• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'डी-कपल्ड' के जरिये एक बार फिर आर माधवन ने आम आदमी की दुखती राग पकड़ी है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 26 अक्टूबर, 2020 02:33 PM
  • 26 अक्टूबर, 2020 02:28 PM
offline
आम इंसान के किरदार में एकदम फिट आर माधवन (R Madhavan) के फैंस के लिए अच्छी खबर है वेब सीरीज 'डी-कपल्ड' (De-Coupled Web Series ) के जरिये वो फिर ऐसी कहानी में दिखेंगे जिसे देखकर फैंस कहेंगे ये तो हमारे आस पास भी होता है. हमने इसे पड़ोस में ही तो देखा है.

सोशल मीडिया के इस दौर में प्रेम में डूबी स्त्री या पुरुष का चेहरा कैसा दिखता है इसे न तो हमें जानना है न ही कोई इंटरेस्ट है. मगर इसमें कोई शक नहीं है कि OTT प्लेटफॉर्म पर एक साधारण से आदमी का किरदार निभाते पात्र का चेहरा जरूर एक्टर आर माधवन (R Madhavan) से मिलता है. ये आर माधवन की एक्टिंग या ये कहें कि चेहरा ही है जिसे हम जब जब देखते हैं तो महसूस होता है कि अरे ये तो बिल्कुल हम जैसा या हमारे आस पास का कोई है. हिट-फ्लॉप, हिट-फ्लॉप का खेल खेलकर आज एक मुकाम पर पहुंचे माधवन भी इस बात को समझते हैं. उन्हें पता है कि आज के इस समय में दर्शक चाहता क्या है? सवाल होगा ये बातें क्यों तो वजह है माधवन का अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज 'Breathe' के बाद दोबारा एक ऐसी सीरीज पर हाथ मारना जिसे देखकर दर्शक फिर चकित रह जाएंगे. बताते चलें कि बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फ़िल्म 'रॉकेटरी' की रिलीज के बीच एक्टर आर माधवन ने एक बड़ा हाथ मारा है और एक ऐसी सीरीज 'डी-कपल्ड' (De- Coupled web series) अपने नाम की है जो न केवल आम आदमी की चुनैतियों को बयां करती है बल्कि वैवाहिक रिश्तों की परत खोलती नजर आती है.

एक्टर माधवन की खासियत ये है कि अपनी एक्टिंग से वो आम से आम लोगों को प्रभावित करते हैं

माधवन की इस नई सीरीज की कहानी का आधार गुड़गांव का एक ऐसा कपल है जो वक़्त की कमी और काम के बोझ के चलते एक दूसरे को वो टाइम नहीं दे पाता जो पति पत्नी के बीच की बॉन्डिंग को दूर तक ले जाते हैं. बता दें कि इस नए प्रोजेक्ट से फौरन पहले माधवन दुबई थे जहां उनकी वेब सीरीज 'सेवंथ सेंस' की शूटिंग चल रही थी. माना जा रहा है कि माधवन और हार्दिक मेहता की ये सीरीज 'डी-कपल्ड' मेट्रो सिटीज के उस सच को उजागर करेगी जिसको हम देखते तो रोज़ हैं लेकिन उससे मुंह फेर लेते हैं.

माधवन...

सोशल मीडिया के इस दौर में प्रेम में डूबी स्त्री या पुरुष का चेहरा कैसा दिखता है इसे न तो हमें जानना है न ही कोई इंटरेस्ट है. मगर इसमें कोई शक नहीं है कि OTT प्लेटफॉर्म पर एक साधारण से आदमी का किरदार निभाते पात्र का चेहरा जरूर एक्टर आर माधवन (R Madhavan) से मिलता है. ये आर माधवन की एक्टिंग या ये कहें कि चेहरा ही है जिसे हम जब जब देखते हैं तो महसूस होता है कि अरे ये तो बिल्कुल हम जैसा या हमारे आस पास का कोई है. हिट-फ्लॉप, हिट-फ्लॉप का खेल खेलकर आज एक मुकाम पर पहुंचे माधवन भी इस बात को समझते हैं. उन्हें पता है कि आज के इस समय में दर्शक चाहता क्या है? सवाल होगा ये बातें क्यों तो वजह है माधवन का अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज 'Breathe' के बाद दोबारा एक ऐसी सीरीज पर हाथ मारना जिसे देखकर दर्शक फिर चकित रह जाएंगे. बताते चलें कि बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फ़िल्म 'रॉकेटरी' की रिलीज के बीच एक्टर आर माधवन ने एक बड़ा हाथ मारा है और एक ऐसी सीरीज 'डी-कपल्ड' (De- Coupled web series) अपने नाम की है जो न केवल आम आदमी की चुनैतियों को बयां करती है बल्कि वैवाहिक रिश्तों की परत खोलती नजर आती है.

एक्टर माधवन की खासियत ये है कि अपनी एक्टिंग से वो आम से आम लोगों को प्रभावित करते हैं

माधवन की इस नई सीरीज की कहानी का आधार गुड़गांव का एक ऐसा कपल है जो वक़्त की कमी और काम के बोझ के चलते एक दूसरे को वो टाइम नहीं दे पाता जो पति पत्नी के बीच की बॉन्डिंग को दूर तक ले जाते हैं. बता दें कि इस नए प्रोजेक्ट से फौरन पहले माधवन दुबई थे जहां उनकी वेब सीरीज 'सेवंथ सेंस' की शूटिंग चल रही थी. माना जा रहा है कि माधवन और हार्दिक मेहता की ये सीरीज 'डी-कपल्ड' मेट्रो सिटीज के उस सच को उजागर करेगी जिसको हम देखते तो रोज़ हैं लेकिन उससे मुंह फेर लेते हैं.

माधवन ने 2018 में आई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीद' से OTT में आने की शुरुआत की थी. ब्रीद में जैसी एक्टिंग माधवन ने की लोगों ने उसे खूब सराहा. ये माधवन के अभिनय की खूबसूरती है कि जब भी वो अपना पात्र निभाते हैं महसूस ही नहीं होता कि कोई बहुत बड़ा सितारा है. लगता है कि कोई हमारे बीच का है जो रोल अदा कर रहा है.बात माधवन की इस नई सीरीज की हुई है तो बात दें कि माधवन फिलहाल अपनी वेब सीरीज सेवंथ सेंस की शूटिंग कर रहे हैं और जैसे ही ये शूटिंग खत्म होती है वो इस नई सीरीज 'डी-कपल्ड' की शूटिंग की शुरुआत करेंगे

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही सिने जगत में ये खबर सुर्ख़ियों में थी कि विक्रमादित्य मोटवानी, भावेश मंडलिया और सेजल शाह के निर्माण में हार्दिक मेहता एक वेब सीरीज 'डी-कपल्ड' बना रहे हैं जिसमें अक्षय खन्ना लीड कैरेक्टर होंगे. अब जबकि हार्दिक मेहता की इस चर्चित सीरीज को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं. प्रोड्यूसर्स से विवाद के चलते अक्षय खन्ना ने यह वेब सीरीज छोड़ दी है और अब इसे आर माधवन ने लपक लिया जिन्हें जब इस सीरीज की कहानी सुनाई गयी तो उसने उन्हें खूब प्रभावित किया.

सीरीज के मद्देनजर क्रिटिक्स के बीच चर्चा जोरों पर है कि यदि या सीरीज कामयाब हुई तो इससे माधवन के फिल्मीं सफर को नयी गति मिलेगी.

सोशल मीडिया पर बज बन चुकी ये सीरीज एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी है जो गुरुग्राम में रहता है. पति पत्नी में खूब लड़ाई होती है और नौबत एक दूसरे का साथ छोड़ने की आ जाती है. लेकिन दोनों की शादी सिर्फ इसलिए नहीं टूट रही क्योंकि उनकी एक आठ साल की बेटी है, जिसे माता और पिता दोनों ही बहुत प्यार करते हैं और अपने से दूर नहीं देख सकते हैं. इस नयी सीरीज में माधवन एक ऐसे लेखक का किरदार निभा रहे हैं जो संघर्ष कर रहा है और पहचान का मोहताज है. वहीं माधवन की पत्नी के रूप में हमें पर्दे पर अक्सर ही अपने हॉट लुक के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली सुरवीन चावला दिखेंगी.

चूंकि इस सीरीज की यूएसपी इसमें माधवन का होना है. तो हमारे लिए भी ये बताना बहुत जरूरी है कि OTT के इस दौर में आर माधवन उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं जिन्हें इन दिनों हाथों हाथ लिया जा रहा है. फ़िलहाल माधवन 'सेवंथ सेंस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह हिंदी और अंग्रेजी भाषा की फिल्म 'रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट' की रिलीज के दौरान भी अपने फैंस को हैरत में डालेंगे. इसके अलावा एक बायोग्राफिकल ड्रामा भी शूट कर रहे हैं जिसमें न सिर्फ वो लीड एक्टर है बल्कि फिल्म के को-प्रड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं.

बहरहाल माधवम की आने वाली ये सीरीज 'डी-कपल्ड' हिट होती है या फिर दर्शक इसे फ्लॉप करार देते हैं इसका फैसला वक़्त करेगा. लेकिन जैसा वर्तमान है वो माधवन के लिए इस लिहाज से भी दिलचस्प है. क्योंकि एक आम दर्शक उन्हें अपने से जोड़कर स्क्रीन पर देखता है. दर्शक को लगता है कि ये कहानी मेरी है. ऐसा बहुत कुछ मेरे आस पास होता है और ये मुझसे जुड़ा है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एक आम आदमी के लिए आम आदमी बनकर माधवन ने आम आदमी की दुखती रग पकड़ ली है और जब स्थिति ऐसी हो तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

ये भी पढ़ें -

Mirzapur 2 review: सीरीज़ देखिए मगर दिमाग के जाले साफ करके (पोस्टमार्टम)

Mirzapur 2 review: महफ़िल लूटने के फेर में खुद लुट बैठा मिर्जापुर का सीजन 2

Laxmmi Bomb: अक्षय कुमार भी फंसे हिंदू धर्मावलंबियों की भावना आहत करने के नाम पर  

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲