• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

दीपावली पर सिनेमाघरों में अक्षय-रजनीकांत की आतिशबाजी, नेटफ्लिक्स पर भी फुलझडि़यां

    • आईचौक
    • Updated: 01 नवम्बर, 2021 08:26 PM
  • 01 नवम्बर, 2021 08:24 PM
offline
दीपावली के त्योहारी वीकएंड में सिनेमाघर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक दर्शकों के लिए फ्रेश कंटेंट की भरमार है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी सूर्यवंशी (Suryavanshi) के साथ मसाला मनोरंजन के साथ आ रहे हैं.

दशहरा से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है जो इसी हफ्ते 5 नंवबर को दीपावली से होते हुए अगले साल होली तक जारी रहेगा. मनोरंजन उद्योग इसी त्योहारी सीजन में अपने कारोबार का सबसे बड़ा हिस्सा कवर करता है. खासकर दीपावली के आसपास. कोरोना महामारी के बाद यह पहली दीपावली है जब बाजारों में रौनक नजर आ रही है. ज्यादातर शहरों में सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलने को तैयार हैं. पिछली बार सिनेमाघर बंद थे और इस वजह से फ़िल्में रिलीज नहीं हो पाई थीं. लेकिन इस बार थियेटर से लेकर ओटीटी तक दर्शकों के मनोरंजन के लिए फ्रेश कंटेंट की भरमार है. दीपावली रिलीज का सिलसिला ओटीटी पर शुरू भी हो चुका है. अक्षय कुमार, रजनीकांत और सुरिया जैसे सितारों की फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिलेंगी.

आइए दीपावली के मौके पर त्योहारी सीजन में रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों और वेब शोज के बारे में जानते हैं.

दीपवाली पर थियेटर में रिलीज हो रही बड़ी फ़िल्में

#1. सूर्यवंशी

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी दीपावली पर रिलीज हो रही बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है. यह रोहित की सिंघम सीरीज में सुपरकॉप एक्शन एंटरटेनर मूवी है जिसमें इस बार अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म पांच को आएगी.

#2. इटरनल्स

मार्वल की सुपरहीरो फिल्म इटरनल्स भी 5 नवंबर को भारत में रिलीज हो रही है. यह सुपरहीरो फिल्म है. मेट्रो सीटीज में इटरनल्स, अक्षय की सूर्यवंशी के लिए चुनौती की तरह ही है.

#3. अन्नात्थे

तमिल महानायक रजनीकांत की एक्शन ड्रामा अन्नात्थे भी दीपावली के मौके पर 4 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है. रजनीकांत के साथ मीना, खुशबू, नयनतारा और कीर्ति सुरेश नजर आएंगी.

#4. नो मीन्स नो

यह इंडो पोलिश रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा है जिसका निर्देशन विकास वर्मा ने किया है. ध्रुव वर्मा, गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

दीपवाली पर...

दशहरा से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है जो इसी हफ्ते 5 नंवबर को दीपावली से होते हुए अगले साल होली तक जारी रहेगा. मनोरंजन उद्योग इसी त्योहारी सीजन में अपने कारोबार का सबसे बड़ा हिस्सा कवर करता है. खासकर दीपावली के आसपास. कोरोना महामारी के बाद यह पहली दीपावली है जब बाजारों में रौनक नजर आ रही है. ज्यादातर शहरों में सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलने को तैयार हैं. पिछली बार सिनेमाघर बंद थे और इस वजह से फ़िल्में रिलीज नहीं हो पाई थीं. लेकिन इस बार थियेटर से लेकर ओटीटी तक दर्शकों के मनोरंजन के लिए फ्रेश कंटेंट की भरमार है. दीपावली रिलीज का सिलसिला ओटीटी पर शुरू भी हो चुका है. अक्षय कुमार, रजनीकांत और सुरिया जैसे सितारों की फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिलेंगी.

आइए दीपावली के मौके पर त्योहारी सीजन में रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों और वेब शोज के बारे में जानते हैं.

दीपवाली पर थियेटर में रिलीज हो रही बड़ी फ़िल्में

#1. सूर्यवंशी

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी दीपावली पर रिलीज हो रही बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है. यह रोहित की सिंघम सीरीज में सुपरकॉप एक्शन एंटरटेनर मूवी है जिसमें इस बार अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म पांच को आएगी.

#2. इटरनल्स

मार्वल की सुपरहीरो फिल्म इटरनल्स भी 5 नवंबर को भारत में रिलीज हो रही है. यह सुपरहीरो फिल्म है. मेट्रो सीटीज में इटरनल्स, अक्षय की सूर्यवंशी के लिए चुनौती की तरह ही है.

#3. अन्नात्थे

तमिल महानायक रजनीकांत की एक्शन ड्रामा अन्नात्थे भी दीपावली के मौके पर 4 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है. रजनीकांत के साथ मीना, खुशबू, नयनतारा और कीर्ति सुरेश नजर आएंगी.

#4. नो मीन्स नो

यह इंडो पोलिश रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा है जिसका निर्देशन विकास वर्मा ने किया है. ध्रुव वर्मा, गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

दीपवाली पर स्ट्रीम हो रही बड़ी फ़िल्में

#1. हम दो हमारे दो

अभिषेक जैन के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा डिजनी प्लस हॉट स्टार पर 29 नवम्बर से ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. राजकुमार राव, कृति सेनन, परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

#2. जय भीम

टीजे गणनवेल के निर्देशन में बनी तमिल कोर्ट रूम ड्रामा जय भीम 2 नवंबर से अमजेन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में सुरिया (सूर्या) ने एक ऐसे वकील की भूमिका निभाई है जो मजलूमों के हक़ की लड़ाई लड़ता है.

#3. मीनाक्षी सुंदरेश्वर

मीनाक्षी सुंदरेश्वर हिंदी में बनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है. फिल्म 5 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. अभिमन्यु दासानी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

#4. एमजीआर मगन

एमजीआर मगन तमिल में बनी है जिसका निर्देशन पोनरम ने किया है. फिल्म 4 नवम्बर से डिजनी प्लस हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. एम् शशिकुमार, सत्यराज, मृणालिनी अहम भूमिकाओं में हैं.

#5. अक्कड़ बक्कड़ रफूचक्कर

रियल लाइफ स्कैम से प्रेरित वेबसीरीज अक्कड़ बक्कड़ रफूचक्कर 3 नंवबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. विक्की अरोड़ा, अनुज रामपाल, और शिशिर शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

दीपवाली पर इसके अलावा और क्या नया स्ट्रीम हो रहा है?

#1. नेट फ्लिक्स

द क्लाउस फैमिली (1 नवंबर), कैम्प कॉन्फिडेंशियल: अमेरिका के सीक्रेट नाजी (2 नवंबर), फादर क्रिसमस (6 नवंबर), नार्कोस सीजन 3 (5 नवंबर), ग्लोरिया (5 नवंबर),  बिग माउथ सीजन 5 ( 5 नवंबर),  द अनलाइकिली मर्डरर (5 नवंबर),  द क्लब (5 नवंबर), जीरो टू हीरो (5 नवंबर), यारा (5 नवंबर), वी कुड नॉट बिकम एडल्ट्स (5 नवंबर), लव हार्ड (5 नवंबर),  ए कॉप मूवी (5 नवंबर),  कैचिंग किलर्स (4 नवंबर), लॉर्ड्स ऑफ़ स्कैम (3 नवंबर).

#2. अमेजन प्राइम वीडियो

इन द हाइट्स (5 नवंबर), टम्पा बेस सीजन 1 (5 नवंबर), बैटमैन : हश (4 नवंबर), मिस्टर क्वीन (4 नवंबर), द गुड़ डॉक्टर सीजन 4 (2 नवंबर).

#3. डिजनी प्लस हॉटस्टार

गली रॉउडी (4 नवंबर से तेलुगु में),

#4. जी 5

श्रीदेवी सोडा सेंटर ( 4 नवंबर से तेलुगु में)




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲