• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Dhokha Box Office Collection: माधवन की फिल्म को मिली अप्रत्याशित सफलता!

    • मृगांक शेखर
    • Updated: 26 सितम्बर, 2022 02:12 PM
  • 26 सितम्बर, 2022 02:12 PM
offline
23 सितंबर यानी नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली आर माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' और दूसरी सनी देओल की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' है. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संतोषजनक है.

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता और असफलता के कयासों के बीच बॉलीवुड एक फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा थी. इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन दिग्गज फिल्म मेकर आर बाल्कि ने किया है, इसिलए इसके बारे लोगों ज्यादा बातें कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने कहा कि ये क्लास की फिल्म है. इसका विषय वस्तु और कहानी इतना रोमांचक है कि लोग सिनेमाघरों तो खिंचते चले आएंगे. लेकिन बॉलीवुड के फिल्मों के बायकॉट के इस दौर में ये निश्चित नहीं कहा जा सकता कि कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन सी नहीं. क्योंकि दर्शकों के पैमाने पर खरी उतरने वाली फिल्में ही आजकल सफलता के स्वाद चख रही हैं. इनका दूसरी चीजों से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है. ऐसे में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली आर माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' और दूसरी सनी देओल की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' है.

आर माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' ने बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन किया है.

कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' में आर माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में है. फिल्म से टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. जाहिर सी बात है कि इसका निर्माण भी उन्होंने ही किया है. इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं थी. चूंकि टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म थी, तो पीआर प्रमोशन जमकर हो रहा था. पब्लिक बीच इसकी चर्चा कम थी. इतना ही नहीं इसके सामने दो बड़ी फिल्में थी. पहली सनी देओल की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट', जो साथ ही रिलीज हुई और दूसरी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, जो पहले से ही सिनेमाघरों में डटी हुई है. इन दोनों की मौजूदगी फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसके बावजूद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार किया है.

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता और असफलता के कयासों के बीच बॉलीवुड एक फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा थी. इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन दिग्गज फिल्म मेकर आर बाल्कि ने किया है, इसिलए इसके बारे लोगों ज्यादा बातें कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने कहा कि ये क्लास की फिल्म है. इसका विषय वस्तु और कहानी इतना रोमांचक है कि लोग सिनेमाघरों तो खिंचते चले आएंगे. लेकिन बॉलीवुड के फिल्मों के बायकॉट के इस दौर में ये निश्चित नहीं कहा जा सकता कि कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन सी नहीं. क्योंकि दर्शकों के पैमाने पर खरी उतरने वाली फिल्में ही आजकल सफलता के स्वाद चख रही हैं. इनका दूसरी चीजों से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है. ऐसे में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली आर माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' और दूसरी सनी देओल की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' है.

आर माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' ने बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन किया है.

कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' में आर माधवन, खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में है. फिल्म से टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार बॉलीवुड डेब्यू कर रही है. जाहिर सी बात है कि इसका निर्माण भी उन्होंने ही किया है. इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं थी. चूंकि टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली फिल्म थी, तो पीआर प्रमोशन जमकर हो रहा था. पब्लिक बीच इसकी चर्चा कम थी. इतना ही नहीं इसके सामने दो बड़ी फिल्में थी. पहली सनी देओल की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट', जो साथ ही रिलीज हुई और दूसरी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, जो पहले से ही सिनेमाघरों में डटी हुई है. इन दोनों की मौजूदगी फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इसके बावजूद इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कारोबार किया है.

फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने 2022 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसी साल रिलीज हुई फिल्म बीस्ट (हिंदी) का 0.55 करोड़ रुपए, धाकड़ का 0.55 करोड़ रुपए, मेजर (हिंदी) का 1.10 करोड़ रुपए, विक्रम (हिंदी) का 0.60 करोड़ रुपए, जनहित में जारी का 0.43 करोड़ रुपए, 777 चार्ली (हिंदी) का 0.18 करोड़ रुपए, शाबाश मिठु का 0.40 करोड़ रुपए, विक्रांत रोणा (हिंदी) का 1.11 करोड़ रुपए, कार्तिकेय 2 (हिंदी) का 0.07 और दोबारा का 0.72 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था. हालांकि, फिल्म की कमाई 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' और ब्रह्मास्त्र से काफी कम रही है. इसी दिन 'चुप' ने 2.8 करोड़ रुपए और ब्रह्मास्त्र ने 10.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. देखा जाए तो रिलीज के इतने दिनों बाद भी ब्रह्मास्त्र का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है.

'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. इसमें ट्विस्ट और टर्न से भरपूर सस्पेंस ड्रामा और किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलते हैं. यह फिल्म एक शहरी कपल के एक दिन की जिंदगी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक दिन में किसी का भी जीवन बदल सकता है. फिल्म दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या सच है और क्या झूठ है? सच और झूठ में लड़ाई में किसकी जीत होती है? यदि झूठ सच्चाई से कहा जाए, तो क्या वो सच साबित हो सकता है? फिल्म के देखने के दौरान दर्शक कुछ ऐसे ही सवालों से दो-चार होते रहते हैं. फिल्म कहानी चार मुख्य किरदारों के आसपास घूमती रहती हैं. चारों की अपनी कहानी है, लेकिन किसकी सच और किसकी झूठ, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलने वाला है. फिल्म का सबसे मजबूत पक्ष इसकी कास्टिंग को माना जा सकता है, जो कि कहानी के बिल्कुल अनुकूल है.

फिल्म 'धोखा' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में सनी देओल के साथ दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में हैं. फिल्म क्रिटिक्स का मर्डर करने वाले एक सीरियल किलर डैनी की कहानी है जिसका रोल दुलकर सलमान निभा रहे हैं. वहीं सनी देओल फिल्म में पुलिस ऑफिसर अरविंद माथुर के रोल में हैं. फिल्म को न केवल क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, बल्कि दर्शक भी तारीफ कर रहे हैं. यही कारण है कि फिल्म ने पहले ही अपनी लागत का 32 फीसदी हिस्सा कमा लिया है. 10 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.60 से 3.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इतना ही नहीं सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रनवे 34 और शाहिद कपूर की जर्सी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस तरह नेशनल सिनेमा डे पर टिकट कम कीमतों के बावजूद दोनों फिल्मों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲