्तर में काम करने वाले किसी कर्मचारी की तरह उसके साथ ट्रीट करती है.

नंबर 4. वेब सीरीज- द लास्ट ऑवर' (The Last Hour)

IMDb रेटिंग- 7.7

स्टारकास्ट- संजय कपूर, करमा तकापा, शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग, मंदाकिनी गोस्वामी, शहाना गोस्वामी और राइमा सेन

डायरेक्ट- अमित कुमार

सुपरनेचुरल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'द लास्ट ऑवर' की कहानी भारत और नेपाल में पाए जाने वाले एक शामन या झाखरी के इर्द-गिर्द घूमती है. शामन/झाखरी जैसे लोगों को नॉर्थ इंडिया में तांत्रिक, ओझा या सोखा भी कहा जाता है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक झाखरी कैसे मृतकों की आत्मा से बात कर सकता है. उनकी जिंदगी की आखिरी एक घंटे की कहानी पता कर सकता है. यह कहानी तांत्रिकों के बीच अपनी परंपरा को लेकर भी है. किसके पास कौन सी विद्या रहेगी और उसका उपयोग वो कैसे करेगा, इस वर्चस्व को भी दिखाया गया है. इसमें रहस्य और रोमांच के बीच नार्थ-ईस्ट की खूबसूरत वादियां मजबूत पक्ष है. सिक्किम के बर्फ से ढके पहाड़, देवदार के जंगल और घुमावदार सड़कें अलौकिक तत्वों के साथ एक रहस्यमयी वातारण का निर्माण करते हैं.

नंबर 5. वेब सीरीज- सनफ्लावर (Sunflower)

IMDb रेटिंग- 7.5

स्टारकास्ट- सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चढ्डा, शोनाली नागरानी और आशीष विद्यार्थी

निर्देशक- विकास बहल

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज क्राइम कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज 'सनफ्लावर' में एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं. सनफ्लावर एक सोसाइटी का नाम है. एक दिन किसी अपार्टमेंट में मर्डर हो जाता है. पुलिस जांच-पड़ताल में लग जाती है. लेकिन केस सुलझने की जगह उल्टा और उलझने लगता है. कौन खूनी है? उसे खोजने के दौरान पुलिस के सामने क्या-क्या राज़ खुलते हैं? वो आपको ये सीरीज़ देखकर पता चलेगा. सुनील ग्रोवर के किरदार का नाम सोनू है. जो बहुत नादान है. वो भी उसी सोसाइटी का रहने वाला है. उसके किरदार के इर्द-गिर्द बहुत ही रोचक तरीके से गहरे रहस्य का निर्माण किया गया है.

नंबर 6. वेब सीरीज- कैंडी (Candy)

IMDb रेटिंग- 8.6

स्टारकास्ट- रोनित रॉय, ऋचा चड्ढा, नकुल सहदेव, गोपाल दत्त, मनु ऋषि चड्ढा और ऋद्धि कुमार

डायरेक्टर- आशीष आर शुक्ल

वेब सीरीज 'कैंडी' देखते हुए भी आपको 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'डॉनी डारको' से लेकर 'मसान', 'उड़ान' और 'द लास्ट ऑवर' जैसी वेब सीरीज की याद आ सकती है. ये वेब सीरीज स्कूलों में फैलते नशे के कारोबार का एक अध्याय खोलती है. कहानी पुरानी है, लेकिन सोच नई है और अच्छी बात ये है कि सीरीज आखिर तक बांधे रखती है. वूट सेलेक्ट पर इसे आठ एपिसोड में रिलीज किया गया है. यदि आप ऐसे कंटेंट के शौकीन हैं, जिसके कुछ ही मिनटों में मर्डर के साथ यह सवाल सामने आता है कि हत्यारा कौन, तो आपको कैंडी देखते हुए बड़ा मजा आएगा. इसके निर्देशक आशीष आर. शुक्ला ने इससे पहले 'अनदेखी' (2020) जैसी वेब सीरीज और 'प्राग' (2013) और 'बहुत हुआ सम्मान' (2020) जैसी फिल्में दी हैं. फिल्में अधिक रोचक हैं. लेकिन 'कैंडी' में भी वह शुरू से अंत तक पकड़ बनाए रखते हैं.

नंबर 7. वेब सीरीज- रे (Ray)

IMDb रेटिंग- 7.2

स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फ़ज़ल, हर्षवर्धन कपूर, गजराज राव, श्वेता बसु प्रसाद, राधिका मदान और चंदन रॉय सान्याल

डायरेक्टर- श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला

नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी वेब सीरीज 'रे' में मनोज बाजपेयी एक नए अवतार में नजर आए हैं. इसमें मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे. मनोज की कहानी का शीर्षक 'हंगामा है क्यों बरपा', केके मेनन की कहानी का शीर्षक 'बहरूपिया', अली फ़ज़ल की कहानी का 'फॉरगेट मी नॉट' और हर्षवर्धन की कहानी का 'स्पॉटलाइट' है. यह सभी भारतीय सिनेमा के पितामह सत्यजीत रे की कहानियों का फ़िल्म रूपांतरण हैं. इसे तीन जाने-माने निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी, अभिषेक चौबे और वासन बाला पेश कर रहे हैं.

नंबर 8. वेब सीरीज- ग्रहण (Grahan)

IMDb रेटिंग क्या है- 8.5

स्टारकास्ट- जोया हुसैन, अंशुमान पुष्कर, टीकम जोशी, सहीदुर रहमान, वमिका गब्बी और पवन मल्होत्रा

डायरेक्टर- रंजन चंदेल

अपनों का सच कभी-कभी पराया लगता है'...ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज वेब सीरीज 'ग्रहण' (Grahan) का ये डायलॉग उसकी मुकम्मल कहानी बयां करता है. वेब सीरीज में एक ऐसे सच की तलाश होती है, जिसने ऋषि (अंशुमान पुष्कर) को गुरुसेवक (पवन मल्होत्रा) बना दिया, चुन्नु को संजय सिंह (टीकम जोशी) बना दिया और अमृता सिंह (जोया हुसैन) की पूरी जिंदगी को झूठा बनाकर रख दिया. इस सच पर लगे झूठ के 'ग्रहण' के पीछे दिल झकझोर देने वाली एक ऐसी मासूम मोहब्बत भी दिखाई गई है, जो इश्क के सागर में गोते लगाने के लिए मजबूर करती है. ऊपर से मनोहारी संगीत ने तो मन मोह लिया है.

नंबर 9. वेब सीरीज- नवंबर स्टोरी (November Story)

IMDb रेटिंग क्या है- 7.9

स्टारकास्ट- तमन्ना भाटिया, जी एम कुमार और पशुपति

डायरेक्टर- इंद्र सुब्रमण्यन

तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज 'नवंबर स्टोरी' तमिल में बनी वेब सीरीज है. इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया है. नवंबर स्टोरी एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी पूरी क्राइम लेखक गणेशन पर आधारित है. इसमें लेखक अल्ज़ाइमर्स से पीड़ित है, जो कई तरह की मानसिक और सामाजिक स्थिति से गुजरते हैं. इसलिए इस वेब सीरीज की कहानी पीड़ित पिता को बचाने में लगी एक बेटी की हिम्मत को दर्शाती है. इस सीरीज की हर कड़ी काफी रोचक और ज्ञानवर्धक है.

नंबर 10. वेब सीरीज- 'मुंबई डायरीज 26/11 (Mumbai Diaries 26/11)

IMDb रेटिंग क्या है- 8.9

स्टारकास्ट- कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धन्वंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज

डायरेक्टर- निखिल आडवाणी

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' में एक्टर मोहित रैना और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं. इनके साथ मृण्मयी देशपांडे, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे, प्रकाश बेलावाड़ी और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. निखिल आडवाणी और निखिल गोंसाल्विस के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज की सबसे खास बात ये है कि एक आतंकी हमले के दौरान हमारे मेडिकल फर्टिनिटी से जुड़े लोग कैसे अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी रक्षा करते हैं, कैसे असलहों की लड़ाई में लोगों की जान बचाने में मेडिकल किट हथियार बन जाती है, इसमें बखूबी दिखाया गया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲