• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Zwigato के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने कपिल शर्मा के एक्टिंग करियर को खतरे में डाल दिया है!

    • आईचौक
    • Updated: 17 अप्रिल, 2023 05:48 PM
  • 17 अप्रिल, 2023 05:48 PM
offline
कॉमेडियन कपिल शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. नंदिता दास जैसी दिग्गज फिल्म मेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रमोशन में कपिल शर्मा ने बहुत मेहनत की थी. लेकिन नाम और प्रचार के सहारे अब किसी फिल्म को सफल नहीं बनाया जा सकता है. कपिल की इससे पहले दो फिल्में पहले भी फ्लॉप हो चुकी हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिल शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है. वो जितनी अच्छी कॉमेडी करते हैं, उतना ही अच्छा गाना भी गाते हैं. उनकी हाजिर जवाबी का कह कोई कायल है. यही वजह है कि उनके सेट पर सितारों की भीड़ लगी रहती है. उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में आने के लिए बड़े-बड़े सितारे तरसते हैं. कपिल कॉमेडी और सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमाते रहे हैं. लेकिन उनको जितनी सफलता कॉमेडी में मिली है, उतनी एक्टिंग में अभी तक नहीं मिल पाई है. सफलता तो छोड़िए वो असफलता से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. यकीन न हो तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ज्विगाटो' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन देख लीजिए. 10 करोड़ से अधिक के बजट में बनी इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 करोड़ 84 लाख रुपए है. इतना ही नहीं ये फिल्म महज चार दिन में ही सिनेमाघरों से बाहर हो गई थी.

'ज्विगाटो' फिल्म जिस तरह से डिजास्टर साबित हुई है, किसी भी कलाकार के करियर को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है. लेकिन कपिल शर्म पहले से ही एक विधा में स्थापित हो चुके हैं. उनका नाम और काम कॉमेडी में इस कदर बन चुका है कि उनकी फिल्म चले या न चले कम से कम उनके कॉमेडी का काम प्रभावित नहीं होने वाला है. लेकिन कपिल को समझना चाहिए कि जब लोग उनको एक्टर की बजाए कॉमेडियन के रूप में ज्यादा पसंद करते हैं, तो वो आखिर क्यों बार-बार एक्टिंग करके अपनी साख पर बट्टा लगवाना चाहते हैं. उनकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 43 लाख रुपए का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 79 लाख रुपए का कलेक्शन किया. ये दो दिन शनिवार और रविवार थे, इस वजह से फिल्म के कुछ टिकट बिक गए, लेकिन सोमवार आते ही फिल्म का एक भी टिकट नहीं बिका.

कपिल शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है.

इस वजह से...

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिल शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है. वो जितनी अच्छी कॉमेडी करते हैं, उतना ही अच्छा गाना भी गाते हैं. उनकी हाजिर जवाबी का कह कोई कायल है. यही वजह है कि उनके सेट पर सितारों की भीड़ लगी रहती है. उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में आने के लिए बड़े-बड़े सितारे तरसते हैं. कपिल कॉमेडी और सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमाते रहे हैं. लेकिन उनको जितनी सफलता कॉमेडी में मिली है, उतनी एक्टिंग में अभी तक नहीं मिल पाई है. सफलता तो छोड़िए वो असफलता से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. यकीन न हो तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'ज्विगाटो' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन देख लीजिए. 10 करोड़ से अधिक के बजट में बनी इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 करोड़ 84 लाख रुपए है. इतना ही नहीं ये फिल्म महज चार दिन में ही सिनेमाघरों से बाहर हो गई थी.

'ज्विगाटो' फिल्म जिस तरह से डिजास्टर साबित हुई है, किसी भी कलाकार के करियर को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है. लेकिन कपिल शर्म पहले से ही एक विधा में स्थापित हो चुके हैं. उनका नाम और काम कॉमेडी में इस कदर बन चुका है कि उनकी फिल्म चले या न चले कम से कम उनके कॉमेडी का काम प्रभावित नहीं होने वाला है. लेकिन कपिल को समझना चाहिए कि जब लोग उनको एक्टर की बजाए कॉमेडियन के रूप में ज्यादा पसंद करते हैं, तो वो आखिर क्यों बार-बार एक्टिंग करके अपनी साख पर बट्टा लगवाना चाहते हैं. उनकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 43 लाख रुपए का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 79 लाख रुपए का कलेक्शन किया. ये दो दिन शनिवार और रविवार थे, इस वजह से फिल्म के कुछ टिकट बिक गए, लेकिन सोमवार आते ही फिल्म का एक भी टिकट नहीं बिका.

कपिल शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है.

इस वजह से फिल्म को स्क्रीन से उतारना पड़ा. ये किसी भी कलाकार के लिए शर्मिंदगी की बात है कि उसकी फिल्म का टिकट खरीदने वाला कोई नहीं है. वो भी कपिल शर्मा जैसे मशहूर कॉमेडियन की फिल्म देखने वाला कोई नहीं है. कपिल ने अभी तक सात फिल्मों में काम किया है, जिसमें कोई भी सुपर हिट नहीं रही है. इनमें कुछ फिल्मों में उनका स्पेशल एपियरेंस रहा है. जैसे कि 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'भावनाओं को समझो' और 2015 में रिलीज 'एबीसीडी 2' में वो अपने ही किरदार में नजर आए थे. इसके बाद अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन ये फिल्म औसत प्रदर्शन कर पाई थी. इसके बाद उन्होंने खुद फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया. उन्होंने साल 2017 में 'फिरंगी' के नाम से फिल्म बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही है. इस फिल्म की वजह से कपिल के बहुत पैसे डूब गए थे. इतना ही नहीं इसकी वजह से वो लंबे समय तक डिप्रेशन में रहे थे. कपिल साल 2020 में रिलीज 'इट्स मॉय लाइफ' में भी काम कर चुके हैं.

फिल्मों में लगातार असफल साबित हो रहे कपिल शर्मा को चाहिए कि पूरी तरह अपना ध्यान कॉमेडी में ही लगाएं. उनका शो अच्छा भला चलता रहता है. उनके शो की डिमांड बहुत है. वो जब कभी ऑफ एयर होते हैं, दर्शक निराश और मायूस हो जाते हैं. जैसे कि एक बार फिर खबर आ रही है कि उनका शो कुछ समय के लिए बंद होने जा रहा है. इसका आखिरी एपिसोड जून में प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं. इस दौरान वो इंटरनेशनल टूर पर भी जा रहे हैं. उनका अमेरिका और कनाडा में इवेंट होना है. कपिल और उनकी टीम इससे पहले भी कई बार शो से ब्रेक लेकर ऐसे इवेंट के लिए टूर पर जा चुकी है. इस दौरान शो के मेकर्स ने नए और क्रिएटिव आइडिया पर काम करते हैं. हर बार नए सीजन को नए थीम और नए कलाकारों के साथ पेश किया जाता है.

बताते चलें कि कपिल शर्मा की जिंदगी एक साधारण इंसान की असाधारण कहानी है. उन्होंने साल 2007 में अपने हुनर की बदौलत 'लाफ्टर चैलेंज 3' जीतकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल 2013 में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू करने से पहले वे कॉमेडी सर्कस का हिस्सा रहे थे. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने उन्हें बतौर कलाकार बेशुमार सफलता दी. तीन साल तक शो नंबर वन रहा. कपिल शर्मा हर घर में जाना-पहचाना नाम बन गया. इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि दर्शक गुत्थी, दादी, पलक और बुआ के क़िरदार निभाने वाले अदाकारों सुनील ग्रोवर, अली असग़र, कीकू शारदा और उपासना सिंह को उनके असल नाम से कम और शो के नामों से ज़्यादा जानते हैं. 'द कपिल शर्मा शो' की लोकप्रियता भी कुछ ऐसी ही है. इस शो में काम करने के लिए कलाकार तरसते हैं. लोगों का बेशुमार प्यार इस शो को मिलता है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲