कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था को झकझोर करके रख दिया है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, तो वो है फिल्म इंडस्ट्री. हजारों करोड़ नुकसान हुए. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सहारे कुछ फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन घाटा मुनाफे में नहीं बदल सका. सबको इंजतार था सिनेमाघरों के खुलने का. हर फिल्म मेकर्स चाहता था कि सिनोमाघर खुले और उनके घाटे का भरपाई हो सके.
इसी बीच खुशी की लहर तब दौड़ी जब पहले केंद्र सरकार और बाद में महाराष्ट्र सरकार ने अपने वहां से थियेटर से पाबांदी हटाने का ऐलान किया. इसके बाद तो एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. इसमें सबसे बड़ा नाम है रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का, जिससे पूरे फिल्म इंडस्ट्री को आस थी. ये फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हुई.
जैसा कि पहले से उम्मीद थी फिल्म 'सूर्यवंशी' ने पिछले दो साल का बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था, जो 4 दिनों में 91 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. फिल्म को भारत की 3500 स्क्रीन्स और विदेशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने ग्लोबली 28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
सूर्यवंशी ठीक एक दिन पहले यानी 4 नवंबर को रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' ने भी कोरोना काल में रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने महज 2 दिनों में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म ने भारत में महज 4 दिनों ने 174 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 28 करोड़ रुपए है. 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ये रजनीकांत की 9वीं फिल्म है.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था को झकझोर करके रख दिया है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, तो वो है फिल्म इंडस्ट्री. हजारों करोड़ नुकसान हुए. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सहारे कुछ फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन घाटा मुनाफे में नहीं बदल सका. सबको इंजतार था सिनेमाघरों के खुलने का. हर फिल्म मेकर्स चाहता था कि सिनोमाघर खुले और उनके घाटे का भरपाई हो सके.
इसी बीच खुशी की लहर तब दौड़ी जब पहले केंद्र सरकार और बाद में महाराष्ट्र सरकार ने अपने वहां से थियेटर से पाबांदी हटाने का ऐलान किया. इसके बाद तो एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. इसमें सबसे बड़ा नाम है रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का, जिससे पूरे फिल्म इंडस्ट्री को आस थी. ये फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हुई.
जैसा कि पहले से उम्मीद थी फिल्म 'सूर्यवंशी' ने पिछले दो साल का बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था, जो 4 दिनों में 91 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. फिल्म को भारत की 3500 स्क्रीन्स और विदेशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म ने ग्लोबली 28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
सूर्यवंशी ठीक एक दिन पहले यानी 4 नवंबर को रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' ने भी कोरोना काल में रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने महज 2 दिनों में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म ने भारत में महज 4 दिनों ने 174 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 28 करोड़ रुपए है. 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली ये रजनीकांत की 9वीं फिल्म है.
सही मायने में देखे थे रजनीकांत और अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी देवदूत की तरह हैं. क्योंकि कोरोना की मार से कराह रही फिल्म इंडस्ट्री को यदि सूर्यवंशी और अन्नाथे जैसी फिल्मों ने राहत नहीं दी होती तो संभव था कि इंडस्ट्री अपने आखिरी दिन गिन रही होती. वैसे देखा जाए तो इन बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले कुछ हॉलीवुड फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
इनमें मार्वल स्टूडियो की फिल्म इटर्नल्स, जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म जेम्स बॉन्ड- नो टाइम टु डाई, विन डीजल की की फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की 9वीं फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9, फिल्म वेनम- लेट देयर बी कार्नेज और फिल्म शांग-ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स का नाम शामिल है. इंडियन बॉक्स ऑफिस के मुकाबले इन हॉलीवुड फिल्मों का ग्लोबल कलेक्शन तो चौंकाने वाले हैं. कई फिल्मों ने एक हजार करोड़ से अधिक की कमाई की है. इस तरह अब यह साबित हो रहा है कि दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री अब कोरोना की मार से उबरने लगी है.
आइए प्रमुख हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर एक नजर डालते हैं...
1. फिल्म- इटर्नल्स
रिलीज डेट- 5 नवंबर 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 22 करोड़ रुपए (भारत), 1,193 करोड़ रुपए (ग्लोबल कलेक्शन)
फिल्म का बजट- 1483 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- एंजिला जोली, किट हैरींगटन और हैरी स्टाइल्स
2. फिल्म- जेम्स बॉन्ड- नो टाइम टु डाई
रिलीज डेट- 30 सितम्बर 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 3705 करोड़ रुपए/ 500 मिलियन डॉलर (ग्लोबल कलेक्शन)
फिल्म का बजट- 300 मिलियन डॉलर
स्टारकास्ट- डैनियल क्रैग और रामी मालेक
3. फिल्म- फास्ट एंड फ्यूरियस 9
रिलीज डेट- 25 जून 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 5342 करोड़ रुपए/ 623 मिलियन डॉलर (ग्लोबल कलेक्शन)
फिल्म का बजट- 200 मिलियन डॉलर
स्टारकास्ट- विन डीजल, जॉन चेना और नथाली एम्युनल
4. फिल्म- वेनम- लेट देयर बी कार्नेज
रिलीज डेट- 14 अक्टूबर
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 15 करोड़ रुपए (भारत), 3141 करोड़ रुपए/ 425 मिलियन डॉलर (ग्लोबल कलेक्शन)
फिल्म का बजट- 110 मिलियन डॉलर
स्टारकास्ट- टॉम हार्डी और वूडी हार्लसन
5. फिल्म- शांग-ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स
रिलीज डेट- 2 सितंबर 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 23 करोड़ रुपए (भारत), 3171 करोड़ रुपए/ 425 मिलियन डॉलर (ग्लोबल कलेक्शन)
फिल्म का बजट- 150 मिलियन डॉलर
स्टारकास्ट- सीमू लियू, फाला चेन, टोनी लेयुंग और अक्वाफिना
6. फिल्म- सूर्यवंशी
रिलीज डेट- 5 नवंबर 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sooryavanshi box office collection)- 112 करोड़ रुपए
फिल्म का बजट- 165 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह
7. फिल्म- अन्नाथे
रिलीज डेट- 4 नवंबर 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Annaatthe box office collection)- 186 करोड़ रुपए (ग्लोबल कलेक्शन)
फिल्म का बजट- 160 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- रजनीकांत
8. फिल्म- थलाइवी
रिलीज डेट- 10 सितंबर 2021
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 7 करोड़ रुपए
फिल्म का बजट- 70 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- कंगना रनौत और अरविंद स्वामी
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.