• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

शारजाह से सम्मान लेकर शाहरुख को मुंबई एयरपोर्ट पर बेइज्जती कराने की क्या जरूरत थी?

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 13 नवम्बर, 2022 05:44 PM
  • 13 नवम्बर, 2022 05:44 PM
offline
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने रोक लिया. उनके पास महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत 18 लाख रुपए है. इनके लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी है. ये सारा सामान शाहरुख और उनका स्टाफ चुपके से ले जाना चाहता था. SRK को UAE के शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर के दौरान 'ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड' से नवाजा गया है.

''नाम बड़े और दर्शन छोटे''...ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. इस वक्त बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान की एक हरकत पर ये कहावत याद आ रही है. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है कि 6000 करोड़ रुपए के नेटवर्थ वाला कोई सुपर स्टार 6 लाख रुपए बचाने के लिए ऐसा कुछ करेगा, जिसकी वजह से उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. जी हां, शाहरुख खान को शुक्रवार की देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने रोक लिया. वो शारजाह से अपने प्राइवेट प्लेन से वापस लौटे थे. उनके पास महंगी विदेशी घड़ियां थी, जिनकी कीमत 18 लाख रुपए अधिक थी. इन घड़ियों की कस्टम ड्यूटी चुकाए बिना वो निकल जाना चाहते थे. लेकिन कस्टम के अधिकारियों को शक हुआ और उनको जांच के लिए रोक दिया गया. इसके लंबी जांच और 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद उनको उनकी टीम को जाने दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान यूएई के शारजाह में एक्सपो सेंटर में आयोजित शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, बॉडीगार्ड रवि के साथ पूरा स्टाफ मौजूद था. इस बुक फेयर में शाहरुख खान को 'ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड' से नवाजा गया. प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद शाहरुख अपने स्टाफ के साथ प्राइवेट प्लेन से शुक्रवार की रात 12.30 बजे मुंबई पहुंचे. इसके बाद टर्मिनल-3 पर रेड चैनल पार करते समय कस्टम ने उनको टीम सहित रोका लिया. इसके बाद उनके बैग की जांच की गई तो हर कोई हैरान रह गया. शाहरुख चुपके से 18 लाख रुपए की कीमत की महंगी घड़ियां बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए ले जाना चाहते थे. लेकिन कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों की वजह से ऐसा नहीं कर पाए.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने रोक...

''नाम बड़े और दर्शन छोटे''...ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. इस वक्त बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान की एक हरकत पर ये कहावत याद आ रही है. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है कि 6000 करोड़ रुपए के नेटवर्थ वाला कोई सुपर स्टार 6 लाख रुपए बचाने के लिए ऐसा कुछ करेगा, जिसकी वजह से उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी. जी हां, शाहरुख खान को शुक्रवार की देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने रोक लिया. वो शारजाह से अपने प्राइवेट प्लेन से वापस लौटे थे. उनके पास महंगी विदेशी घड़ियां थी, जिनकी कीमत 18 लाख रुपए अधिक थी. इन घड़ियों की कस्टम ड्यूटी चुकाए बिना वो निकल जाना चाहते थे. लेकिन कस्टम के अधिकारियों को शक हुआ और उनको जांच के लिए रोक दिया गया. इसके लंबी जांच और 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद उनको उनकी टीम को जाने दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान यूएई के शारजाह में एक्सपो सेंटर में आयोजित शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी, बॉडीगार्ड रवि के साथ पूरा स्टाफ मौजूद था. इस बुक फेयर में शाहरुख खान को 'ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड' से नवाजा गया. प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद शाहरुख अपने स्टाफ के साथ प्राइवेट प्लेन से शुक्रवार की रात 12.30 बजे मुंबई पहुंचे. इसके बाद टर्मिनल-3 पर रेड चैनल पार करते समय कस्टम ने उनको टीम सहित रोका लिया. इसके बाद उनके बैग की जांच की गई तो हर कोई हैरान रह गया. शाहरुख चुपके से 18 लाख रुपए की कीमत की महंगी घड़ियां बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए ले जाना चाहते थे. लेकिन कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों की वजह से ऐसा नहीं कर पाए.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने रोक लिया था.

शाहरुख खान के बैग से ऐपल, रोलेक्स, स्पीरीट और बबुन एंड ज़ुर्बक ब्रैंड की घड़ियां बरामद की गई हैं. इसके अलावा कई घड़ियों के खाली बक्से भी मिले हैं. कस्टम डिपार्टमेंट ने एक घंटे से अधिक चले जांच के बाद के शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को छोड़ दिया, लेकिन बाकी स्टाफ को रोक लिया गया. हो सकता कि बचे लोगों की जमानत के आधार पर ही शाहरुख और उनकी मैनेजर को छोड़ा गया हो. इसके बाद पूरी कार्रवाई अगले दिन सुबह तक चलती रही, जिसमें शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि के साथ कई लोग मौजूद रहे. इसके बाद कस्टम विभाग ने शाहरुख खान पर 6 लाख 87 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. इतने रकम की कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद अगले दिन सुबह 8 बजे रवि और उनके साथ मौजूद लोगों को छोड़ा गया. देखने में ये भले ही एक जांच और जुर्माने का मामला लग रहा हो, लेकिन इसके पीछ का सच कड़वा है.

ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर ऐसे रोक दिया गया हो. इससे पहले भी कई बार उनको रोककर घंटों तलाशी ली गई है. 2012 में न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुई घटना हर किसी को याद होगी. उस वक्त शाहरुख येल यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे थे. लेकिन न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनको रोक दिया. उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की जाती रही. कई तरह की सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. इसके बाद उनको छोड़ा गया. इस घटना की वजह से अमेरिका से लेकर भारत तक तहलका मच गया था. शाहरुख खान ने ये आरोप भी लगाया था कि उनके सरनेम की वजह से ऐसा बर्ताव किया गया है. यहां तक कि भारत में भी अमेरकियों के लिए इस तरह की सिक्योरिटी जांच की मांग की थी. इसी के बाद उन्होंने माइनेम इज खान नामक फिल्म बनाई थी. इसमें उन्होंने अपनी भड़ास निकाली थी.

साल 2011 की बात है. शाहरुख खान अपने परिवार के साथ लंदन घूमने गए थे. वहां से वापस लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर उनको रोक लिया गया था. उनके परिवार के पास कई कीमती सामान थे, जिनकी कस्टम ड्यूटी चुकानी जानी थी, जो कि उन्होंने नहीं दिया था. कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ और जांच के बाद 1.5 लाख रुपए जुर्माना लगाया था, जिसके दिए जाने के बाद ही उनको घर जाने दिया गया. देख जाए तो लंबे समय से शाहरुख के दिन खराब चल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके नाम की चर्चा भी खराब वजहों से हो रही है. जैसे कि उनकी आने वाली फिल्म 'जवान' पर लुक और कहानी चोरी करने का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का लुक 1990 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'डार्कमैन' से कॉपी किया गया है. इसकी कहानी तमिल फिल्म 'पेरारासु' से चुराई गई है. इस मामले की जांच हो रही है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲