• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बॉलीवुड 2018: खान तिकड़ी से मिली निराशा हो कम बजट वाली फिल्मों ने दूर किया

    • अभिनव राजवंश
    • Updated: 31 दिसम्बर, 2018 07:51 PM
  • 31 दिसम्बर, 2018 07:51 PM
offline
खान तिकड़ी की ही तरह साल 2018 की सबसे बड़े रिलीज़ में से एक '2.0' भी दर्शकों के अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी. इसके विपरीत साल 2018 में दर्शकों ने आम भारतीयों से जुडी कहानियों को काफी पसंद किया.

साल 2018 का अंत सिम्बा के रूप में एक सुपरहिट फिल्म के साथ होने की प्रबल संभावनाएं हैं और इसके साथ ही रणवीर सिंह के लिए भी एक बेहद खास साल का अंत भी सुपरहिट फिल्म के साथ होने जा रही है. आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत भी रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘पद्मावत’के साथ ही हुई थी. हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंचने तक काफी विवादों में घिरी रही मगर रिलीज के बाद फ़िल्म टिकट खिड़की पर अच्छा व्यापार करने में सफल रही थी. इसी साल रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ विवाह के बंधन में बंधे, तो कह सकते हैं कि रणवीर सिंह के लिहाज से तो यह साल काफी खास रहा. हालांकि, इसके विपरीत बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों में शुमार आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की तिकड़ी ने इस साल दर्शकों को खासा निराश किया. भले ही इस साल आई सलमान खान की 'रेस 3', आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और शाहरुख़ खान की 'जीरो', तीनों कलाकारों के फेस वैल्यू की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने में कामयाब रही हों, लेकिन दर्शकों ने तीनों की फिल्मों को एक सिरे से नकार दिया. पिछले एक दशक में यह पहला मौका होगा जब तीन में से तीनों खान दर्शकों को एक यादगार फिल्म देने में नाकामयाब रहे हों. शाहरुख खान के लिए तो स्थिति और भी बुरी रही, जिनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आकड़े को छूने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की तिकड़ी ने इस साल दर्शकों को खासा निराश किया.

खान तिकड़ी की ही तरह साल 2018 की सबसे बड़े रिलीज़ में से एक '2.0' भी दर्शकों के अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी. रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम और स्पेशल इफेक्ट्स पर बेतहाशा पैसा खर्च करने के बावजूद भी हिट फिल्म 'रोबोट' की सीक्वल फिल्म 2.0 दर्शकों को रोमांचित नहीं कर सकी....

साल 2018 का अंत सिम्बा के रूप में एक सुपरहिट फिल्म के साथ होने की प्रबल संभावनाएं हैं और इसके साथ ही रणवीर सिंह के लिए भी एक बेहद खास साल का अंत भी सुपरहिट फिल्म के साथ होने जा रही है. आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत भी रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘पद्मावत’के साथ ही हुई थी. हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंचने तक काफी विवादों में घिरी रही मगर रिलीज के बाद फ़िल्म टिकट खिड़की पर अच्छा व्यापार करने में सफल रही थी. इसी साल रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ विवाह के बंधन में बंधे, तो कह सकते हैं कि रणवीर सिंह के लिहाज से तो यह साल काफी खास रहा. हालांकि, इसके विपरीत बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों में शुमार आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की तिकड़ी ने इस साल दर्शकों को खासा निराश किया. भले ही इस साल आई सलमान खान की 'रेस 3', आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और शाहरुख़ खान की 'जीरो', तीनों कलाकारों के फेस वैल्यू की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने में कामयाब रही हों, लेकिन दर्शकों ने तीनों की फिल्मों को एक सिरे से नकार दिया. पिछले एक दशक में यह पहला मौका होगा जब तीन में से तीनों खान दर्शकों को एक यादगार फिल्म देने में नाकामयाब रहे हों. शाहरुख खान के लिए तो स्थिति और भी बुरी रही, जिनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आकड़े को छूने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की तिकड़ी ने इस साल दर्शकों को खासा निराश किया.

खान तिकड़ी की ही तरह साल 2018 की सबसे बड़े रिलीज़ में से एक '2.0' भी दर्शकों के अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी. रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम और स्पेशल इफेक्ट्स पर बेतहाशा पैसा खर्च करने के बावजूद भी हिट फिल्म 'रोबोट' की सीक्वल फिल्म 2.0 दर्शकों को रोमांचित नहीं कर सकी. हालांकि, इसके विपरीत साल 2018 में दर्शकों ने आम भारतीयों से जुडी कहानियों को काफी पसंद किया. यही कारण था कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'रेड', 'राज़ी', 'स्त्री', 'गोल्ड' और 'बधाई हो' जैसी आम भारतीयों का द्वन्द दिखाती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल रहीं. इन फिल्मों के अलावा भी पैडमैन, ब्लैकमेल, परमाणु, सूरमा, मनमर्ज़ियां और अंधाधुन जैसी फिल्मों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया.

अगर साल के पसंदीदा स्टार्स की बात करें तो आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बधाई हो और अंधाधुन के जरिये अपनी कलाकारी की एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे, तो राजकुमार राव फिर से फिल्म स्त्री के जरिये अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने में कामयाब रहे. हालांकि, इस साल की सबसे बड़ी खोज विक्की कौशल ही रहे. विक्की साल 2015 में 'मसान' फिल्म से लोगों की नजर में आये थे, मगर इस साल राज़ी, संजू और मनमर्ज़ियां में तीन अलग-अलग तरह के किरदार निभा कर विक्की ने यह साबित कर दिया कि उनके अभिनय में कितनी विविधता है. वहीं स्थापित कलाकारों में अक्षय कुमार अपना जलवा बरक़रार रखने में कामयाब रहे. अक्षय कुमार इस साल तीन फिल्मों पैडमैन, गोल्ड और 2.0 का हिस्सा रहे और यह तीनों ही फ़िल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं तो वहीं इन फिल्मों में अक्षय के काम की भी जम कर तारीफ हुई. अजय देवगन ने भी शानदार अभिनय के बल पर फिल्म 'रेड' को 100 करोड़ के पार ले गए.

अगर बात साल 2018 की सबसे बड़ी हिट की करें तो यह सेहरा रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' के सर सजा. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी, संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणवीर कपूर को दर्शकों का खूब प्यार मिला और यह साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. साल 2018 में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और तापसी पन्नू ने भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया. 'पद्मावत' में रानी बनी दीपिका हो या फिल्म 'राज़ी' में जासूस का किरदार निभा रही आलिया, इन दोनों ही किरदारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. वहीं साल के आखिरी महीने में दो फिल्मों के साथ सारा अली खान और धड़क जैसी हिट फिल्म के साथ जान्हवी कपूर के रूप में दो स्टार पुत्रियों ने भी बॉलीवुड में पदार्पण किया.

कुल मिलाकर साल 2018 की फिल्मों में एक बात जो साफ़ तौर पर देखने को मिली वो यह कि भले ही बड़े कलाकार फिल्म को बड़ी ओपनिंग दिलाने में कामयाब हो जाएं, मगर यदि कहानी दमदार ना हो तो फिल्म का सफल होना मुश्किल है. साल की सफल फिल्मों की फेहरिस्त देख यह भी सहज अंदाजा लग जाता है कि फिल्मों के सफल होने के लिए विदेशी लोकेशंस और महंगे सेट्स की जरूरत नहीं है. बल्कि अगर कहानी दमदार हो तो देश के छोटे शहरों के गली नुक्कड़ को दिखा कर भी सफल फ़िल्में बनाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

कपिल शर्मा ने शानदार वापसी की, लेकिन...

शाहरुख खान को बउआ बनाने के लिए 5 बार फिल्माया जीरो का हर सीन!

न्यू ईयर से पहले सिम्बा पर पैसे खर्च करें या नहीं, जानिए क्या है जनता की राय


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲