• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Sushant death की आड़ में The Kapil Sharma Show बायकॉट की मांग अलग लेवल की मूर्खता है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 26 अगस्त, 2020 12:48 PM
  • 26 अगस्त, 2020 12:48 PM
offline
सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के मामले में गुस्सा किस लेवल तक चला गया है कि सलमान खान (Salman Khan) को निशाना बनाने के लिए उनके प्रोडक्शन वाले 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. आखिर ये कितना जायज है? इल्जाम जनता ने लगाए हैं जवाब भी अब खुद जनता ही दे.

एक बहुत पुरानी कहावत है जिसके अनुसार 'कौवा कान ले उड़ा' अब इसे विडंबना कहें या इत्तेफ़ाक़ दौर कोई रहा हो एक बड़ी आबादी कान को छोड़ कौवे के पीछे पड़ जाती है. इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) भी इसी ढर्रे पर है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद बॉलीवुड और सिनेमा के फैंस दोनों ही दो अलग अलग वर्गों में विभाजित हुए हैं. जिसमें एक वर्ग पूर्ण रूप से सुशांत के साथ है जबकि दूसरा वर्ग अपनी सहूलियत के हिसाब से नीतियों का निर्धारण कर रहा है. भले ही आज सुशांत की मौत की जांच सीबीआई (Sushant Singh Rajput Death CBI Investigation) कर रही हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि मौत की एक बड़ी वजह नेपोटिज्म (Nepotism) है. तमाम लोग हैं जिनपर आरोप लग रहे हैं और जिन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है. ऐसा ही एक नाम है एक्टर सलमान खान (Salman Khan). सुशांत की मौत के बाद से ही सलमान सुशांत के फैंस के निशाने पर हैं. मांग की जा रही है कि सलमान की फिल्मों उनके प्रोड्यूस किये हुए शो सब का बहिष्कार हो ताकि उन्हें एहसास हो कि एक एक्टर के भविष्य का फैसला सिर्फ और सिर्फ जनता के हाथ में हैं. सुशांत के फैंस के निशाने पर सलमान हैं अच्छी बात है लेकिन सलमान की गलतियों का खामियाजा अगर इंडस्ट्री में अपने को स्थापित करते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जैसे लोगों को भुगतना पड़े तो फिर ये वाक़ई चिंता का विषय है.

मांग हो रही है कि शो में सलमान की भूमिका के कारण कपिल के शो का बहिष्कार

बता दें कि सुशांत मामले की भेंट कपिल शर्मा चढ़े हैं मांग की जा रही है कि अब जनता 'The Kapil Sharma Show' का पूर्ण बहिष्कार करे. अचानक ही कपिल के शो के बहिष्कार की मांग क्यों उठी इसकी भी वजह खासी दिलचस्प है.

सोशल मीडिया ऐसे तमाम पोस्ट से भरा पड़ा है जिसमें...

एक बहुत पुरानी कहावत है जिसके अनुसार 'कौवा कान ले उड़ा' अब इसे विडंबना कहें या इत्तेफ़ाक़ दौर कोई रहा हो एक बड़ी आबादी कान को छोड़ कौवे के पीछे पड़ जाती है. इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) भी इसी ढर्रे पर है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद बॉलीवुड और सिनेमा के फैंस दोनों ही दो अलग अलग वर्गों में विभाजित हुए हैं. जिसमें एक वर्ग पूर्ण रूप से सुशांत के साथ है जबकि दूसरा वर्ग अपनी सहूलियत के हिसाब से नीतियों का निर्धारण कर रहा है. भले ही आज सुशांत की मौत की जांच सीबीआई (Sushant Singh Rajput Death CBI Investigation) कर रही हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि मौत की एक बड़ी वजह नेपोटिज्म (Nepotism) है. तमाम लोग हैं जिनपर आरोप लग रहे हैं और जिन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है. ऐसा ही एक नाम है एक्टर सलमान खान (Salman Khan). सुशांत की मौत के बाद से ही सलमान सुशांत के फैंस के निशाने पर हैं. मांग की जा रही है कि सलमान की फिल्मों उनके प्रोड्यूस किये हुए शो सब का बहिष्कार हो ताकि उन्हें एहसास हो कि एक एक्टर के भविष्य का फैसला सिर्फ और सिर्फ जनता के हाथ में हैं. सुशांत के फैंस के निशाने पर सलमान हैं अच्छी बात है लेकिन सलमान की गलतियों का खामियाजा अगर इंडस्ट्री में अपने को स्थापित करते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जैसे लोगों को भुगतना पड़े तो फिर ये वाक़ई चिंता का विषय है.

मांग हो रही है कि शो में सलमान की भूमिका के कारण कपिल के शो का बहिष्कार

बता दें कि सुशांत मामले की भेंट कपिल शर्मा चढ़े हैं मांग की जा रही है कि अब जनता 'The Kapil Sharma Show' का पूर्ण बहिष्कार करे. अचानक ही कपिल के शो के बहिष्कार की मांग क्यों उठी इसकी भी वजह खासी दिलचस्प है.

सोशल मीडिया ऐसे तमाम पोस्ट से भरा पड़ा है जिसमें कहा जा रहा है कि सुशांत के तमाम फैंस को कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार इसलिए भी करना चाहिए क्यों कि एक्टर सलमान खान इस शो के प्रोड्यूसर हैं. चूंकि इस शो में सलमान का पैसा लगा है इसलिए अगर इस शो का बहिष्कार होता है तो सीधी चोट सलमान की जेब पर पड़ेगी.

इस तर्क पर गौर करिये. इसे बार बार लगातार पढ़िए न सिर्फ ये तर्क अजीब है, बल्कि ये वाहियात होने की पराकाष्ठा है.मतलब सलमान का नुकसान हो इसलिए लोग कपिल का नुकसान और उन तमाम लोगों का नुकसान करने पर जुटे हैं जिन जिन की कपिल के शो में हिस्सेदारी है.

हम खुद चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले. यदि ये कत्ल जैसा कुछ है तो उन तमाम दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो मगर इसके लिए हम किसी दूसरे को सजा दें अक्लमंदी का तकाजा ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहता है.

सोशल मीडिया पर बाकायदा कपिल के शो के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है

वो तमाम लोग जो आज 'The Kapil Sharma Show' का बॉयकॉट करके सलमान खान को सबक सिखाने के बारे में कह रहे हैं उन्हें समझना होगा कि चाहे वो कपिल का शो हो या किसी और का उसमें केवल प्रोड्यूसर नहीं होता है न गिने चुने लोग होते हैं. प्रायः ऐसे शो में एक पूरी टीम काम करती है. अगर ये सच है कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर है तो शो का बॉयकॉट कर भले ही सलमान को नुकसान पहुंचे या नहीं मगर वो तमाम लोग इससे जरूर प्रभावित होंगे जो इस शो से जुड़े हैं किसी के पड़े न पड़े लेकिन हां एक बेमतलब के प्रोपेगेंडे से इन लोगों के पेट पर जरूर लात पड़ेगी.

फैंस का कपिल के शो के बहिष्कार की बात कहना उनका निजी फैसला है. हम इस बारे में किसी भी तरह का कोई भी तर्क कुतर्क नहीं करेंगे. हम फैसला जनता पर छोड़ते हैं. जनता ठंडा दिमाग रखे, सोचे और बताए कि जो ये फैसला लिया गया है वो सही है न ग़लत. सही है तो क्यों है ? गलत है तो क्यों?

इन बातों के अलावा एक ईमानदारी के जवाब के रूप में हम जनता से ये भी जानना चाहेंगे कि क्या सलमान की आड़ में कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करके क्या सच में बॉलीवुड में नेपोटिज्म या ये कहें कि भाई भतीजावाद की लड़ाई ख़त्म हो जाएगी? सवाल कई हैं हमें जनता के जवाबों का इंतज़ार है.

ये भी पढ़ें -

Sadak 2 के लिए Alia Bhatt को कोसने वालों को उनकी कुछ फिल्में याद दिलाना जरूरी हैं

Sushant Rajput death विवाद के कारण Alia Bhatt से फ़िल्में छीनी जाने लगी हैं?

कंगना रनौत का नया रूप 2013 वाले मोदी की याद दिला गया

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲