• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सुशांत सिंह राजपूत की याद ताजा रखने के लिए बनेगा 'पवित्र रिश्ता-2' !

    • आईचौक
    • Updated: 18 जुलाई, 2020 07:28 PM
  • 18 जुलाई, 2020 07:28 PM
offline
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) पवित्र रिश्ता सीजन 2 (Pavitra Rishta Season 2) शो लाने वाली हैं. अंकिता ने एकता से पवित्र रिश्ता सीजन 2 बनाने का आग्रह किया है.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद लोगों के जेहन में इस कदर कैद हो गई है कि आए दिन सुशांत की फिल्में, गाने, डांस या पवित्र रिश्ता का बेहद गंभीर और केयरिंग मानव का अक्स उनके सामने घूमता रहता है. सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. बेहद टैलेंटेड सुशांत बीते 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए और पीछे छोड़ गए अनगिनत सवाल, जिनका जवाब जानने के लिए दुनिया छटपटा रही है. सुशांत भले न हों, लेकिन उनकी यादें अब भी हर जगह हैं. उन्हीं यादों की एक और दुनिया बनाने की कोशिश में हैं उनकी कभी हमदम रहीं अंकिता लोखंडे. अंकिता लोखंडे ने प्रोड्यूसर एकता कपूर से गुजारिश की है कि सुशांत की याद में उनके फेवरेट टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन बनाएं. एकता इस बात से सहमत भी हो गई हैं और जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होने की उम्मीद है. भावनात्मक ही नहीं, बल्कि कारोबारी रूप से भी पवित्र रिश्ता 2 एकता कपूर के लिए सुकूनदेह साबित हो सकता है.

पवित्र रिश्ता कभी लाखों लोगों के लिए हंसी-खुशी और उदासी का जरिया था. मुझे याद है साल 2009. रात के 9 बजे भारत में जी टीवी पर एक बेहद पॉप्युलर शो आता था- पवित्र रिश्ता. उस समय बाकी टीवी शो में सबसे हिट. महिलाओं के साथ ही पुरुष और बच्चे भी जी टीवी खोलकर मानव और अर्चना को देखने के लिए पवित्र रिश्ता सीरियल पर टकटकी लगाए रहते थे. बेहद सादगी और प्यार से भरे इस शो की जान थे मानव का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत और अर्चना का किरदार निभा रहीं अंकिता लोखंडे. एकता कपूर के इस शो का लोगों पर इस कदर जादू था कि बुजुर्ग महिलाएं अपनी बेटी के लिए मानव जैसा दामाद, लड़कियां मानव जैसा पति, जवान बेटे की मां अर्चना जैसी बहू और कुंवारे लड़के अर्चना जैसी पत्नी की ख्वाहिश रखते थे. यह सिलसिला 2009 से 2011 तक चला. मानव और अर्चना की जोड़ी इंडियन टीवी इंडस्ट्री में सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है.

‘मानव’ को फैंस नहीं भूल सकते!

साल 2011 में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में किस्मत आजमाने की ख्वाहिश...

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद लोगों के जेहन में इस कदर कैद हो गई है कि आए दिन सुशांत की फिल्में, गाने, डांस या पवित्र रिश्ता का बेहद गंभीर और केयरिंग मानव का अक्स उनके सामने घूमता रहता है. सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं. बेहद टैलेंटेड सुशांत बीते 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह गए और पीछे छोड़ गए अनगिनत सवाल, जिनका जवाब जानने के लिए दुनिया छटपटा रही है. सुशांत भले न हों, लेकिन उनकी यादें अब भी हर जगह हैं. उन्हीं यादों की एक और दुनिया बनाने की कोशिश में हैं उनकी कभी हमदम रहीं अंकिता लोखंडे. अंकिता लोखंडे ने प्रोड्यूसर एकता कपूर से गुजारिश की है कि सुशांत की याद में उनके फेवरेट टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन बनाएं. एकता इस बात से सहमत भी हो गई हैं और जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होने की उम्मीद है. भावनात्मक ही नहीं, बल्कि कारोबारी रूप से भी पवित्र रिश्ता 2 एकता कपूर के लिए सुकूनदेह साबित हो सकता है.

पवित्र रिश्ता कभी लाखों लोगों के लिए हंसी-खुशी और उदासी का जरिया था. मुझे याद है साल 2009. रात के 9 बजे भारत में जी टीवी पर एक बेहद पॉप्युलर शो आता था- पवित्र रिश्ता. उस समय बाकी टीवी शो में सबसे हिट. महिलाओं के साथ ही पुरुष और बच्चे भी जी टीवी खोलकर मानव और अर्चना को देखने के लिए पवित्र रिश्ता सीरियल पर टकटकी लगाए रहते थे. बेहद सादगी और प्यार से भरे इस शो की जान थे मानव का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत और अर्चना का किरदार निभा रहीं अंकिता लोखंडे. एकता कपूर के इस शो का लोगों पर इस कदर जादू था कि बुजुर्ग महिलाएं अपनी बेटी के लिए मानव जैसा दामाद, लड़कियां मानव जैसा पति, जवान बेटे की मां अर्चना जैसी बहू और कुंवारे लड़के अर्चना जैसी पत्नी की ख्वाहिश रखते थे. यह सिलसिला 2009 से 2011 तक चला. मानव और अर्चना की जोड़ी इंडियन टीवी इंडस्ट्री में सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है.

‘मानव’ को फैंस नहीं भूल सकते!

साल 2011 में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में किस्मत आजमाने की ख्वाहिश से टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी. बाद में हितेन तेजवानी मानव के किरदार में दिखे, लेकिन वह सुशांत जैसा करिश्मा नहीं कर सके. साल 2014 में पवित्र रिश्ता ऑफ एयर कर दिया गया. करीब 3 साल तक लोगों ने सुशांत को मानव के रूप में देखा और मानव की छवि एक तरह से मन में बसा ली. अब उसी सुशांत की याद को फिर से सहेजने की कोशिश होने लगी है और माना जा रहा है कि पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में कोई ऐसा मानव दिखेगा, जिसे देख दुनिया सुशांत को याद कर सके. वहीं अर्चना के किरदार में दुनिया फिर से अंकिता लोखंडे से रूबरू होगी. यहां बता दूं कि मानव और अर्चना की जोड़ी वास्तविक जीवन में भी उतनी ही अच्छी थी और सुशांत-अंकिता लगभग 7 साल तक रिश्ते में रहे थे. हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

सुशांत की फिल्मी सफलता के पीछे पवित्र रिश्ता?

चाहे टीवी कलाकार हो या फिल्म एक्टर, अगर उसका किरदार लोगों के मन में बैठ जाता है तो वह दर्शकों के लिए अमर हो जाता है. सुशांत सिंह राजपूत भी पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाकर अमर हो गए थे. यही वजह थी कि जब वह फिल्म में दिखे तो लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. दरअसल, टीवी इंडस्ट्री से ही सुशांत इतने पॉप्युलर हो गए थे कि उन्हें फिल्म में खुद को स्थापित करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. अब सुशांत की याद में फिर से पवित्र रिश्ता लाने की तैयारी शुरू हो गई और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानव के किरदार में फिर से दुनिया एक बार सुशांत को याद करेगी और कहेगी कि काश, आज सुशांत जिंदा होता. सुशांत की आखिरी निशानी दिल बेचारा फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

सुशांत की मौत कहीं अनसुलझी पहेली न बन जाए

उल्लेखनीय है कि बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया, इस मामले की जांच चल रही है. जांच के सिलसिले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई पॉप्युलर चेहरे हैं. सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म और बॉलीवुड गैंग के साथ ही इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस तेज हो गई है और कई सिलेब्रिटी फैंस के निशाने पर हैं. सुशांत की मौत के पीछे क्या वजह है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन उम्मीद है कि जो भी दोषी हैं, उनका चेहरा जल्द सामने आ जाएगा. सुशांत के समर्थन में आए दिन ट्विटर पर हजारों फैंस ट्वीट करते हैं और न्याय की मांग करते हैं. बीते दिनों सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि सुशांत की मौत भी गुत्थी बनकर रह जाती है या उनके परिजनों को न्याय मिलता है?





इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲