• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Brahmastra से ही प्यार की शुरुआत और अब शादी, भला पब्लिसिटी का मौका क्यों छोड़े निर्माता!

    • आईचौक
    • Updated: 11 अप्रिल, 2022 01:59 PM
  • 11 अप्रिल, 2022 01:59 PM
offline
रणबीर कपूर आलिया भट्ट की प्रेम कहानी 2018 में ब्रह्मास्त्र से शुरू हुई थी और अब रिलीज से पहले शादी के सुहाने पड़ाव पर ख़त्म हो रही है. दोनों का रिश्ता पांच साल का हो चला है. ब्रह्मास्त्र के मेकर्स दोनों के प्यार और शादी को भुनाने में लग चुके हैं.

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले इसी तारीख को लेकर शादी के दावे हो रहे हैं. एक दिन पहले यह रिपोर्ट भी आई थी कि आलिया ने शादी से पहले खुद को नजरबंद कर लिया है. दोनों ख़ूबसूरत जोड़े की शादी को लेकर जिस तरह की चर्चा का माहौल है- उसे किसी के लिए भी समझना मुश्किल नहीं है. खैर. रणबीर-आलिया ने अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में साथ-साथ काम किया है. ब्रह्मास्त्र भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है जिसका दर्शकों को इंतज़ार है.

शादी के बहाने सितारों की जोरदार चर्चा है तो भला ब्रह्मास्त्र के मेकर्स इस मौके को भुनाने से कैसे चूक सकते हैं. निर्माताओं ने ब्रह्मास्त्र का एक और मोशन पोस्टर साझा किया है. इसमें रणबीर और आलिया को फीचर किया गया है. मोशन पोस्टर को फिल्म में अरिजीत सिंह के गाए गाने के एक मुखड़े- 'केसरिया तेरा इश्क है पिया, रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊं' के साथ जारी किया गया है. कहने की बात नहीं कि शादी के माहौल में करीब 21 सेकेंड के म्यूजिकल पोस्टर पर लोग प्यार जता रहे हैं. ब्रह्मास्त्र का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन ने किया है. फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट- ब्रह्मास्त्र: शिव है. इसे इसी साल सितंबर में रिलीज किया जाना

ब्रह्मास्त्र का नया पोस्टर.

पांच साल से ब्रह्मास्त्र को बनाने की कोशिशें हो रही हैं. लेकिन समय-समय पर कुछ ना कुछ व्यवधान पड़ता रहा है. ब्रह्मास्त्र की प्रिंसिपल फोटोग्राफी साल 2018 में शुरू हुई थी जो इस साल तक जारी रही. ब्रह्मास्त्र, रणबीर आलिया का रिलेशनशिप और अब शादी- तीनों में एक दिलचस्प संयोग है. माना जाता है कि इसी प्रोजेक्ट से पहली बार रणबीर और आलिया एक दूसरे के करीब आए. 2018 में फिल्म की अनाउंसमेंट...

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले इसी तारीख को लेकर शादी के दावे हो रहे हैं. एक दिन पहले यह रिपोर्ट भी आई थी कि आलिया ने शादी से पहले खुद को नजरबंद कर लिया है. दोनों ख़ूबसूरत जोड़े की शादी को लेकर जिस तरह की चर्चा का माहौल है- उसे किसी के लिए भी समझना मुश्किल नहीं है. खैर. रणबीर-आलिया ने अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में साथ-साथ काम किया है. ब्रह्मास्त्र भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है जिसका दर्शकों को इंतज़ार है.

शादी के बहाने सितारों की जोरदार चर्चा है तो भला ब्रह्मास्त्र के मेकर्स इस मौके को भुनाने से कैसे चूक सकते हैं. निर्माताओं ने ब्रह्मास्त्र का एक और मोशन पोस्टर साझा किया है. इसमें रणबीर और आलिया को फीचर किया गया है. मोशन पोस्टर को फिल्म में अरिजीत सिंह के गाए गाने के एक मुखड़े- 'केसरिया तेरा इश्क है पिया, रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊं' के साथ जारी किया गया है. कहने की बात नहीं कि शादी के माहौल में करीब 21 सेकेंड के म्यूजिकल पोस्टर पर लोग प्यार जता रहे हैं. ब्रह्मास्त्र का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन ने किया है. फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट- ब्रह्मास्त्र: शिव है. इसे इसी साल सितंबर में रिलीज किया जाना

ब्रह्मास्त्र का नया पोस्टर.

पांच साल से ब्रह्मास्त्र को बनाने की कोशिशें हो रही हैं. लेकिन समय-समय पर कुछ ना कुछ व्यवधान पड़ता रहा है. ब्रह्मास्त्र की प्रिंसिपल फोटोग्राफी साल 2018 में शुरू हुई थी जो इस साल तक जारी रही. ब्रह्मास्त्र, रणबीर आलिया का रिलेशनशिप और अब शादी- तीनों में एक दिलचस्प संयोग है. माना जाता है कि इसी प्रोजेक्ट से पहली बार रणबीर और आलिया एक दूसरे के करीब आए. 2018 में फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद अचानक से दोनों सितारों को साथ देखा जाने लगा. शुरू-शुरू में लोगों को लगा कि एक ही प्रोजेक्ट करने की वजह से दोनों साथ होंगे, मगर दोंनों की बॉन्डिंग कोस्टार की तरह नहीं थी.

करण जौहर का मार्केटिंग पैंतरा भी कहा गया

यह भी चर्चा होने लगी कि ब्रह्मास्त्र एक बड़ी फिल्म है और करण जौहर फिल्मों की मार्केटिंग के मामले में उस्ताद माने जाते हैं. हो सकता है कि मेकर्स के इशारे पर ही सितारों ने रिलेशनशिप जैसी चीजें पब्लिकली टीज कीं. ताकि रील और रियल लाइफ का रोमांस बड़े पैमाने पर दर्शकों को ब्रह्मास्त्र की ओर आकर्षित करे. वैसे भी बॉलीवुड में इस तरह के अफेयर गॉसिप्स से कई फ़िल्में ब्लॉकबस्टर बनाई गई हैं. माना जाता है कि रेखा-अमिताभ के अफेयर की खबरों ने उनकी कई फिल्मों को कारोबारी फायदा पहुंचाया. यहां तक कि सिलसिला को तो रेखा अमिताभ और जया के जीवन की कहानी के रूप में मीडिया ने खूब प्रचारित किया. सिलसिला कितना कामयाब हुई- किसी को बताने की जरूरत नहीं.

इसी तरह कई और सितारों के अफेयर की खबरें प्लांट की गईं. दर्जनों उदाहरण हैं जो दिशा-टाइगर, रणवीर-दीपिका और कार्तिक-सारा तक देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन रणबीर-आलिया का रिश्ता नेक्स्ट लेवल पर दिख रहा था. वह एक फिल्मभर के लिए गॉसिप का मसाला नजर नहीं आ रहा था. कुछ ही अंतराल में दोनों इंडस्ट्री की शादियों और फ़िल्मी पार्टियों में भी साथ देखे जाने लगे. यहां तक कि दोनों का एक-दूसरे के घर में आना-जाना बढ़ गया. और एक-दूसरे के परिवार संग दोनों की बॉन्डिंग कुछ अलग संकेत करने के लिए काफी थी. लोगों ने तस्वीरें देखी होंगी कि कैसे ऋषि कपूर की बीमारी के दौरान आलिया न्यूयॉर्क में नीतू सिंह के साथ खड़ी थीं. एक परिवार के सदस्य की तरह. वो रानाबीर्की दोस्त तो नहीं लग रही थीं.

रिलेशनशिप की खबरें चलने लगीं. इशारों में इसकी पुष्टि के संकेत भी मिलने लगे. मगर दोनों लंबे वक्त तक खामोश रहे. मगर कभी इनकार भी नहीं किया था. दो साल से शादी को लेकर कयासबाजी जारी है जो अब मूर्त होने जा रही है. यानी जब ब्रह्मास्त्र बनना शुरू हुई तो दोनों में प्यार शुरू हुआ. और फिल्म की रिलीज से चार महीने पहले दोनों शादी करने जा रहे हैं. रिलेशनशिप फिल्म के लिए प्लांट था या नहीं- यह बाद की बात है. मगर इससे फिल्म के प्रति लोगों में एक हद तक आकर्षण तो बढ़ेगा इस बात से कौन इनकार कर सकता है.

टूटे दिल हैं दोनों सितारे, लाइफ में एक्स

रणबीर और आलिया बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फ़िल्मी घरानों से ताल्लुक रखते हैं. दोनों की जान पहचान पुरानी है मगर पहले प्यार जैसी चीज नहीं थी. दोनों की जिंदगी में कोई और था. रणबीर का पहले दीपिका और फिर कटरीना से अफेयर रहा जबकि आलिया के रिश्ते सिद्धार्थ मल्होत्रा संग थे. ब्रेकअप के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए. किस तरह करीब आए शायद इसका खुलासा शादी के बाद इंटरव्यूज में हो. रणबीर-आलिया शादी कर लेते हैं और ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में एक साथ आते हैं तो बहुत सारे सवाल उनके रिलेशनशिप को लेकर भी पूछे जाएंगे.

ब्रह्मास्त्र में दोनों सितारों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया, दिव्येंदु शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲