• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

'शक्तिमान' का मतलब मुकेश खन्ना है, रणवीर सिंह को दर्शक क्या स्वीकार कर पाएंगे?

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 07 जुलाई, 2022 08:19 PM
  • 07 जुलाई, 2022 08:19 PM
offline
मशहूर टीवी सीरियल 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. सुनने में आ रहा है कि देश के पहले सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार रणवीर सिंह निभाने वाले हैं. सीरीयल में इस किरदार को अभिनेता मुकेश खन्ना ने निभाया था, जो कि इसके पर्याय बन चुके हैं. ऐसे में दर्शक शक्तिमान के रूप में रणवीर को कितना स्वीकार कर पाएंगे, यह बड़ा सवाल है.

90 के दशक में जिन लोगों को बचपन गुजरा है, उनको पता है कि उस वक्त 'शक्तिमान' को लेकर कैसा क्रेज रहा है. वो क्रेज आज तक बना हुआ है. आज भी 'शक्तिमान' का नाम सुनते ही जेहन में देश के पहले सुपरहीरो की छवि और संवाद कौंधने लगते हैं. ''गंगाधर ही शक्तिमान है?'' ये सवाल, ''कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'' से ज्यादा चर्चा में रह चुका है. अब करीब दो दशक बाद 'शक्तिमान' का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है.

वजह ये है कि इस लोकप्रिय टीवी सीरियल पर सुपरहीरो फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. इसे तीन पार्ट्स में बनाया जाना है. सोनी पिक्चर्स के साथ 'भीष्म इंटरनेशनल' फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है, जो कि मुकेश खन्ना का प्रोडक्शन हाउस है. फिल्म में 'शक्तिमान' के किरदार में रणवीर सिंह को कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि 'शक्तिमान' के पर्याय बन चुके मुकेश खन्ना की जगह रणवीर सिंह को लोग कितना स्वीकार कर पाएंगे?

टीवी सीरियल 'शक्तिमान' पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में दिख सकते हैं.

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में जिस तरह से रामानंद सागर के 'रामायण' और बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' की जगह कोई नहीं ले सकता, ठीक उसी तरह सुपरहीरो शोज की कैटेगरी में मुकेश खन्ना के 'शक्तिमान' की जगह भी कोई शो या सिनेमा नहीं ले सकता. उस दौर में दूरदर्शन ही मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया हुआ करता था. केबल टीवी का दौर अभी शुरू हो रहा था. लेकिन ज्यादातर घरों में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के साथ दूरदर्शन की ही उपलब्धता रहती थी.

उस समय हर बच्चा पूरे हफ्ते रविवार की सुबह शक्तिमान देखने का इंतजार कर रहा होता था. जैसे सुबह के 9.30 बजते (पहले यह सीरियल 12 बजे दोपहर में प्रसारित होता था, लेकिन बाद में समय बदल दिया गया था) टीवी...

90 के दशक में जिन लोगों को बचपन गुजरा है, उनको पता है कि उस वक्त 'शक्तिमान' को लेकर कैसा क्रेज रहा है. वो क्रेज आज तक बना हुआ है. आज भी 'शक्तिमान' का नाम सुनते ही जेहन में देश के पहले सुपरहीरो की छवि और संवाद कौंधने लगते हैं. ''गंगाधर ही शक्तिमान है?'' ये सवाल, ''कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'' से ज्यादा चर्चा में रह चुका है. अब करीब दो दशक बाद 'शक्तिमान' का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है.

वजह ये है कि इस लोकप्रिय टीवी सीरियल पर सुपरहीरो फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. इसे तीन पार्ट्स में बनाया जाना है. सोनी पिक्चर्स के साथ 'भीष्म इंटरनेशनल' फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है, जो कि मुकेश खन्ना का प्रोडक्शन हाउस है. फिल्म में 'शक्तिमान' के किरदार में रणवीर सिंह को कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि 'शक्तिमान' के पर्याय बन चुके मुकेश खन्ना की जगह रणवीर सिंह को लोग कितना स्वीकार कर पाएंगे?

टीवी सीरियल 'शक्तिमान' पर फिल्म बनने जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में दिख सकते हैं.

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में जिस तरह से रामानंद सागर के 'रामायण' और बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' की जगह कोई नहीं ले सकता, ठीक उसी तरह सुपरहीरो शोज की कैटेगरी में मुकेश खन्ना के 'शक्तिमान' की जगह भी कोई शो या सिनेमा नहीं ले सकता. उस दौर में दूरदर्शन ही मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया हुआ करता था. केबल टीवी का दौर अभी शुरू हो रहा था. लेकिन ज्यादातर घरों में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के साथ दूरदर्शन की ही उपलब्धता रहती थी.

उस समय हर बच्चा पूरे हफ्ते रविवार की सुबह शक्तिमान देखने का इंतजार कर रहा होता था. जैसे सुबह के 9.30 बजते (पहले यह सीरियल 12 बजे दोपहर में प्रसारित होता था, लेकिन बाद में समय बदल दिया गया था) टीवी वाले घरों में शक्तिमान... शक्तिमान...शक्तिमान की आवाज गूंजने लगती. एक हाथ ऊपर करके चकरघिन्नी की तरह आसमान में उड़ते हुए 'शक्तिमान' को देखकर बच्चों को बहुत मजा आता था.

मुकेश खन्ना सबसे पहले 'महाभारत' सीरियल में भीष्म का किरदार करने के बाद लोकप्रिय थे, लेकिन 'शक्तिमान' ने उनकी लोकप्रियता को एक नया मुकाम दिया था. हर बच्चे के मन में उनकी तस्वीर छप गई थी. शक्तिमान की लोकप्रियता का आलम ये था कि बच्चे उनके जैसे उड़ने के चक्कर में छतों से गिरने लगे. इससे कई बच्चों की मौत भी हो गई. इसकी वजह से बाद में इस शो को बंद भी करना पड़ा. हालांकि, शो के आखिर में शक्तिमान के किरदार में मुकेश खन्ना को बच्चों को कोई न कोई नई सीख जरूर देते थे.

लेकिन शक्तिमान बनने की इच्छा के सामने उनकी सीख कमजोर पड़ जाती थी. शक्तिमान का पहला एपिसोड 13 सितंबर 1997 को प्रसारित किया गया था, जिसे साल 2005 में बंद कर दिया गया. अब फिल्म बनने की बात सामने आने के बाद फैंस के बीच उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन शक्तिमान के किरदार में मुकेश खन्ना की जगह किसी दूसरे अभिनेता को देखना कम से कम उस पीढ़ी के लोगों को तो बिल्कुल भी हजम नहीं होगा, जो 90 के दशक में बच्चे थे. जिनके लिए शक्तिमान के किरदार में मुकेश खन्ना ही हीरो थे.

'शक्तिमान' सीरियल में मुकेश खन्ना के किरदार के अलावा भी कई ऐसे किरदार हैं, जो सीरियल की लोकप्रियता के साथ मशहूर हुए थे. इनमें गीता विश्वास, तमराज किलविश, कपाला, शलाका, डॉ. जैकाल, महागुरु और नवरंगी का किरदार प्रमुख है. इन किरदारों में सुरेंद्र पाल, ललित परिमू, फकीरा, वैष्णवी महंत, किट्टु गिडवानी, किशोर भानुशाली और टॉम अल्टर जैसे कलाकार नजर आए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में इन किरदारों को कौन-कौन कलाकार निभाने वाले हैं.

बताते चलें कि शक्तिमान जैसे सुपरहीरो पर फिल्म बनाने का ख्याल मुकेश खन्ना के मन में साल 1981 में ही आ गया था. उस वक्त वो राजश्री प्रोडक्शन की एक फिल्म में काम कर रहे थे. इस आइडिया को उन्होंने प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या के साथ साझा भी किया था. उन्होंने इसे पसंद किया और अपनी फिल्म 'आकाश' में इस्तेमाल भी किया था. हालांकि, मुकेश खन्ना जिस तरह के सुपरहीरों की कल्पना किए थे, वैसा बन नहीं पाया. इस वजह से उन्होंने खुद इस पर काम किया था.

देखिए फिल्म शक्तिमान का टीजर...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲