कहते हैं 'नाम में क्या रखा है?' लेकिन नहीं जनाब 'नाम' का बहुत अधिक महत्व होता है. नाम किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की भौतिक पहचान के साथ उसके आंतरिक गुणों और व्यवहार आदि का भी वर्णन करता है. नाम पहचान बन जाता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर रिलीज हुई एकता कपूर की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) इसकी सबसे बड़ी बानगी है. इस वेब सीरीज का नाम ही इसकी सबसे सटीक व्याख्या कर रहा है. 'ब्रोकन', 'बट ब्यूटीफुल', यानि 'खंडित' होते हुए भी सुंदर है. इस वेब सीरीज को देखतेे समय आपको भी लगेगा कि कमजोर कहानी और लचर निर्देशन के बीच जरूर कुछ ऐसा है जो स्क्रीन के सामने बांधे रखता है.
टीवी क्वीन एकता कपूर की एक खूबी है. नई बोतल में पुरानी शराब परोसना वो बखूबी जानती हैं. हां, उसे बोल्डनेस का तड़का जरूर लगाती हैं. कई बार तो हद पार कर जाती हैं. सेमी पोर्न कंटेंट परोसने की शुरूआत सबसे पहले ALT बालाजी के जरिए उन्होंने ही की थी. उसके बाद तो MX प्लेयर पर अश्लील कंटेंट की बाढ़ सी आ गई. इस वक्त एकता अपने टीवी सीरियल्स की पुरानी कहानियों में अश्लीलता का मसाला मिलाकर नई पैकिंग में ओटीटी पर धड़ल्ले से दिखा रही हैं. 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' वेब सीरीज भी उसी फैक्ट्री से निकला हुआ माल है. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग और अमाल मलिक और विशाल मिश्रा के म्यूजिक ने डूबने से बचा लिया है.
'जुनून कभी खत्म नहीं होता, यह बदल जाता है'...'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के इस सीजन का ये थीम है, जो इसकी कहानी के जरिए झलकता भी है. सिद्धार्थ शुक्ला-सोनिया राठी स्टारर वेब सीरीज की शुरूआत में ही नायक कहता है, 'प्यार में मिलता तो दर्द ही है. किसी...
कहते हैं 'नाम में क्या रखा है?' लेकिन नहीं जनाब 'नाम' का बहुत अधिक महत्व होता है. नाम किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की भौतिक पहचान के साथ उसके आंतरिक गुणों और व्यवहार आदि का भी वर्णन करता है. नाम पहचान बन जाता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर रिलीज हुई एकता कपूर की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3) इसकी सबसे बड़ी बानगी है. इस वेब सीरीज का नाम ही इसकी सबसे सटीक व्याख्या कर रहा है. 'ब्रोकन', 'बट ब्यूटीफुल', यानि 'खंडित' होते हुए भी सुंदर है. इस वेब सीरीज को देखतेे समय आपको भी लगेगा कि कमजोर कहानी और लचर निर्देशन के बीच जरूर कुछ ऐसा है जो स्क्रीन के सामने बांधे रखता है.
टीवी क्वीन एकता कपूर की एक खूबी है. नई बोतल में पुरानी शराब परोसना वो बखूबी जानती हैं. हां, उसे बोल्डनेस का तड़का जरूर लगाती हैं. कई बार तो हद पार कर जाती हैं. सेमी पोर्न कंटेंट परोसने की शुरूआत सबसे पहले ALT बालाजी के जरिए उन्होंने ही की थी. उसके बाद तो MX प्लेयर पर अश्लील कंटेंट की बाढ़ सी आ गई. इस वक्त एकता अपने टीवी सीरियल्स की पुरानी कहानियों में अश्लीलता का मसाला मिलाकर नई पैकिंग में ओटीटी पर धड़ल्ले से दिखा रही हैं. 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' वेब सीरीज भी उसी फैक्ट्री से निकला हुआ माल है. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग और अमाल मलिक और विशाल मिश्रा के म्यूजिक ने डूबने से बचा लिया है.
'जुनून कभी खत्म नहीं होता, यह बदल जाता है'...'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के इस सीजन का ये थीम है, जो इसकी कहानी के जरिए झलकता भी है. सिद्धार्थ शुक्ला-सोनिया राठी स्टारर वेब सीरीज की शुरूआत में ही नायक कहता है, 'प्यार में मिलता तो दर्द ही है. किसी को कम. किसी को ज्यादा. किसी की नजरों में उठने के लिए मैं इतना नीचे गिर गया कि टूट गया. ब्रोकन.' पहले प्यार, फिर दिल टूटने की इस दास्तान में नायक की हालत फिल्म 'कबीर सिंह' की याद दिला देती है. कबीर सिंह की तरह ही अगस्य राव भी अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद नशे के आगोश में डूब जाता है. खुद को खत्म करने की कोशिश करता है. लेकिन कहानी देखकर पुरानी लगेगी.
वेब सीरीज की कहानी
इस वेब सीरीज का हीरो अगस्त्य राव (सिद्धार्थ शुक्ला) एक थिएटर ग्रुप चलाता है. वह स्वभाव से विद्रोही और गरम दिमाग का होता है. इस वजह से लोग उसके ग्रुप से अलग होते जाते हैं. यहां तक कि उसका छोटा भाई, जो उसे फाइनेंस करता है, वो भी उसे छोड़कर चला जाता है. इसके बाद उसकी आर्थिक हालत खराब हो जाती है. इसी बीच उसकी जिंदगी में एक लड़की आती है. रूमी (सोनिया राठी) पैसेवाली होती है. लेकिन उसका दिल बचपन में ही टूट चुका होता है. उसका प्यार उससे जुदा हो गया होता है, जिसे वो पाना चाहती है. बाहर तन्हा तो घर में भी अकेली ही होती है. मां की दूसरी शादी और सौतेली बहन के बीच खुद को परिवार से दूर खड़ा पाती है.
रूमी अपने बचपन के प्यार ईशान राणा (एहान भट) को किसी भी कीमत पर पाना चाहती है. उसे लगता है कि अगस्त्य उसके लिए एक जरिया बन सकता है. इसलिए वो उसके थिएटर ग्रुप ज्वाइन करके उसकी हीरोइन बन जाती है. दोनों के बीच शारीरिक आकर्षण बिस्तर तक पहुंच जाता है. अगस्त्य प्यार में यकीन नहीं करता, लेकिन रूमी की नकली मोहब्बत भी उसका भाव बदल देती है. वक्त के साथ रूमी का जुनून अगसत्य पर हावी होता जाता है, लेकिन रूमी का असली प्यार तो ईशान है. एक दिन जब रूमी की सच्चाई अगस्त्य को पता चलती है, तो वो टूट जाता है. अंतत: अगस्त्य को रूमी का प्यार मिलता है या इंकार? जानने के लिए वेब सीरीज देखनी होगी.
वेब सीरीज का रिव्यू
वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में सिद्धार्थ शुक्ला, सोनिया राठी के साथ एहान भट, सलोनी खन्ना और तानिया कालरा आदि मुख्य भूमिका में हैं. प्रियंका घोष ने इसका निर्देशन किया है. अमाल मलिक, अखिल सचदेवा, विशाल मिश्रा और संदीप पाटिल जैसे संगीतकारों और गायकों ने म्यूजिक दिया है. फिल्म की कहानी लव ट्रायएंगल पर आधारित है, जो बहुत ही घिसा-पीटा विषय है. बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला इस वेब सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने अपने अभिनय के दम पर कमजोर कहानी को संभालने की कोशिश की है, लेकिन लचर निर्देशन की वजह से नाकामयाब हो गए हैं. लेकिन इसके गाने बहुत अच्छे हैं. यदि कहानी और निर्देशन ने खेल खराब नहीं किया होता, तो ये अच्छी वेब सीरीज हो सकती थी. वैसे इसे एक बार देखा जा सकता है. नई जनेरेशन को वेब सीरीज ज्यादा पसंद आएगी.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.