• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Chandigarh Kare Aashiqui: ट्रांस-पर्सन के साथ आयुष्मान खुराना-वानी कपूर से भी मोहब्बत हो जाती है

    • अनु रॉय
    • Updated: 09 जनवरी, 2022 05:54 PM
  • 08 जनवरी, 2022 04:32 PM
offline
चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान खुराना तो बेहतरीन हैं ही फिल्म की जान वाणी कपूर हैं. फिल्म एक ऐसे टॉपिक पर बात करती है जिसपर बात करने से आज भी हमारा समाज कतराता है. कुल मिलाकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म एक ट्रांस जेंडर के दर्द की दास्तां है.

कुछ फ़िल्में सिर्फ़ इसलिए देख लेनी चाहिए कि उस फ़िल्म को ख़त्म करने के बाद आपके अंदर कुछ बदल जाता है सदा के लिए. ख़ास कर वैसी फ़िल्में जिनसे आपको कोई ज़्यादा उम्मीद न हों. हिंदी फ़िल्मों के साथ मेरा कुछ ऐसा ही हिसाब रहा है. लेकिन अभी चंडीगढ़ करे आशिकी देख कर उठी हूं और LGBTQ और ख़ास कर वो लोग जो अपने शरीर में हो कर भी अपने वजूद को महसूस नहीं कर पाते हैं, उनके दर्द को महसूस किया है मैंने इसे देख कर. इसके पहले हॉलीवुड की न जाने कितनी ही फ़िल्म्स मैंने देखीं हैं इसी से मिलते-जुलते सब्जेक्ट पर और अब भी कॉल के आख़िरी दृश्य को देख कर रो पड़ती हूं. ओलियो से अब भी पहली मुहब्बत जैसी मुहब्बत है. ख़ैर, ओलीयो की बात फिर कभी. अभी जिससे मुहब्बत में हूं वो हैं वानी कपूर (Vaani Kapoor). आयुष्मान खुराना का ज़िक्र बाद में करूंगी पहले इस लड़की को टोकरी भर-भर कर मुहब्बत भेजना चाह रही हूं. सच कहूं तो आज से पहले मुझे वानी ने कभी भी इम्प्रेस नहीं किया था. कभी भी नहीं. लेकिन चंडीगढ़ करे आशिक़ी उनकी फ़िल्म है. वो धड़कन हैं इस फ़िल्म की.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान और वाणी

आख़िरी बार याद नहीं कब किसी हिंदी फ़िल्म की ऐक्ट्रेस को सिनेमा में उदास देख कर मैं उदास हुई थी लेकिन आज मानवी को उदास देख कर मन भर आया.ज़्यादा लिखूंगी तो जिन्हें फ़िल्म देखना है उनके लिए सस्पेंश ख़राब हो जाएगा. बस इतना समझिए कि अभिषेक कपूर ने एक उदास कविता को ख़ुशियों के रंग से रंगने की कोशिश की है.

एक ट्रांस-पर्सन किन-किन दर्द से गुजरता है और हम सब देख कर भी अनदेखा कर रहे होते हैं ये फ़िल्म आपको उस हक़ीक़त से रूबरू करवाएगी. हम बोल देते हैं यूं ही मज़े-मज़े में 'छक्का' है, बिना ये जाने कि क्या होता है अपनों के बीच में बेगाना होना,...

कुछ फ़िल्में सिर्फ़ इसलिए देख लेनी चाहिए कि उस फ़िल्म को ख़त्म करने के बाद आपके अंदर कुछ बदल जाता है सदा के लिए. ख़ास कर वैसी फ़िल्में जिनसे आपको कोई ज़्यादा उम्मीद न हों. हिंदी फ़िल्मों के साथ मेरा कुछ ऐसा ही हिसाब रहा है. लेकिन अभी चंडीगढ़ करे आशिकी देख कर उठी हूं और LGBTQ और ख़ास कर वो लोग जो अपने शरीर में हो कर भी अपने वजूद को महसूस नहीं कर पाते हैं, उनके दर्द को महसूस किया है मैंने इसे देख कर. इसके पहले हॉलीवुड की न जाने कितनी ही फ़िल्म्स मैंने देखीं हैं इसी से मिलते-जुलते सब्जेक्ट पर और अब भी कॉल के आख़िरी दृश्य को देख कर रो पड़ती हूं. ओलियो से अब भी पहली मुहब्बत जैसी मुहब्बत है. ख़ैर, ओलीयो की बात फिर कभी. अभी जिससे मुहब्बत में हूं वो हैं वानी कपूर (Vaani Kapoor). आयुष्मान खुराना का ज़िक्र बाद में करूंगी पहले इस लड़की को टोकरी भर-भर कर मुहब्बत भेजना चाह रही हूं. सच कहूं तो आज से पहले मुझे वानी ने कभी भी इम्प्रेस नहीं किया था. कभी भी नहीं. लेकिन चंडीगढ़ करे आशिक़ी उनकी फ़िल्म है. वो धड़कन हैं इस फ़िल्म की.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान और वाणी

आख़िरी बार याद नहीं कब किसी हिंदी फ़िल्म की ऐक्ट्रेस को सिनेमा में उदास देख कर मैं उदास हुई थी लेकिन आज मानवी को उदास देख कर मन भर आया.ज़्यादा लिखूंगी तो जिन्हें फ़िल्म देखना है उनके लिए सस्पेंश ख़राब हो जाएगा. बस इतना समझिए कि अभिषेक कपूर ने एक उदास कविता को ख़ुशियों के रंग से रंगने की कोशिश की है.

एक ट्रांस-पर्सन किन-किन दर्द से गुजरता है और हम सब देख कर भी अनदेखा कर रहे होते हैं ये फ़िल्म आपको उस हक़ीक़त से रूबरू करवाएगी. हम बोल देते हैं यूं ही मज़े-मज़े में 'छक्का' है, बिना ये जाने कि क्या होता है अपनों के बीच में बेगाना होना, ख़ुद में हो का भी खुद को तलाशना और तलाश पूरी होने के बाद अपनों को खो देना, खुद को पाने की लड़ाई में. देखिए इस फ़िल्म को आप समझ लेंगे कि कहना क्या चाह रही हूं.

अब आयुष्मान खुराना के लिए बाई लिखना पड़ेगा. आयुष्मान तो अभिनेता है जिनको कोई भी चरित्र दे दो वो उसको ज़िंदा कर देंगे. आयुष्मान, कभी भी अपनी किसी फ़िल्म में आयुष्मान कहां होते हैं वो तो बस वही किरदार हो जाते हैं. एक पहलवान जिसको प्रूव करना है कि वो भी जीत सकता है कोई मेडल और सीरियस है अपनी ज़िंदगी को ले कर जबकि बाक़ियों को लगता है कि ये कुछ कर नहीं पाएगा, उस किरदार को बिलकुल आयुष्मान ने वैसे ही जीया है.

एकदम चंडीगढ़ वाले लौंडों की तरह. वो हाई-हाफ़ पोनी, डोले-शोले, ये पंजाबी ऐक्सेंट और क्या चाहिए. इस फ़िल्म की हर एक बात अच्छी है. बननी चाहिए मेन-स्ट्रीम सिनेमा में भी ऐसी फ़िल्म्स. क्यों कोई मैसेज देना हो तो ऑर्ट-फ़िल्म ही बनाई जाए. आप देखिए इस फ़िल्म को कैसे एक सीरियस टॉपिक पर प्यारी सी फ़िल्म बन गयी है.

विजन होना चाहिए और सही कास्ट फिर फ़िल्में चंडीगढ़ करे आशिक़ी जैसी बन ही जाती है. पूरी टीम के लिए बधाई और मुहब्बत. बॉलीवुड को ज़रूरत है ऐसी फ़िल्म्स की. सिरियसली!

ये भी पढ़ें -

जनवरी की सभी फ़िल्मों की रिलीज टली, फरवरी-मार्च में जानिए क्या होगा...

Chandigarh Kare Aashiqui नेटफ्लिक्स पर, महामारी में नियम टूटने का दौर शुरू!

83 movie box office पर बुरी तरह पिटी कारण एक दो नहीं बल्कि कई हैं!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲