• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

ओमिक्रॉन की दस्तक से 10 बड़ी फिल्मों की रिलीज पर मंडराया खतरा!

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 31 दिसम्बर, 2021 05:48 PM
  • 31 दिसम्बर, 2021 05:48 PM
offline
Omicron scare hits Bollywood: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए अगले महीने जनवरी में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे में अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का क्या होगा? क्या फिल्म 'जर्सी' की तरह उनकी रिलीज डेट भी पोस्टपोन होगी?

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. पिछले एक महीने के अंदर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक हजार से उपर पहुंच गई है. महज 28 दिनों में ही 24 राज्यों में ओमिक्रॉन का फैलना बहुत बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने अभी से कोरोना प्रोटोकाल के तहत कई पाबंदियां लागू कर दी हैं. इनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात्री कालीन कर्फ्यू से लेकर सिनेमाघरों, जिम, स्पा आदि में बंदी तक शामिल है. महाराष्ट्र में पहले से ही सिनेमाघर 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ ही चल रहे हैं, लेकिन जिस तरह से सूबे में केस बढ रहे हैं, वहां भी थियेटर पर पाबंदी लग जाएगी. इन सभी पाबंददियों के मद्देनजर बॉलीवुड एक बार फिर सहम गया है. फिल्मों की रिलीज डेट एक बार फिर टलनी शुरू हो गई हैं, जिसकी शुरूआत फिल्म 'जर्सी' से हो चुकी है.

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गौतम तिन्नूरी के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा. क्रिकेट पर बनी फिल्म फिल्म ‘83’ के बॉक्स ऑफिस पर औसत से भी खराब प्रदर्शन के बाद इस फिल्म को लेकर न तो फिल्म बाजार में और न ही दर्शकों में किसी तरह की उत्सुकता देखी जा रही थी. ऐसे में माना यही जा रहा था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के बराबर भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी. यह सब चिंताएं तो थी हीं, उपर से कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के साथ दिल्ली में थियेटर बंद कर दिए गए. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टालना ही बेहतर समझा है.

कोरोना की वजह से शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की...

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. पिछले एक महीने के अंदर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या एक हजार से उपर पहुंच गई है. महज 28 दिनों में ही 24 राज्यों में ओमिक्रॉन का फैलना बहुत बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने अभी से कोरोना प्रोटोकाल के तहत कई पाबंदियां लागू कर दी हैं. इनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात्री कालीन कर्फ्यू से लेकर सिनेमाघरों, जिम, स्पा आदि में बंदी तक शामिल है. महाराष्ट्र में पहले से ही सिनेमाघर 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ ही चल रहे हैं, लेकिन जिस तरह से सूबे में केस बढ रहे हैं, वहां भी थियेटर पर पाबंदी लग जाएगी. इन सभी पाबंददियों के मद्देनजर बॉलीवुड एक बार फिर सहम गया है. फिल्मों की रिलीज डेट एक बार फिर टलनी शुरू हो गई हैं, जिसकी शुरूआत फिल्म 'जर्सी' से हो चुकी है.

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गौतम तिन्नूरी के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा. क्रिकेट पर बनी फिल्म फिल्म ‘83’ के बॉक्स ऑफिस पर औसत से भी खराब प्रदर्शन के बाद इस फिल्म को लेकर न तो फिल्म बाजार में और न ही दर्शकों में किसी तरह की उत्सुकता देखी जा रही थी. ऐसे में माना यही जा रहा था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के बराबर भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी. यह सब चिंताएं तो थी हीं, उपर से कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के साथ दिल्ली में थियेटर बंद कर दिए गए. यही वजह है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टालना ही बेहतर समझा है.

कोरोना की वजह से शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज टाल दी गई है.

फिल्म जर्सी की रिलीज डेट तो टल गई, लेकिन आने वाले नए साल में फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है, जो रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें साल की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच में आधा दर्जन फिल्में बहुत बड़े बजट की हैं. इनमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'आरआरआर', प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम', अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज', जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह की 'अटैक', राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' प्रमुख रूप से शामिल है. इन सभी फिल्मों को सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाना है. लेकिन जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. आने वाले तीन महीने बहुत मुश्किल होने वाले हैं.

कोरोना की दूसरी लहर की त्रासदी देखने के बाद अनुमान यही लगाया जा रहा है कि जनवरी से फरवरी के बीच हालत ज्यादा खराब रहेगी. ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल के तहत पाबंदियां सख्त से सख्त हो सकती हैं. हो सकता है कि लॉकडाउन भी लगा दिया जाए. ऐसे में न केवल फिल्मों को थियेटर में रिलीज करना मुश्किल होगा, बल्कि लोग कोरोना की डर की वजह से सिनेमाघरों में जाने से कतराएंगे. इस तरह साल की पहली तिमाही में रिलीज होने वाली करीब 15 फिल्मों पर खतरा मंडराता रहेगा. फिल्म जर्सी के मेकर्स का फैसला देखने के बाद हो सकता है कि बाकी फिल्म मेकर्स भी अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टालने का ऐलान करना शुरू कर दें.

आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में जनवरी से मार्च के बीच कब-कब रिलीज होने वाली हैं...

1. फिल्म- आरआरआर

कब रिलीज होगी- 7 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- राम चरन, एनटीआर जूनियर, श्रिया सरन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी और रे स्टीवेंसन

डायरेक्टर- एसएस राजामौली

2. फिल्म- राधे श्याम

कब रिलीज होगी- 14 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- प्रभास और पूजा हेगड़े

डायरेक्टर- राधा कृष्ण कुमार

3. फिल्म- पृथ्वीराज

कब रिलीज होगी- 21 जनवरी 2022

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद

डायरेक्टर- चंद्र प्रकाश द्विवेदी

4. फिल्म- अटैक

कब रिलीज होगी- 28 जनवरी, 2022

स्टारकास्ट- जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नाडीज

डायरेक्टर- लक्ष्य राज आनंद

5. फिल्म- बधाई दो

कब रिलीज होगी- 4 फरवरी, 2022

स्टारकास्ट- राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

डायरेक्टर- हर्षवर्धन कुलकर्णी

6. फिल्म- शाबाश मिठ्ठू

कब रिलीज होगी- 4 फरवरी, 2022

स्टारकास्ट- तापसी पन्नू और विजय राज

डायरेक्टर- श्रीजीत मुखर्जी

7. फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी

कब रिलीज होगी- 18 फरवरी, 2022

स्टारकास्ट- आलिया भट्ट और अजय देवगन

डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली

8. फिल्म- बच्चन पांडे

कब रिलीज होगी- 4 मार्च 2022

स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडीज, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी

डायरेक्टर- फरहद सामजी

9. फिल्म- शमशेरा

कब रिलीज होगी- 18 मार्च, 2022

स्टारकास्ट- रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा और रोनित रॉय

डायरेक्टर- करण मल्होत्रा

10. फिल्म- भूल भुलैया 2

कब रिलीज होगी- 25 मार्च, 2022

स्टारकास्ट- कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव और तब्बू

डायरेक्टर- अनीस बज्मी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲