• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

कंगना को छोडि़ए, इन सेलिब्रिटी का 'काला जादू' देखिए!

    • नरेंद्र सैनी
    • Updated: 28 अप्रिल, 2016 09:37 PM
  • 28 अप्रिल, 2016 09:37 PM
offline
अब अध्ययन सुमन के साथ क्या गुजरी है, यह तो वही जानें. अगर हम थोड़ा पश्चिम की ओर झांके तो वहां भी ऐसे कई उदाहरण मिल जाते हैं जो किसी न किसी रूप में एक अलग ही दुनिया में विचरण करते है.

हाल ही में, अध्यन सुमन ने कंगना रनोट पर काला जादू करने का आरोप लगाया. अक्सर ऐसा तब होता है जब आदमी को किसी समस्या का इलाज नजर नहीं आता है तो उसे यह कोई ऊपरी हवा या काला जादू का असर लगने लगता है. जैसे किसी बीमारी का इलाज पकड़ में नहीं आना या समस्याओं का खत्म न होना. और अक्सर इन समस्याओं के जड़ से इलाज के बारे में कई परचे या अखबारों के आखिरी पन्ने पर इनका उपाय करने वालों के जिक्र दिख जाते हैं.

अब अध्ययन सुमन के साथ क्या गुजरी है, यह तो वही जानें. लेकिन जब उन्होंने काले जादू का जिक्र छेड़ ही दिया है तो इससे साफ इशारा मिल जाता है कि काले जादू की जड़ें सिर्फ निचले तबके में ही नहीं है, बल्कि एलीट क्लास भी इससे अछूता नहीं है. अगर हम थोड़ा पश्चिम की ओर झांके तो वहां भी ऐसे कई उदाहरण मिल जाते हैं जो किसी न किसी रूप में एक अलग ही दुनिया में विचरण करते हैः

एंजेलिना जोली

इसकी एक मिसाल एंजेलिना जोली है. उनका दिल ब्रैड पिट पर आया और दोनों में संबंध गहराए. फिर जब ब्रैड पिट अपनी पत्नी जेनिफर एनिस्टन से अलग हुए तो उस समय एक थ्योरी आई थी कि एंजेलिना जोली ने काले जादू का सहारा लेकर ब्रैड को अपने जाल में फांसा है. कहा जाता है कि ब्रैड पिट की कार में उनके एक करीबी दोस्त को एक शीशी मिली थी. जिसमें ग्रे पाउडर था. पिट ने बाद में अपने दोस्त से कहा था कि शीशी में चमगादड़ के अवशेष थे. अब इस बात में कितनी सचाई है कोई नहीं जानता लेकिन काले जादू का मसला तब भी बहुत उछला था.

हाल ही में, अध्यन सुमन ने कंगना रनोट पर काला जादू करने का आरोप लगाया. अक्सर ऐसा तब होता है जब आदमी को किसी समस्या का इलाज नजर नहीं आता है तो उसे यह कोई ऊपरी हवा या काला जादू का असर लगने लगता है. जैसे किसी बीमारी का इलाज पकड़ में नहीं आना या समस्याओं का खत्म न होना. और अक्सर इन समस्याओं के जड़ से इलाज के बारे में कई परचे या अखबारों के आखिरी पन्ने पर इनका उपाय करने वालों के जिक्र दिख जाते हैं.

अब अध्ययन सुमन के साथ क्या गुजरी है, यह तो वही जानें. लेकिन जब उन्होंने काले जादू का जिक्र छेड़ ही दिया है तो इससे साफ इशारा मिल जाता है कि काले जादू की जड़ें सिर्फ निचले तबके में ही नहीं है, बल्कि एलीट क्लास भी इससे अछूता नहीं है. अगर हम थोड़ा पश्चिम की ओर झांके तो वहां भी ऐसे कई उदाहरण मिल जाते हैं जो किसी न किसी रूप में एक अलग ही दुनिया में विचरण करते हैः

एंजेलिना जोली

इसकी एक मिसाल एंजेलिना जोली है. उनका दिल ब्रैड पिट पर आया और दोनों में संबंध गहराए. फिर जब ब्रैड पिट अपनी पत्नी जेनिफर एनिस्टन से अलग हुए तो उस समय एक थ्योरी आई थी कि एंजेलिना जोली ने काले जादू का सहारा लेकर ब्रैड को अपने जाल में फांसा है. कहा जाता है कि ब्रैड पिट की कार में उनके एक करीबी दोस्त को एक शीशी मिली थी. जिसमें ग्रे पाउडर था. पिट ने बाद में अपने दोस्त से कहा था कि शीशी में चमगादड़ के अवशेष थे. अब इस बात में कितनी सचाई है कोई नहीं जानता लेकिन काले जादू का मसला तब भी बहुत उछला था.

जेनिफर लोपेज

सिंगर-ऐक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की बात करें तो उनकी खूबसूरती ही किसी को अपने जादू में उलझाने के लिए काफी है. लेकिन कहा जाता है कि वे कैरिबियन और मध्य अमेरिका में किए जाने वाले काले जादू सेंटेरिया से जुड़ी हैं. उनके बारे में कहा जाता रहा है कि वे इस संप्रदाय से जुड़े प्रतीक और शब्दों का इस्तेमाल अपने गानों में भी करती रही हैं. कई बार तो यह बात भी उछली है कि इसका इस्तेमाल उनके करियर को उछाल देने के लिए भी किया गया है.

लेडी गागा

सिंगर लेडी गागा के बारे में भी कहा जाता है कि वे शैतान की उपासक हैं. उनके कपड़ों पर शैतान से जुड़े प्रतीक नजर आते हैं. ऐसा भी कहा जाता रहा है कि अपने टूर के दौरान उन्हें काले जादू का इस्तेमाल करते देखा गया है. वैसे भी उनका पूरा व्यक्तित्व ही रहस्य से परिपूर्ण है. कभी वे खून से नहाती हैं तो कभी मांस के कपड़े पहन लेती हैं. वे खुद को ब्यूटीफुल मॉनस्टर भी कहती हैं. उनका स्टोन फेस भी उनके बारे में इस तरह की राय बनाने में अहम भूमिका निभाता रहा है.

सिंगर बेयोंसे के पति रैपर जे-जेड

इसी तरह, सिंगर बेयोंसे के पति रैपर जे-जेड ने सेटनिज्म (शैतान की पूजा) को अपना रखा है और वह इससे जुड़े प्रतीकों का इस्तेमाल अपनी फैशनलाइन में कर चुके हैं. इनके अलावा, बीटल्, कान्ये वेस्ट, मैडोना, रिहाना और दिवंगत माइकेल जैक्सन जैसे बड़े सितारों के नाम भी किसी न किसी तरह के संप्रदाय से जुड़े होने की खबरें आती रही हैं. सचाई जो हो लेकिन इस बात की पुष्टि हो जाती है कि पूर्व हो या पश्चिम सितारों से आगे की बातें हर जगह मायने रखती हैं और यह भी कि आम आदमी के लिए कामयाबी जहां सिर्फ जीवन के स्तर में बदलाव के लिए जरूरी है, वहीं सितारों के लिए इसे हर कीमत पर पाना कितना जरूरी है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲