• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

क्या महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण पेश कर पाएगी तापसी पन्नू की 'धक धक'?

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 18 मई, 2022 05:30 PM
  • 18 मई, 2022 05:30 PM
offline
फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई कि तापसी पन्नू ने अपने होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'धक धक' का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में महिलाओं की स्वतंत्रता के मुद्दे पर प्रकाश डाला जाएगा.

साउथ सिनेमा की शानदार कामयाबी देखने के बाद भी लगता है बॉलीवुड को सबक नहीं मिल पाया है. तभी साउथ सिनेमा जहां फ्रेश कंटेंट के जरिए पूरे देश में तहलका मचा रहा है, वहीं बॉलीवुड अभी फॉर्मूला बेस्ड फिल्में बनाने में लगा हुआ है. वैसे भी बॉलीवुड में एक चलन है, जो फॉर्मूला एक बार हिट हो जाता है, उस पर बनने वाली फिल्मों की फेहरिस्त लंबी हो जाती है. जैसे कि एक वक्त रोमांटिक फिल्मों का दौर था. उसके बाद देशभक्ति और धार्मिक फिल्मों का दौर आया, फिर ऐतिहासिक और बायोपिक फिल्में बनने लगी हैं. कई फिल्म मेकर्स का भी अपना एक सेट फॉर्मूला है. वो ज्यादातर उसी पर आधारित फिल्में बनाना पसंद करते हैं. जैसे कि निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर, जिन्होंने पिछले साल अपनी नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया था, जो कि तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिनकी जिंदगी की परतें एक रोड ट्रिप के जरिए खोली जाती हैं. कुछ इसी तरह की एक फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू भी लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'धक धक' है. हालांकि, इस फिल्म में वो अभिनय नहीं कर रही हैं, बल्कि निर्माता की भूमिका में हैं.

फिल्म 'धक धक' में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी लीड रोल में हैं. फिल्म 'धक धक' को अभिनेत्री तापसी पन्नू 'वायकॉम 18' स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. इसका कहानी पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखी है. तरुण दुडेजा ने ही इसका निर्देशन भी किया है. तरुण दुडेजा पहले अभिनेता, फिर लेखक और अब निर्देशक की भूमिका में हैं. उनको अनपॉज्ड (2020), लिसनर (2015) और जुगाड़िस्तान (2022) के लिए जाना जाता है. वो तापसी के भरोसे पर कितने खरे उतर पाते हैं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. वैसे महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म बनाने का 'वायकॉम 18' स्टूडियोज का इतिहास अच्छा रहा है. 'कहानी', 'क्वीन', 'मैरी कॉम' से लेकर 'पद्मावत' तक में महिलाओं के शक्तिशाली किरदारों को प्रदर्शित करने का श्रेय इसी प्रोडक्शन कंपनी को जाता है. दूसरी तरफ तापसी का इसमें बतौर प्रोड्यूसर जुड़े होना भी भरोसे को मजबूत करता है....

साउथ सिनेमा की शानदार कामयाबी देखने के बाद भी लगता है बॉलीवुड को सबक नहीं मिल पाया है. तभी साउथ सिनेमा जहां फ्रेश कंटेंट के जरिए पूरे देश में तहलका मचा रहा है, वहीं बॉलीवुड अभी फॉर्मूला बेस्ड फिल्में बनाने में लगा हुआ है. वैसे भी बॉलीवुड में एक चलन है, जो फॉर्मूला एक बार हिट हो जाता है, उस पर बनने वाली फिल्मों की फेहरिस्त लंबी हो जाती है. जैसे कि एक वक्त रोमांटिक फिल्मों का दौर था. उसके बाद देशभक्ति और धार्मिक फिल्मों का दौर आया, फिर ऐतिहासिक और बायोपिक फिल्में बनने लगी हैं. कई फिल्म मेकर्स का भी अपना एक सेट फॉर्मूला है. वो ज्यादातर उसी पर आधारित फिल्में बनाना पसंद करते हैं. जैसे कि निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर, जिन्होंने पिछले साल अपनी नई फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया था, जो कि तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिनकी जिंदगी की परतें एक रोड ट्रिप के जरिए खोली जाती हैं. कुछ इसी तरह की एक फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू भी लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'धक धक' है. हालांकि, इस फिल्म में वो अभिनय नहीं कर रही हैं, बल्कि निर्माता की भूमिका में हैं.

फिल्म 'धक धक' में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी लीड रोल में हैं. फिल्म 'धक धक' को अभिनेत्री तापसी पन्नू 'वायकॉम 18' स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. इसका कहानी पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा ने लिखी है. तरुण दुडेजा ने ही इसका निर्देशन भी किया है. तरुण दुडेजा पहले अभिनेता, फिर लेखक और अब निर्देशक की भूमिका में हैं. उनको अनपॉज्ड (2020), लिसनर (2015) और जुगाड़िस्तान (2022) के लिए जाना जाता है. वो तापसी के भरोसे पर कितने खरे उतर पाते हैं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. वैसे महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म बनाने का 'वायकॉम 18' स्टूडियोज का इतिहास अच्छा रहा है. 'कहानी', 'क्वीन', 'मैरी कॉम' से लेकर 'पद्मावत' तक में महिलाओं के शक्तिशाली किरदारों को प्रदर्शित करने का श्रेय इसी प्रोडक्शन कंपनी को जाता है. दूसरी तरफ तापसी का इसमें बतौर प्रोड्यूसर जुड़े होना भी भरोसे को मजबूत करता है. क्योंकि तापसी खुद भी महिला केंद्रित कई फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. उनकी फिल्म 'मुल्क', 'पिंक', 'थप्पड़', 'रश्मि रॉकेट' और 'बदला' को भला कौन भूल सकता है. इन सभी फिल्मों में तापसी एक सशक्त किरदार में नजर आई हैं.

फिल्म 'धक-धक' चार महिलाओं की एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो अपने रोजमर्रा की जिंदगी से बाहर निकलकर बाइक से एक यात्रा पर जाती हैं. इस यात्रा के जरिए चारों महिलाएं अपने आप को ढूंढने निकली हैं. इस दौरान एक ऐसा मुकाम हासिल करती हैं, जो उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देता है. आजाद पसंद इन महिलाओं के किरदार में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी नजर आने वाली हैं. फिल्म के बारे में तापसी पन्नू का कहना है, "आउटसाइडर्स फिल्म्स में हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्मों का निर्माण करना है, जिनका कोई मतलब हो और इसके साथ ही मनोरंजक भी हो. हमने इस फिल्म से दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने का प्रयास किया है, जो उन्होंने शायद ही कभी स्क्रीन पर देखा होगा. धक धक ऐसी चार महिलाओं की कहानी बताती है, जो महसूस करती हैं कि स्वतंत्रता सबका अधिकार है और उसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए. 'चश्मे बद्दूर', 'शाबाश मिट्ठू' और अब 'धक धक' तक फिल्म इंडस्ट्री में मेरे अब तक के सफर में वायकॉम 18 स्टूडियोज का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. वायकॉम 18 स्टूडियोज और अजीत के रूप में, हमारे पास एक ऐसा साथी है, जिसकी अलग-अलग सिनेमा के लिए एक अलग सोच है. मुझे यकीन है कि हमारी यह सवारी एक बढ़िया सफर में बदलेगी."

फिल्म की चारों महिला किरदार अपनी बाइक से सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर पहुंच कर इतिहास कायम करने में सफल होती हैं. यहां से पूरी दुनिया को महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड अपने देश हिंदुस्तान ने ही बनाई है. इसका नाम माणा पास रोड है. यह रोड उत्तरखंड के चमोली-गढ़वाल जिले में चीन सीमा के पास 19,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस दर्रे से ही चीन में स्थित मानसरोवर और कैलाश पर्वत जाने का रास्ता भी है. इस रोड को बनाने का श्रेय सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को जाता है. इस सड़क की वास्तविक स्थिति को ऐसे समझ सकते हैं कि यह माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ऊंचा है. तिब्बत में उत्तरी बेस 16,900 फीट की ऊंचाई पर है, जबकि नेपाल में दक्षिण बेस कैंप 17,598 फीट पर स्थित है. माउंट एवरेस्ट का शिखर 29,000 फीट से थोड़ा ज्यादा ऊंचा है. दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर बाइक से चढ़ने का रिकॉर्ड गुवाहाटी की रहने वाली मीनाक्षी दास के नाम पर है, जिन्होंने अपने पति के साथ ये दुर्गम ड्राइव किया था.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲