• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Gangubai Kathiawadi: आलिया की गंगूबाई के अलावा 5 किरदार, जो भंसाली की फिल्म की जान हैं!

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 25 फरवरी, 2022 10:13 PM
  • 25 फरवरी, 2022 10:13 PM
offline
Gangubai Kathiawadi StarCast: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. पेन और भंसाली फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, विजय राज, सीमा पाहवा, शांतनु माहेश्वरी, जिम सरभ और अजय देवगन अहम रोल में हैं.

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. उनके साथ विजय राज, सीमा पाहवा, शांतनु माहेश्वरी, जिम सरभ, इंदिरा तिवारी और अजय देवगन जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि गंगूबाई के किरदार में अभिनेत्री आलिया भट्ट की इस फिल्म का सबसे प्रमुख चेहरा है, लेकिन उनके अलावा अन्य प्रमुख किरदारों में कई कलाकार भी इसकी जान हैं. फिल्म में अभिनेता अजय देवगन मुंबई के माफिया किंग करीम लाला, विजय राज ट्रांस जेंडर रजिया बाई, सीमा पाहवा कोठे की मालकिन शीला बाई, इंदिरा तिवारी गंगूबाई की दोस्त कमली और शांतनु माहेश्वरी गंगूबाई के प्रेमी अफसान रज्जाक के किरदार में हैं. फिल्म में इन सभी किरदारों का बहुत ही अहम स्थान हैं. इनके बिना फिल्म की कहानी अधूरी है.

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमुख पांच किरदारों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

1. किरदार- करीम लाला

कलाकार- अजय देवगन

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में मुंबई के माफिया किंग करीम लाला के किरदार में नजर आ रहे हैं. अंडरवर्ल्ड के जानकार बताते हैं कि करीम लाला सबसे पहला माफिया डॉन था. उसका आतंक मुंबई में सिर चढ़कर बोलता था. मुंबई में तस्करी समते कई गैर कानूनी धंधों में उसके नाम की तूती बोलती थी. बताया जाता है कि वह जरूरतमंदों और गरीबों की मदद भी करता था. लोगों के मामलों में मध्यस्थ के तौर पर शामिल होकर उन्हें निपटाना उसकी दिनचर्या में शामिल था. इस बात ने उसे इतना लोकप्रिय बना दिया था कि हर समाज और संप्रदाय के लोग उसके पास मदद और इंसाफ मांगने आते थे. गंगूबाई के साथ जब एक गुंडे ने रेप किया, तो इंसाफ मांगने वो करीम लाला के पास ही गई थी. उसने बहन बना लिया और उसकी शह पर गंगूबाई मुंबई पर राज करने लगी थी.

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. उनके साथ विजय राज, सीमा पाहवा, शांतनु माहेश्वरी, जिम सरभ, इंदिरा तिवारी और अजय देवगन जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि गंगूबाई के किरदार में अभिनेत्री आलिया भट्ट की इस फिल्म का सबसे प्रमुख चेहरा है, लेकिन उनके अलावा अन्य प्रमुख किरदारों में कई कलाकार भी इसकी जान हैं. फिल्म में अभिनेता अजय देवगन मुंबई के माफिया किंग करीम लाला, विजय राज ट्रांस जेंडर रजिया बाई, सीमा पाहवा कोठे की मालकिन शीला बाई, इंदिरा तिवारी गंगूबाई की दोस्त कमली और शांतनु माहेश्वरी गंगूबाई के प्रेमी अफसान रज्जाक के किरदार में हैं. फिल्म में इन सभी किरदारों का बहुत ही अहम स्थान हैं. इनके बिना फिल्म की कहानी अधूरी है.

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमुख पांच किरदारों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

1. किरदार- करीम लाला

कलाकार- अजय देवगन

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में मुंबई के माफिया किंग करीम लाला के किरदार में नजर आ रहे हैं. अंडरवर्ल्ड के जानकार बताते हैं कि करीम लाला सबसे पहला माफिया डॉन था. उसका आतंक मुंबई में सिर चढ़कर बोलता था. मुंबई में तस्करी समते कई गैर कानूनी धंधों में उसके नाम की तूती बोलती थी. बताया जाता है कि वह जरूरतमंदों और गरीबों की मदद भी करता था. लोगों के मामलों में मध्यस्थ के तौर पर शामिल होकर उन्हें निपटाना उसकी दिनचर्या में शामिल था. इस बात ने उसे इतना लोकप्रिय बना दिया था कि हर समाज और संप्रदाय के लोग उसके पास मदद और इंसाफ मांगने आते थे. गंगूबाई के साथ जब एक गुंडे ने रेप किया, तो इंसाफ मांगने वो करीम लाला के पास ही गई थी. उसने बहन बना लिया और उसकी शह पर गंगूबाई मुंबई पर राज करने लगी थी.

2. किरदार- रजिया बाई

कलाकार- विजय राज

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक्टर विजय राज का रोल बेहद हैरान कर देने वाला है. वो फिल्म में रजिया बाई के नेगेटिव रोल में हैं. रजिया बाई एक किन्नर होती है, जो रेडलाइट एरिया कमाठीपुरा की राजनीति करती है. वहां लंबे समय से इस एरिया की प्रेसिडेंट है. लेकिन उसके सामने जब गंगूबाई चुनाव में खड़ी हुई तो वो परेशान हो गई. उसने गंगूबाई को रास्ते से हटाने के लिए कई कोशिशें की, लेकिन उसके साहस और समझ के आगे उसकी एक न चली. अंतत: रजिया गंगूबाई से चुनाव हार गई. रजिया बाई के किरदार में विजय राज को बहुत कम स्क्रीन स्पेस मिला है. लेकिन वो जितनी बार रूपहले पर्दे पर आए हैं, छा गए हैं. उनकी अदाकारी इतनी बेहतरीन है कि छोटे से रोल में भी वो फिल्म में जरूरी लगते हैं. उनको देखकर ऐसा लगता है कि काश! इस किरदार को कुछ ज्यादा विस्तार दिया गया होता.

3. किरदार- शीला बाई

कलाकार- सीमा पाहवा

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में एक अहम किरदार शीला बाई का भी है, जिसे मशहूर अदाकारा सीमा पाहवा ने निभाया है. शीला बाई कमाठीपुरा रेडलाइट एरिया में स्थित एक कोठे की मालकिन होती है. गंगूबाई का प्रेमी रमणीक उसे शीला बाई के कोठे पर ही बेंच कर चला जाता है. शीला का किरदार एक निर्दयी निर्मम अधेड़ वेश्या का है, जो अपने कोठे पर नई लड़कियों को कैद करके जबरन देह का धंधा कराती है. इस किरदार में सीमा ने जान डाल दी है. उनको देखकर लगता ही नहीं कि फिल्म शुभ मंगल सावधान वाली अम्मा, ऐसे किरदार भी कर सकती हैं. महत्वाकांक्षी गंगूबाई ने सबसे पहले इसी शीला के कोठे पर कब्जा किया, उसके बाद पूरे कमाठीपुरा की रानी बन गई. देखा जाए तो विजय राज और अजय देवगन से ज्यादा सीमा पाहवा के किरदार को फिल्म में जगह मिली है. उसका इस्तेमाल भी उन्होंने बखूबी किया है.

4. किरदार- कमली

कलाकार- इंदिरा तिवारी

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कमली एक वेश्या होती है, जो गंगूबाई की सबसे अच्छी दोस्त होती है. शीला बाई के कोठे पर जाने से लेकर कमाठीपुरा की रानी बनने तक गंगूबाई और कमली का साथ बना रहा. उसके बाद एक बेटी पैदा करके कमली का निधन हो जाता है. कमली गंगू की सुख-दुख की साथी और हमराज होती है. इस किरदार को भोपाल की रहने वाली कलाकार इंदिरा तिवारी ने निभाया है. वो एनएसडी से पासआउट हैं. साल 2008 में उन्हें उस दौर की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल से नेशनल बाल श्री ऑनर ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स का खिताब मिला था. इंदिरा ने कत्थक, भरतनाट्यम और इंडियन बैलेट जैसे डांस फॉर्म्स के बेसिक्स भी सीखे हैं. उन्होंने इसके अलावा क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी है. वे सीरियस मैन से पहले आरक्षण और सत्याग्रह जैसी फिल्मों में कैमियो किरदार निभा चुकी हैं. उनकी साल 2019 में फिल्म नजरबंद भी रिलीज हुई थी. वे रंगभेद पर आधारित शॉर्ट फिल्म अनफेयर से भी चर्चा बटोर चुकी हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है.

5. किरदार- अफसान रज्जाक

कलाकार- शांतनु माहेश्वरी

'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला किरदार अभिनेता शांतनु माहेश्वरी का है. वो इस फिल्म में लेडी टेलर अफसान रज्जाक की भूमिका निभा रहे हैं. अफसान गंगूबाई के कपड़े सिलते-सिलते उससे प्यार करने लगता है. गंगू भी उसे पसंद करती है. दोनों के बीच प्यार का इकरार होने के बाद जमकर रोमांस होता है. लेकिन एक दिन गंगूबाई अपने कोठे पर रहने वाली एक दूसरी औरत की बेटी की शादी अफसान से तय करा देती है. वो वेश्याओं के हित के लिए अपने प्यार को कुर्बान कर देती है. लेकिन उसकी कुर्बानी जाया नहीं जाती. उसके इस कदम की वजह से कमाठीपुरा के कोठों में वो लोकप्रिय हो जाती है. चुनाव में दिग्गज रजिया बाई को हराकर वहां की प्रेसीडेंट बन जाती है. फिल्म में अपने अभिनय से शांतनु ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. गंगूबाई के साथ उनके रोमांस के चर्चे आम हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲