• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Dobaaraa Public Review: जानिए लोगों को कैसी लग रही तापसी पन्नू की नई फिल्म?

    • आईचौक
    • Updated: 21 अगस्त, 2022 10:28 PM
  • 21 अगस्त, 2022 10:28 PM
offline
Dobaaraa Movie Review in Hindi: अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दोबारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रहस्य और रोमांच से भरपूर इस फिल्म के बारे में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं कि फिल्म कैसी है?

तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके जरिए लंबे समय बाद अनुराग कश्यप निर्देशन में लौटे हैं. 'दोबारा' स्पैनिश फिल्म 'मिराज' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस पावर पैक्ड सस्पेंस-थ्रिलर में तापसी पन्नू के अलावा पवैल गुलाटी, राहुल भट्ट, स्वासता चटर्जी, नासर, हिमांशी चौधरी चौधरी और निधि सिंह जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म की कहानी अतीत और वर्तमान के बीच यात्रा करती है, इसलिए इसे टाइम ट्रैवल आधारित कहा जा सकता है. इसके विषय को रहस्य और रोमांच के बीच इस तरह से बुना गया है, जिसे देखते समय जरा भी निगाह हटी पकड़ ढीली हो जाएगी. यही वजह है कि खालिस मनोरंजन की चाहत में इस फिल्म को देखने गए लोगों को मजा नहीं आया, लेकिन दूसरी तरफ जिनको फिल्म समझ आई वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर रोहित जायसवाल लिखते हैं, ''मेरे लिए दोबारा एक सफल फिल्म है. क्योंकि इसकी वजह से मैं थियेटर के अंदर सफलतापूर्वक आराम से सो पाया. यदि टाइम ट्रैवल के जरिए वापस जाने का मुझे मौका मिलता, तो मैं वापस जाकर अपने टिकट के पैसे ले आता. मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार.'' एक दूसरे यूजर सत्येंद्र रावत लिखते हैं, ''बॉलीवुड के पास न तो कहानियां है, न ही क्रिएटिविटी बची है, न ही इनके पास कोई नया आइडिया है. ये लोग रीमेक के सहारे कबतक अपनी दुकान चलाते रहेंगे. नकल के लिए अकल चाहिए होता है. वो इनके पास नहीं है. बेहद ही बेकार फिल्म बनाई है.''

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू स्टारर 'दोबारा' टाइम ट्रैवल आधारित फिल्म है.

दूसरी तरफ फिल्म की तारीफ करते हुए एक आईएफएस अफसर सुरेंद्र मेहरा लिखते हैं कि 'दोबारा' आकर्षक फिल्म है. इसमें तापसी पन्नू ने हमेशा की तरह बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया है. सुपम...

तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके जरिए लंबे समय बाद अनुराग कश्यप निर्देशन में लौटे हैं. 'दोबारा' स्पैनिश फिल्म 'मिराज' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस पावर पैक्ड सस्पेंस-थ्रिलर में तापसी पन्नू के अलावा पवैल गुलाटी, राहुल भट्ट, स्वासता चटर्जी, नासर, हिमांशी चौधरी चौधरी और निधि सिंह जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म की कहानी अतीत और वर्तमान के बीच यात्रा करती है, इसलिए इसे टाइम ट्रैवल आधारित कहा जा सकता है. इसके विषय को रहस्य और रोमांच के बीच इस तरह से बुना गया है, जिसे देखते समय जरा भी निगाह हटी पकड़ ढीली हो जाएगी. यही वजह है कि खालिस मनोरंजन की चाहत में इस फिल्म को देखने गए लोगों को मजा नहीं आया, लेकिन दूसरी तरफ जिनको फिल्म समझ आई वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर रोहित जायसवाल लिखते हैं, ''मेरे लिए दोबारा एक सफल फिल्म है. क्योंकि इसकी वजह से मैं थियेटर के अंदर सफलतापूर्वक आराम से सो पाया. यदि टाइम ट्रैवल के जरिए वापस जाने का मुझे मौका मिलता, तो मैं वापस जाकर अपने टिकट के पैसे ले आता. मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार.'' एक दूसरे यूजर सत्येंद्र रावत लिखते हैं, ''बॉलीवुड के पास न तो कहानियां है, न ही क्रिएटिविटी बची है, न ही इनके पास कोई नया आइडिया है. ये लोग रीमेक के सहारे कबतक अपनी दुकान चलाते रहेंगे. नकल के लिए अकल चाहिए होता है. वो इनके पास नहीं है. बेहद ही बेकार फिल्म बनाई है.''

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू स्टारर 'दोबारा' टाइम ट्रैवल आधारित फिल्म है.

दूसरी तरफ फिल्म की तारीफ करते हुए एक आईएफएस अफसर सुरेंद्र मेहरा लिखते हैं कि 'दोबारा' आकर्षक फिल्म है. इसमें तापसी पन्नू ने हमेशा की तरह बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया है. सुपम चांग लिखते हैं, ''दोबारा एक अनूठी फिल्म है (कम से कम बॉलीवुड में), जो कि टाइम लूप नैरेटिव के साथ बनाई गई है, जहां एक ही चरित्र और घटना अलग-अलग कालखंडों में एक ही कहानी को बताने के लिए बार-बार दिखाई देती है. अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में इस अवधारणा का उपयोग करने में एक शानदार, अद्भुत और उत्कृष्ट काम किया, जो बहुत दुर्लभ है. ये फिल्म अपने समय से बहुत आगे की है, जिसे लोग बहुत साल बाद समझ पाएंगे."

गूगल फिल्म रिव्यू में अर्नो मजूमदार लिखते हैं, ''फिल्म देखने लायक है. तापसी ने हमेशा की तरह अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है. अनुराग कश्यप ने अपने हिस्से (निर्देशन) का काम बहुत अच्छी तरह से किया है. तापसी और अनुराग का कॉम्बो बेहद परफेक्शन के साथ फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं. तापसी के अलावा पावेल, सास्वता और अन्य कलाकारों ने अपने-अपने पात्रों के साथ न्याय किया है. यह टाइम ट्रैवल मूवी जरूर देखनी चाहिए. मैंने इसका पूरा आनंद लिया है.'' खाटिजा छतरीवाला लिखते हैं, ''कई सालों में यह पहली बार है जब मैंने इस शैली की बॉलीवुड फिल्म देखने का आनंद लिया है. बिल्कुल प्रतिभाशाली. मुझे पता है कि यह मिराज फिल्म की रीमेक है, लेकिन मुझे बहुत पसंद आई है. समझ में नहीं आ रहा है कि कुछ लोगों ने इसे एक स्टार रेटिंग क्यों दी है.''

फिल्म 'दोबारा' के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह आ रही हैं...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲