• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Thank God और Ram Setu की रिलीज से पहले जानिए बॉलीवुड की दिवाली कैसी रही है

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 17 अक्टूबर, 2022 04:28 PM
  • 17 अक्टूबर, 2022 04:28 PM
offline
त्योहारों पर फिल्में रिलीज करने की परंपरा बहुत पुरानी है. छुट्टी के दिनों में फिल्मों की कमाई बढ़ जाती है. इसलिए मेकर्स इनदिनों में फिल्में रिलीज करना पसंद करते हैं. इस दिवाली अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से बॉलीवुड के लिए दिवाली कैसी रहती है, आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं.

देशभर में मनाए जाने वाले त्योहार और उनमें होने वाली छुट्टियां फिल्म इंडस्ट्री के लिए वरदान हैं. फिल्म मेकर्स हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं. जब लोग अपने रोजमर्रा के काम से अलग होकर एन्जॉय करने के मूड में होते हैं, तब फिल्में रिलीज करने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. यही वजह है कि दिवाली, होली, ईद और क्रिसमस जैसे त्योहारों के मौके पर पहले से फिल्म रिलीज करने की घोषण कर दी जाती है. सलमान खान की ईद और आमिर खान की क्रिसमस पर फिल्में रिलीज करने की तो जैसे परंपरा बन गई है. इस बार दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' और अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' रिलीज होने जा रही है. पिछले साल इसी मौके पर अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी, जिसने कोरोना काल में भी अच्छा कारोबार किया था.

पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना ने देश की तमाम छोटी-बड़ी इंडस्ट्री की तरह बॉलीवुड का भी बहुत आर्थिक नुकसान किया है. हालत ये हो गई थी कि फिल्म व्यवसाय से जुड़े अधिकांश लोग बर्बादी की कगार पर पहुंच गए थे. इनमें सबसे ज्यादा सिनेमाघर मालिक, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, एग्जीबिटर और इस पूरे प्रक्रिया से जुड़े छोटे-बड़े कर्मचारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे, लेकिन दिवाली के बाद धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री की हालत सुधरने लगी. साल 2021 की आखिरी तिमाही ने बॉलीवुड को जीवनदान देने का काम किया. इस दौरान साउथ सिनेमा ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इसकी शुरूआत अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से हुई, जो राजामौली के निर्देशन में बनी रामचरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' से लेकर यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' तक जारी रही है.

इस दिवाली अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड रिलीज होने जा रही है.

दिवाली से पहले अक्टूबर में गांधी जयंती और दशहरा पर होने वाली...

देशभर में मनाए जाने वाले त्योहार और उनमें होने वाली छुट्टियां फिल्म इंडस्ट्री के लिए वरदान हैं. फिल्म मेकर्स हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं. जब लोग अपने रोजमर्रा के काम से अलग होकर एन्जॉय करने के मूड में होते हैं, तब फिल्में रिलीज करने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. यही वजह है कि दिवाली, होली, ईद और क्रिसमस जैसे त्योहारों के मौके पर पहले से फिल्म रिलीज करने की घोषण कर दी जाती है. सलमान खान की ईद और आमिर खान की क्रिसमस पर फिल्में रिलीज करने की तो जैसे परंपरा बन गई है. इस बार दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' और अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' रिलीज होने जा रही है. पिछले साल इसी मौके पर अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी, जिसने कोरोना काल में भी अच्छा कारोबार किया था.

पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना ने देश की तमाम छोटी-बड़ी इंडस्ट्री की तरह बॉलीवुड का भी बहुत आर्थिक नुकसान किया है. हालत ये हो गई थी कि फिल्म व्यवसाय से जुड़े अधिकांश लोग बर्बादी की कगार पर पहुंच गए थे. इनमें सबसे ज्यादा सिनेमाघर मालिक, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, एग्जीबिटर और इस पूरे प्रक्रिया से जुड़े छोटे-बड़े कर्मचारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे, लेकिन दिवाली के बाद धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री की हालत सुधरने लगी. साल 2021 की आखिरी तिमाही ने बॉलीवुड को जीवनदान देने का काम किया. इस दौरान साउथ सिनेमा ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इसकी शुरूआत अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से हुई, जो राजामौली के निर्देशन में बनी रामचरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' से लेकर यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' तक जारी रही है.

इस दिवाली अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड रिलीज होने जा रही है.

दिवाली से पहले अक्टूबर में गांधी जयंती और दशहरा पर होने वाली छुट्टियां साउथ और वेस्ट बंगाल जैसे रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद साबित होती हैं. आमतौर पर साल की आखिरी तिमाही में बॉक्स ऑफिस पर करीब 1000 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया जाता है, जिसमें दीवाली पर अकेले 200 करोड़ का कोराबार होता है. सिनेपोलिस इंडिया के सीईओ देवांग संपत की माने तो दीवाली, होली और ईद जैसा त्योहारी सीजन फिल्म बिजनेस के लिए अच्छे माने जाते हैं. इस दौरान छुट्टियों में घर पर होते हैं. महानगरों और बड़े शहरों में लोग दिवाली के दिन बड़े पैमाने पर फिल्म देखने जाया करते हैं. दिल्ली और मुंबई सर्किट में इस दौरान बड़े पैमाने पर कलेक्शन देखा गया है. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि अजय और अक्षय जैसे बड़े सितारों की फिल्में कमाई करेंगी.

यदि हम पिछले 10 वर्षों के दौरान दिवाली पर रिलीज फिल्मों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो समझ में आ जाएगा कि त्योहारी सीजन फिल्मों की कमाई के लिहाज से कितने मुफीद रहे हैं. 2010 में रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 3 (61 करोड़ 77 लाख 75 हज़ार) और विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म एक्शन रिप्ले (46 करोड़ 29 लाख 44 हज़ार) रिलीज हुई थी. 2011 में अनुभव सिन्हा की रा.वन (207 करोड़ 38 लाख 63 हज़ार), 2012 में आदित्य चोपड़ा की जब तक है जान (210 करोड़ 26 लाख 43 हज़ार) और अश्विनी धीर की सन ऑफ सरदार (135 करोड़ 12 लाख 48 हज़ार) रिलीज हुई थी. 2013 में राकेश रोशन की कृष 3 (393 करोड़ 37 लाख), 2014 में फराह खान की हैप्पी न्यू ईयर (342 करोड़ 76 लाख 10 हज़ार), 2015 में सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो (365 करोड़ 45 लाख 75 हज़ार), 2016 में अजय देवगन की शिवाय (125 करोड़ 14 लाख 55 हज़ार) और करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल (229 करोड़ 56 लाख 23 हज़ार) रिलीज हुई थी.

इसी तरह 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार (965 करोड़), गोलमाल अगेन (80 करोड़ 80 हज़ार), 2018 में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (245 करोड़ 8 लाख 75 हज़ार), 2019 में हाउसफुल 4 (295 करोड़ 80 लाख), मेड इन चाइना (14 करोड़ 44 लाख 80 हज़ार), सांड की आंख (30 करोड़ 49 लाख), 2020 में लक्ष्मी, लूडो, छलांग और सूरज पे मंगल भारी रिलीज हुई थी. इस तरह से देखा जाए तो दिवाली पर बॉलीवुड का धमाका होता रहा है. इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में राम सेतु और थैंक गॉड दोनों से ही बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. अक्षय कुमार को हिट मशीन माना जाता है, अजय भी अच्छी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन दोनों की आखिरी फिल्मों का परफॉर्मेंस देखा जाए तो संकेत शुभ नहीं हैं. बॉलीवुड बायकॉट के इस दौर में फिल्मों की सफलता की गारंटी बेमानी है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲