• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सुशांत सिंह राजपूत केस की वजह सक्रिय हुई NCB का बॉलीवुड पर कसता शिकंजा

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 30 अगस्त, 2021 10:36 PM
  • 30 अगस्त, 2021 10:36 PM
offline
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है. 'जानी दुश्मन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले अरमान विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन सात में भी नजर आ चुके हैं.

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश अभी तक भले ही न हो पाया हो, लेकिन इस मामले की जांच में शामिल हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अभी तक सुपर एक्टिव है. सही मायने में कहें, तो 'सुशांत केस' की जांच अब 'ड्रग्स केस' की जांच बन रहकर रह गई है. इस मामले में आए दिन किसी न किसी सेलेब की गिरफ्तारी हो रही है या उनके वहां NCB की छापेमारी चल रही है. ताजा मामला बॉलीवु़ड एक्टर अरमान कोहली की गिरफ्तारी से जुड़ा है, जो कोकिन जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के जुर्म में सलाखों के पीछे हैं. 'जानी दुश्मन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले अरमान कोहली टीवी के सबसे मशहूर लेकिन विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन सात में भी नजर आ चुके हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस से जबसे जुड़ा है, तबसे उसने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले नशे के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है. आए दिन ड्रग्स पैडलरों और नशाखोरों की गिरफ्तारी इस बात का सबसे बड़ा सबूत है. NCB अपनी जांच में एक के बाद एक कड़ियां जोड़ते हुए अपने हाथ उनक गुनहगारों के गिरेबान तक ले जा रही है, जो नशे के सौदागर हैं. इसी क्रम में जांच एजेंसी ने 28 अगस्त की सुबह हाजी अली के पास छापा मारकर एक बड़े ड्रग डीलर अजय राजू सिंह को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 25 ग्राम एमडी बरामद की गई थी. उससे पूछताछ हुई तो उसने एक्टर अरमान कोहली के नाम का खुलासा कर दिया. इसके बाद एनसीबी ने दोपहर एक और ऑपरेशन लॉन्च किया. मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अरमान के घर पर छापेमारी कर दी.

फिल्म अभिनेता अरमान कोहली दबंग स्टार सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म में काम कर चुके हैं.

अरमान कोहली से पहले गौरव दीक्षित पकड़े गए

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया...

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश अभी तक भले ही न हो पाया हो, लेकिन इस मामले की जांच में शामिल हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अभी तक सुपर एक्टिव है. सही मायने में कहें, तो 'सुशांत केस' की जांच अब 'ड्रग्स केस' की जांच बन रहकर रह गई है. इस मामले में आए दिन किसी न किसी सेलेब की गिरफ्तारी हो रही है या उनके वहां NCB की छापेमारी चल रही है. ताजा मामला बॉलीवु़ड एक्टर अरमान कोहली की गिरफ्तारी से जुड़ा है, जो कोकिन जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के जुर्म में सलाखों के पीछे हैं. 'जानी दुश्मन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले अरमान कोहली टीवी के सबसे मशहूर लेकिन विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन सात में भी नजर आ चुके हैं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस से जबसे जुड़ा है, तबसे उसने फिल्म इंडस्ट्री में चलने वाले नशे के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है. आए दिन ड्रग्स पैडलरों और नशाखोरों की गिरफ्तारी इस बात का सबसे बड़ा सबूत है. NCB अपनी जांच में एक के बाद एक कड़ियां जोड़ते हुए अपने हाथ उनक गुनहगारों के गिरेबान तक ले जा रही है, जो नशे के सौदागर हैं. इसी क्रम में जांच एजेंसी ने 28 अगस्त की सुबह हाजी अली के पास छापा मारकर एक बड़े ड्रग डीलर अजय राजू सिंह को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 25 ग्राम एमडी बरामद की गई थी. उससे पूछताछ हुई तो उसने एक्टर अरमान कोहली के नाम का खुलासा कर दिया. इसके बाद एनसीबी ने दोपहर एक और ऑपरेशन लॉन्च किया. मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अरमान के घर पर छापेमारी कर दी.

फिल्म अभिनेता अरमान कोहली दबंग स्टार सलमान खान के साथ 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म में काम कर चुके हैं.

अरमान कोहली से पहले गौरव दीक्षित पकड़े गए

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि छापेमारी में अरमान कोहली के पास से कोकीन और कुछ इंटरनेशनल ड्रग्स मिली हैं. इसके बाद उनको पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अरमान कोहली के खिलाफ एनडीपीएस की धारा धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत केस दर्ज किया गया है. अरमान कोहली से पहले NCB ने टेलीविजन एक्टर गौरव दीक्षित को भी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. एनसीबी को छापेमारी के दौरान उनके घर से प्रतिबंधित दवाइयां जैसे एमडी, एमडीएए और कई दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे. उनको 30 अगस्त एनसीबी हिरासत में रखा गया है. गौरव एक अभिनेता हैं. वो फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभा चुके हैं. वो 'द मैजिक ऑफ सिनेमा', दाहेक: द रेस्टलैस माइंड और बॉबी: लव और लस्ट जैसी में फिल्मों में काम कर चुके हैं.

एजाज खान और शादाब बटाटा हुए गिरफ्तार

इससे पहले इस केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद फिल्म अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था. इसके बाद उनको एनसीबी ने इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया था. एजाज खान को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8सी, 27ए, 28, 29 और 32 के तहत गिरफ्तार किया गया था. वह 6 महीने से अधिक समय से जेल में हैं. उन्होंने कई बार जमानत अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन एनडीपीएस कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं वो बेहद गंभीर हैं. एजाज खान से हुई पूछताछ के बाद ही गौरव दीक्षित का नाम सामने आया. जांच एजेंसी अब दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने वाली है. इतना ही नहीं पिछले कई महीनों से गायब रहे गौरव से एनसीबी को कई अहम सुराग मिलने की भी उम्मीद है.

इन बड़ी फिल्मी हस्तियों से हुई थी पूछताछ

ड्रग्स केस में पहले दिन से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर कई फिल्मी हस्तियां रही हैं. इनमें से कई सितारों को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. इन बड़े नामों में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह का नाम शामिल है. हालांकि, पूछताछ के बाद इन सितारों के ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई तो नहीं हुई है, लेकिन एनसीबी की चार्जशीट में इन सभी लोगों का जिक्र जरूर किया गया है. जांच एजेंसी ने इसी केस की जांच के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था, जहां से गांजा बरामद किया गया था. एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और हर्ष दोनों ने कबूला था कि वे गांजे का सेवन करते रहे हैं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

रिया और शौविक चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यदि सबसे ज्यादा कोई निशाने पर था, तो वो थी फिल्म एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती. लोगों की नजर में वो इस केस की सबसे प्राइम सस्पेक्ट थीं. यही वजह है कि इस केस की जांच कर रही सभी एजेंसियों सीबीआई, ईडी और एनसीबी पर नैतिक दबाव था कि वो रिया को गिरफ्तार करें. लेकिन कई बार की पूछताछ और व्हाट्सऐप चैट रिकॉर्ड के आधार पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था. रिया ने करीब तीन महीने तक मुंबई की भायखला जेल में बंद रही थीं. इसके बाद बॉम्बे हाइकोर्ट से उन दोनों को जमानत मिल गई थी. फिलहाल रिया चक्रवर्ती की एक फिल्म चेहरे रिलीज हुई है, जिसमें वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ नजर आ रही हैं.

सुशांत केस से ड्रग्स का कनेक्शन कैसे बना?

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच सरकार ने सीबीआई और ईडी के हवाले किया था. इस केस की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से शुरू हुई थी, क्योंकि सुशांत के पिता ने रिया और उसकी फैमिली पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगाया था. ईडी की जांच में रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के मोबाइल से कुछ संदिग्ध चैट निकलकर सामने आए, जिनमें ड्रग्स के खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल किए जाने की बात लिखी थी. इसके बाद ईडी ने यह सभी रिकॉर्ड्स एनसीबी को सौंप दिए. एनसीबी ने इस केस की जांच ड्रग्स के ऐंगल से करनी शुरू कर दी. ईडी की से हासिल चैट रिकॉर्ड्स के आधार पर 26 अगस्त 2020 को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद एनसीबी ने सुशांत से जुड़े लोगों, बॉलीवुड सिलेब्रिटीज और परिवार के लोगों से पूछताछ की थी.

NCB की चार्जशीट में 33 को आरोपी बनाया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 4 सितंबर 2020 को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया. इसके बाद कोर्ट ने उसे 9 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 8 सितंबर 2020 को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 दिनों की लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को भी हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में रिया और उनके भाई शौविक दोनों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. एनसीबी ने इस केस की लंबी जांच और पूछताछ के बाद 5 मार्च 2021 को अपनी पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. इस चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और उनके बाई शौविक सहित कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है. एनसीबी ने इन सभी लोगों पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल का आरोप लगाया है. इस चार्जशीट को लेकर एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया शिकायत में आरोपों की जांच काफी बढ़िया तरह से की गई दिखती है.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲