• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Good Newwz Movie Review: 2019 की इससे बेहतर Good News नहीं हो सकती!

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 27 दिसम्बर, 2019 03:25 PM
  • 27 दिसम्बर, 2019 03:25 PM
offline
Good Newwz Movie Review: 2019 कैसा भी रहा हो, लेकिन जाते-जाते एक बढ़िया इंटरटेनिंग फिल्म देकर जा रहा है. जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. 2019 की आखिरी फिल्म आपको निराश नहीं करती.

Review of Good Newwz is good news: अक्षय कुमार की फिल्म Good Newwz रिलीज हो गई है. और Good Newwz review चीख-चीखकर ये कह रहे हैं कि बस थिएटर पहुंच जाइए और अपना तनाव भगाइए. साल भर जो भी हुआ हो...टेंशन, तनाव और खराब mood में रहे हों तो mood ठीक करने के लिए Happy New Year 2020 का इंतजार करने की जरूरत नहीं. साल के आखिरी शुक्रवार, साल की आखिरी फिल्म रिलीज आपको खुश होने का और ठहाके मारने का एक मौका दे रही है. और उसे आपको लपक लेना चाहिए. हम हंसी और ठहाकों की उम्मीद सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म से ही कर सकते थे, और यही हुआ भी. फिल्म बहुत अच्छी बनी है. जो हंसाती गुदगुदाती तो है ही साथ ही इमोशन्स से लबरेज भी है. फिल्म की जोड़ियां कमाल हैं और कहानी तो उससे भी ज्यादा कमाल. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay kumar), करीना कपूर (kareena kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य किरदारों में हैं.

2019 को हंसते-हंसते विदा कर रही है गुड न्यूज

ऐसी कहानी आपने सपने में भी नहीं सुनी होगी

इंसान कल्पनाएं कर सकता है लेकिन ऐसी खतरनाक कल्पना अब तक किसी ने नहीं की होगी. कहानी दो कपल की है. एक कपल है वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा (अक्षय कुमार-करीना कपूर) जो शादी के 7 साल बाद भी पेरेंट्स नहीं बन सके हैं. दोनों बच्चे के लिए दिल्ली के एक IVF क्लीनिक पहुंचते हैं. जहां एक और बत्रा कपल हनी और मोनिका(दिलजीत दोसांझ- कियारा आडवाणी) भी पहुंचते हैं. दोनों का सरनेम बत्रा है. और एकजैसा सरनेम होने की वजह से दोनों पुरुषों के सीमन एक दूसरे से बदल जाते हैं. और इन दोनो कपल के जीव में भूचाल आ जाता है. क्योंकि दोनों महिलाओं के पेट में जो बच्चा है उनकी मां तो वही हैं लेकिन पिता कोई और. दीप्ति के गर्भ में हनी का स्पर्म है और मोनिका के पेट में वरुण का. बस यही कन्फ्यूजिंग केस आपको हंसाएगा.

Review of Good Newwz is good news: अक्षय कुमार की फिल्म Good Newwz रिलीज हो गई है. और Good Newwz review चीख-चीखकर ये कह रहे हैं कि बस थिएटर पहुंच जाइए और अपना तनाव भगाइए. साल भर जो भी हुआ हो...टेंशन, तनाव और खराब mood में रहे हों तो mood ठीक करने के लिए Happy New Year 2020 का इंतजार करने की जरूरत नहीं. साल के आखिरी शुक्रवार, साल की आखिरी फिल्म रिलीज आपको खुश होने का और ठहाके मारने का एक मौका दे रही है. और उसे आपको लपक लेना चाहिए. हम हंसी और ठहाकों की उम्मीद सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म से ही कर सकते थे, और यही हुआ भी. फिल्म बहुत अच्छी बनी है. जो हंसाती गुदगुदाती तो है ही साथ ही इमोशन्स से लबरेज भी है. फिल्म की जोड़ियां कमाल हैं और कहानी तो उससे भी ज्यादा कमाल. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay kumar), करीना कपूर (kareena kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य किरदारों में हैं.

2019 को हंसते-हंसते विदा कर रही है गुड न्यूज

ऐसी कहानी आपने सपने में भी नहीं सुनी होगी

इंसान कल्पनाएं कर सकता है लेकिन ऐसी खतरनाक कल्पना अब तक किसी ने नहीं की होगी. कहानी दो कपल की है. एक कपल है वरुण बत्रा और दीप्ति बत्रा (अक्षय कुमार-करीना कपूर) जो शादी के 7 साल बाद भी पेरेंट्स नहीं बन सके हैं. दोनों बच्चे के लिए दिल्ली के एक IVF क्लीनिक पहुंचते हैं. जहां एक और बत्रा कपल हनी और मोनिका(दिलजीत दोसांझ- कियारा आडवाणी) भी पहुंचते हैं. दोनों का सरनेम बत्रा है. और एकजैसा सरनेम होने की वजह से दोनों पुरुषों के सीमन एक दूसरे से बदल जाते हैं. और इन दोनो कपल के जीव में भूचाल आ जाता है. क्योंकि दोनों महिलाओं के पेट में जो बच्चा है उनकी मां तो वही हैं लेकिन पिता कोई और. दीप्ति के गर्भ में हनी का स्पर्म है और मोनिका के पेट में वरुण का. बस यही कन्फ्यूजिंग केस आपको हंसाएगा.

फिल्म में इमोशन्स भी हैं और कॉमेडी भी

पैसा वसूल फिल्म है Good Newwz

फिल्म को डायरेक्ट किया है राज मेहता ने और ये उनकी पहली फिल्म है. और लगता है कि ये फिल्म भी डायरेक्टर राज मेहता के लिए लकी साबित होने वाली है. फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म भले ही स्पर्म एक्सचेंज के विषय पर है लेकिन पूरी फिल्म में किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं दिखाई गई है. फिल्म बेहद साफ सुथरी है. न फूहड़ता है और न ही ये फिल्म जरा भी लो ग्रेड लगती है. फिल्म में हंसी मजाक के साथ-साथ ड्रामा भी है और बच्चे के लिए माता के साथ-साथ पिता के कर्तव्यों पर भी बात की जा रही है. फिल्म का संगीत तो पहसे से ही हिट है. और स्टार song है सौदा खरा-खरा जो टॉप ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में बना हुआ है. फिल्म के गानों पर थिएटर में ही थिरक रहे हैं लोग.

अक्षय कुमार और करीना कपूर को एक साथ देखना जितना रोमांचित करता है उतना ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को. अक्षय और दिलजीत ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दिल जीत लिया है. कुल मिलाकर शानदार और पैसा वसूल फिल्म है. देखकर आना चाहिए.

Good Newwz social media reviews

Film critics की माने तो फिल्म मजेदार है और 4 से 4.5 स्टार पाने लायक है.

अपने चहेते सितारों को देखकर लोगों की चीखें निकल रही हैं.

लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार सिर्फ बॉक्स ऑफिस के ही नहीं एंटरटेनमेंट का भी सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.

हालांकि CAA protest की आंच अब तक थमी नहीं है. पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी जुम्मे के दिन एहतियातन कई जिलों का इंटरनेट बंद हैं. सलमान खान(Salman Khan) की दबंग पर इस प्रोटेस्ट का असर अच्छा नहीं पड़ा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गुज न्यूज पर प्रोटेस्ट का असर उतना नहीं पड़ेगा जितना दबंग-3 (Dabangg-3) पर पड़ा.

2019 कैसा भी रहा हो, लेकिन जाते-जाते एक बढ़िया इंटरटेनिंग फिल्म देकर जा रहा है. जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. Good Newwz साल 2019 को विदा कर रही है इसलिए भी इस फिल्म को देखना तो बनता है.

ये भी पढ़ें-

Bollywood movies के शौकीनों को 2020 list रोमांचित ही करेगी

Dabangg-3 Review: दबंग-3 ने सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने का राज खोल दिया

Bollywood के दो पुलिसवालों के बीच box office की जंग



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲