बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट (Netflix Global Top 5 Movie list) में पहले पायदान पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन गई है. इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, कतर, सिंगापुर और श्रीलंका सहित 11 देशों में नंबर 1 ट्रेंड (No. 1 Trending on Netflix India charts) कर रही है. फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज के बाद महज तीन दिन में 53 लाख घंटे की व्यूअरशिप हासिल करके भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स हर सप्ताह व्यूअरशिप के आधार पर 'ग्लोबल टॉप 10' फिल्मों की एक लिस्ट जारी करता है. नेटफ्लिक्स चीन, सीरिया और नॉर्थ कोरिया को छोड़कर पूरी दुनिया में अपने सर्विस प्रोवाइड करता है. इसलिए ये व्यूअरशिप पूरी दुनिया के दर्शकों के विहैवियर पर आधारित है. इस लिस्ट की चार कैटेगरी होती है. इसमें पहली इंग्लिश फिल्म, दूसरी नॉन-इंग्लिश फिल्म, तीसरी इंग्लिश टीवी और चौथी नॉन-इंग्लिश टीवी कैटेगरी शामिल है. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में भारत की देसी सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इस फिल्म को बासिल जोसेफ ने निर्देशित किया है, जिसमें टोविनो थॉमस, गुरु सोमासुंदरम, फेमिना जॉर्ज, अजू वर्गीज, शेली किशोर, बैजू संतोष और हरिश्री अशोकन जैसे कलाकार मौजूद हैं.
नेटफ्लिक्स की 'ग्लोबल टॉप 10' फिल्मों की इस लिस्ट में स्पैनिश फिल्म 'द वेस्टलैंड' को 1 करोड़ 19 लाख घंटे व्यूअरशिप, इटैलियन फिल्म 'फोर टू डिनर' 74 लाख...
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट (Netflix Global Top 5 Movie list) में पहले पायदान पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन गई है. इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, कतर, सिंगापुर और श्रीलंका सहित 11 देशों में नंबर 1 ट्रेंड (No. 1 Trending on Netflix India charts) कर रही है. फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज के बाद महज तीन दिन में 53 लाख घंटे की व्यूअरशिप हासिल करके भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स हर सप्ताह व्यूअरशिप के आधार पर 'ग्लोबल टॉप 10' फिल्मों की एक लिस्ट जारी करता है. नेटफ्लिक्स चीन, सीरिया और नॉर्थ कोरिया को छोड़कर पूरी दुनिया में अपने सर्विस प्रोवाइड करता है. इसलिए ये व्यूअरशिप पूरी दुनिया के दर्शकों के विहैवियर पर आधारित है. इस लिस्ट की चार कैटेगरी होती है. इसमें पहली इंग्लिश फिल्म, दूसरी नॉन-इंग्लिश फिल्म, तीसरी इंग्लिश टीवी और चौथी नॉन-इंग्लिश टीवी कैटेगरी शामिल है. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में भारत की देसी सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इस फिल्म को बासिल जोसेफ ने निर्देशित किया है, जिसमें टोविनो थॉमस, गुरु सोमासुंदरम, फेमिना जॉर्ज, अजू वर्गीज, शेली किशोर, बैजू संतोष और हरिश्री अशोकन जैसे कलाकार मौजूद हैं.
नेटफ्लिक्स की 'ग्लोबल टॉप 10' फिल्मों की इस लिस्ट में स्पैनिश फिल्म 'द वेस्टलैंड' को 1 करोड़ 19 लाख घंटे व्यूअरशिप, इटैलियन फिल्म 'फोर टू डिनर' 74 लाख घंटे व्यूअरशिप, फिल्म 'हाऊ आई फेल इन लव विथ अ गैंगस्टर' 61 लाख घंटे व्यूअरशिप, फिल्म 'मिन्नल मुरली' 50 लाख घंटे व्यूअरशिप, फिल्म 'लुल्ली' 40 लाख घंटे व्यूअरशिप और फिल्म 'मेजर ग्रोम' 28 लाख घंटे व्यूअरशिप के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं. इनमें मॉलीवुड की फिल्म 'मिन्नल मुरली' को अमेरिका और एशिया के करीब 10 देशों में खूब देखा गया है. इनमें डोमिनिकन रिब्लिक, बहरीन, बांग्लादेश, भारत, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, कतर, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं. फिल्म को सोफिया पॉल ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कहानी और पटकथा अरुण अनिरुद्धन और जस्टिन मैथ्यू ने लिखी है.
फिल्म 'मिन्नल मुरली' कहानी, पटकथा, अभिनय, निर्देशन और छायांकन, इन पांचों स्तरों पर एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई है. थोड़ा सा म्युजिक कमजोर है, लेकिन चूंकि ये मलयालम फिल्म है और इसे हिंदी में डब किया गया है, इसलिए ये कमी स्वीकार की जा सकती है. फिल्म की कहानी और पटकथा अरुण अनिरुद्धन और जस्टिन मैथ्यू ने लिखी है. 'मिन्नल मुरली' बतौर निर्देशक बेसिल जोसेफ की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'कुन्जीरामायणम्' और साल 2017 में रिलीज फिल्म 'गोधा' को निर्देशित कर चुके हैं. लेकिन पहली बार उनकी फिल्म 'मिन्नल मुरली' को तमिल, तेलुगू, कन्नड और हिंदी में पैन इंडिया रिलीज किया गया है. अपनी पहली ही पैन इंडिया फिल्म के जरिए उन्होंने अपना नाम स्थापित कर दिया है. हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है.
वहीं, फिल्म 'काई पो चे' और 'रॉक ऑऩ' फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को दिग्गज समीक्षकों द्वारा जबरदस्त साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इसे बेहद बोल्ड. स्फूर्तिदायक. प्रगतिशील सिनेमा बताया गया है. यह भी कहा गया है कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' मनोरंजन करने के साथ ही रूढ़िवादिता को धता बताकर मजबूत सामाजिक संदेश देती है. आयुष्मान खुराना को हमेशा से ही लीक से हटकर विषय चुनने के लिए जाना जाता है. इस फिल्म के लिए भी उन्होंने वैसा ही किया है. बेहतरीन विषय चुनने के साथ ही अपनी बहुमुखी प्रतिभा को शानदार प्रदर्शन किया है. आयुष्मान जैसी हिम्मत बहुत अभिनेता दिखा पाते हैं. अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर एक गंभीर मुद्दे को सामने लाने की चुनौती भी बहुत कम लोग स्वीकार कर पाते हैं. उनके अभिनय की तारीफ होनी चाहिए.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.