• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

हॉलीवुड फिल्म Fast & Furious 9 की कमाई देखकर तो बॉलीवुड की बांछें खिल गई हैं!

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 24 मई, 2021 09:30 PM
  • 24 मई, 2021 09:30 PM
offline
कोरोना के कहर के बीच हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast & Furious 9) ने महज 2 दिन में 127 मिलियन डॉलर (करीब 925 करोड़ रुपए) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया है. विन डीजल की फिल्म F9 ने कमाई के मामले में फिल्म 'गॉडजिला वर्सेस कोंग' और टेनेट' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में एक तरफ जहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बुरा दौर चल रहा है, वहीं हॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast & Furious 9) ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर महज 2 दिन में 127 मिलियन डॉलर (करीब 925 करोड़ रुपए) की कमाई करके सबको हैरान कर दिया है. इस वीकेंड तक इसका कलेक्शन करीब 160 मिलियन डॉलर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां तक कि F9 ने Godzilla vs Kong का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसे देख बॉलीवुड की बांछें खिल गई हैं. इससे एक उम्मीद जगी है कि उनके भी अच्छे दिन जल्द लौट आएंगे.

फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 की कमाई का ये आंकड़ा केवल आठ देशों में हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का है. जरा सोचिए अमेरिका और भारत में इसकी रिलीज के बाद क्या होगा? हॉलीवुड के 'हल्क' विन डीजल की ये फिल्म महामारी में भी कई बड़े रिकॉर्ड बना चुकी है और भविष्य में भी बनाने वाली है. केवल चीन की ही बात करें, तो यहां रिलीज होने के बाद फिल्म ने महज दो दिनों में 105 मिलियन डॉलर की कमाई है, जो इसके कुल कलेक्शन का सबसे बड़ा हिस्सा है. यहां महामारी के दौरान इतनी अच्छी शुरूआत करने वाली ये सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इससे पहले हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला वर्सेस कोंग' ने बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन किया था.

हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में विन डीजल और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मुकाबला.

एडम विंगार्ड की फिल्‍म 'गॉडजिला वर्सेस कॉन्‍ग' ने भी कमाई के मामले में बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने 390 मिलियन डॉलर यानि करीब 29 अरब रुपए की कमाई की थी. इसमें भारत में करीब 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. इस फिल्‍म ने विदेश में 309.7 मिलियन डॉलर की...

कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में एक तरफ जहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बुरा दौर चल रहा है, वहीं हॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' (Fast & Furious 9) ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर महज 2 दिन में 127 मिलियन डॉलर (करीब 925 करोड़ रुपए) की कमाई करके सबको हैरान कर दिया है. इस वीकेंड तक इसका कलेक्शन करीब 160 मिलियन डॉलर तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां तक कि F9 ने Godzilla vs Kong का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसे देख बॉलीवुड की बांछें खिल गई हैं. इससे एक उम्मीद जगी है कि उनके भी अच्छे दिन जल्द लौट आएंगे.

फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 की कमाई का ये आंकड़ा केवल आठ देशों में हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का है. जरा सोचिए अमेरिका और भारत में इसकी रिलीज के बाद क्या होगा? हॉलीवुड के 'हल्क' विन डीजल की ये फिल्म महामारी में भी कई बड़े रिकॉर्ड बना चुकी है और भविष्य में भी बनाने वाली है. केवल चीन की ही बात करें, तो यहां रिलीज होने के बाद फिल्म ने महज दो दिनों में 105 मिलियन डॉलर की कमाई है, जो इसके कुल कलेक्शन का सबसे बड़ा हिस्सा है. यहां महामारी के दौरान इतनी अच्छी शुरूआत करने वाली ये सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इससे पहले हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला वर्सेस कोंग' ने बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक कलेक्शन किया था.

हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में विन डीजल और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मुकाबला.

एडम विंगार्ड की फिल्‍म 'गॉडजिला वर्सेस कॉन्‍ग' ने भी कमाई के मामले में बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने 390 मिलियन डॉलर यानि करीब 29 अरब रुपए की कमाई की थी. इसमें भारत में करीब 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. इस फिल्‍म ने विदेश में 309.7 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. इसने सबसे अध‍िक कमाई चीन में की थी. चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 177.38 मिलियन डॉलर दर्ज की गई. इस तरह इस फिल्‍म ने क्रिस्‍टोफर नोलन की 'टेनेट' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. कोरोना काल में ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 365 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

कोरोना काल में बॉलीवुड फिल्मों का हाल

हॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले बॉलीवुड फिल्मों का कोरोना काल में सबसे बुरा हाल है. पिछले एक साल से अभी तक एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आई है. इसका सबसे बड़ा कारण यहां लंबे समय तक लगा लॉकडाउन रहा है. इसकी वजह से सिनेमाघरों को बंद कर दिया, तो दूसरी तरफ फिल्मों की शूटिंग भी रुकी रही है. ऐसे में सूर्यवंशी, 83, मैदान, चेहेर, बेल बॉटम, सत्यमेव जयते 2 जैसी बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं, कुछ फिल्में रिलीज भी हुईं, तो उनका हाल बहुत बुरा रहा है. जैसे कि हिम्मत करके सलमान खान ने अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिर गई.

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का बंपर घाटा

ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल की मानें तो कोरोना की वजह से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को 2000 करोड़ रुपए से ज्यादे का घाटा हो चुका है. साल 2020 में जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ है, वो सात पहले हुआ था. साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं सभी फिल्मों (जनवरी से नवंबर) का कलेक्शन करीब 819 करोड़ रुपए था. वहीं, साल 2020 में इसी समयावधि में ये कलेक्शन करीब 826 करोड़ रुपए रहा. इसमें सबसे बड़ा घाटा सिनेमाघर मालिकों को हुआ है. यदि हम 2000 करोड़ रुपए के घाटे की बात करें तो इसमें से कम से कम 1000 करोड़ रुपए का नुकसान सिनेमाघर मालिकों का है. हां, इस दरमियान ओटोटी प्लेफॉर्म्स को बहुत फायदा हुआ है.

अभी केवल 8 देशों में रिलीज हुई F9

फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के डायरेक्टर जस्टिन लिन हैं. जस्टिन ने इसी फ्रेंचाइजी की 'फास्ट एंड फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' (F4), 'फास्ट फाइव (F5)' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' का डायरेक्शन किया है. फिल्म में विन डीजल (Vin Diesel) और जॉन सीना के साथ कैंग, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेज गिब्सन, जोर्डन ब्रूस्टर, नाथाली इमैनुएल और हेलेन मिरेन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को रूस, दक्षिण कोरिया, चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र सहित आठ देशों में 22 मई को रिलीज किया गया है. अमेरिका और भारत में इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 25 जून को रिलीज किया जाएगा.

मानवीय संवेदनाएं, मशीनों का करतब

'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की हर फिल्म अपने पिछले एडिशन की अपने ही बनाए मानको को तोड़ती रही है. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स, स्टंट सीन्स से लेकर रफ्तार और रोमांचक तक, हर बार दर्शकों को कुछ न कुछ न नया जरूर देखने मिलता है. F9 में भी ऐसा एक्शन और स्टंट देखने को मिलेगा कि दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. मानवीय संवेदनाओं के बीच मशीनों के साथ ऐसी अद्भुत कलाकारी की गई है कि पहले से आखिरी सीन तक आप नजर नहीं हटा पाएंगे. एक के बाद एक ऐसे सीन आते हैं, जो अगली सीन के बारे कौतूहल पैदा कर जाते हैं. कारों की रफ्तार, हेलीकॉप्टरों की कलाबाजी और कलाकारों का करतब मनमोह लेता है.

WWE फाइटर जॉन सीना का किरदार

क्रिस मॉर्गन के साथ न्यू कमर डेनियल केसी ने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' की पथकथा लिखी है. फिल्म ज्यादातर कलाकार तो पहले वाले ही है. डॉमनिक टोरेटो के किरदार में विन डीजल, लैटिका ऑर्टीज़ के किरदार में मिशेल रोड्रिग्ज़, रोमन पेयर्स के किरदार में टायसर गिब्सन, मिया टोरैटो के किरदार में जोर्डन ब्रूस्टर, टेज पार्कर के रोल में क्रिस ब्रिज और जैकब टोरेटो के किरदार में जॉन सीना है. करीब 16 साल WWE में काम करने वाले जॉन सीना पहली बार विलेन के रूप में नजर आए हैं. अपनी पिछली ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सकारात्मक किरदार ही निभाए हैं. अब F9 में दर्शक इतने बड़े WWE फाइटर को विलेन के रूप में देख रहे हैं

विन डीजल ने इस बार भी जीता दिल

'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' फिल्म के केंद्र में हर बार की तरह विन डीजल ही हैं. उन्होंने जिस किरदार को निभाया है, वो एक प्रोफेशनल रेसर है. F9 फिल्म की हर फ्रेंचाइजी में डोमिनिक टोरेटो का किरदार रहा है, केवल दूसरे को छोड़कर, जिसका निक नेम 'डॉम' है. डॉम की पत्नी का नाम लैटिका ऑर्टीज़ है, जो एक स्ट्रीट रेसर है. इसके साथ ही वह कारों की मैकेनिक भी है. डॉम की बहन मिया टोरेटो है, जो ब्रायन की प्रेमिका है. उसे अपने भाई के बारे में सब कुछ पता है. वो डॉम के कामों को बेशक पसंद न करे, लेकिन हमेशा उसका भला चाहती है. वो खुद भी अच्छी रेसर है. फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज कैरेक्टर जॉन सीना का हैं, जो मेन विलेन की भूमिका में हैं.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲