शनिवार को प्रसारित हुए बिग बॉस के एपिसोड ने शायद पूरे भारत को हिलाकर रख दिया. इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि सलमान खान को किसी सदस्य को इस तरह बाहर का रस्ता दिखाना पड़ा हो. घर की सबसे विवादित, सबसे बदतमीज और सबसे नापसंद की जाने वाली सदस्य प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया गया. और ये काम इतने आक्रोश के साथ किया गया कि दर्शक बस वाह-वाह ही करते रहे.
पहले तो सलमान खान ने स्वामी ओम का मुंह गमछे से बंद करवाया और कहा कि गमछा गंदा होता तो ज्यादा अच्छा होता. उसके बाद दिखाया गया प्रियंका जग्गा का रिपोर्ट कार्ड. उनकी सारी बदतमीजियों, गलीच हरकतें, गंदी बातें और गाली गलौच का एक अनएडिटिड वीडियो टीवी पर दिखाया गया, जिसके लिए सलमान खान ने दर्शकों से गुजारिश भी की कि वो अपने बच्चों को ये सब न देखने दें.
ये भी पढ़ें- स्वामी ओम का सच सबके सामने लाने के लिए शुक्रिया बिग बॉस!
| स्वामी ओम का मुंह करावाया बंद |
शो में प्रियंका जग्गा ने लोपामुद्रा को गंदी गंदी गालियां दीं, जिन्हें देखकर लोपा सिर्फ चीख रही थीं. उन्होंने मन्नू और उनकी मां के बारे में भी उल्टा सीधा बोला जिनकी अभी कुछ ही दिन पहले मौत हो गई थी. मोना को भी अपशब्द कहे. हालांकि वो कहती रहीं कि वो बीमार हैं और वो खुद शो से जाना चाहती हैं..
बहरहाल प्रियंका आउट..और इस तरह बिग बॉस ने अपने घर की गंदगी साफ कर ली, और साथ में...
शनिवार को प्रसारित हुए बिग बॉस के एपिसोड ने शायद पूरे भारत को हिलाकर रख दिया. इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि सलमान खान को किसी सदस्य को इस तरह बाहर का रस्ता दिखाना पड़ा हो. घर की सबसे विवादित, सबसे बदतमीज और सबसे नापसंद की जाने वाली सदस्य प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया गया. और ये काम इतने आक्रोश के साथ किया गया कि दर्शक बस वाह-वाह ही करते रहे.
पहले तो सलमान खान ने स्वामी ओम का मुंह गमछे से बंद करवाया और कहा कि गमछा गंदा होता तो ज्यादा अच्छा होता. उसके बाद दिखाया गया प्रियंका जग्गा का रिपोर्ट कार्ड. उनकी सारी बदतमीजियों, गलीच हरकतें, गंदी बातें और गाली गलौच का एक अनएडिटिड वीडियो टीवी पर दिखाया गया, जिसके लिए सलमान खान ने दर्शकों से गुजारिश भी की कि वो अपने बच्चों को ये सब न देखने दें.
ये भी पढ़ें- स्वामी ओम का सच सबके सामने लाने के लिए शुक्रिया बिग बॉस!
| स्वामी ओम का मुंह करावाया बंद |
शो में प्रियंका जग्गा ने लोपामुद्रा को गंदी गंदी गालियां दीं, जिन्हें देखकर लोपा सिर्फ चीख रही थीं. उन्होंने मन्नू और उनकी मां के बारे में भी उल्टा सीधा बोला जिनकी अभी कुछ ही दिन पहले मौत हो गई थी. मोना को भी अपशब्द कहे. हालांकि वो कहती रहीं कि वो बीमार हैं और वो खुद शो से जाना चाहती हैं..
बहरहाल प्रियंका आउट..और इस तरह बिग बॉस ने अपने घर की गंदगी साफ कर ली, और साथ में अपनी इमेज भी सुधार ली.
उस दिन बिग बॉस में जो कुछ भी हुआ वो इमेज मेकिंग से ज्यादा कुछ नहीं था. इसे इमेज मेकिंग ही कहेंगे, क्योंकि प्रियंका जग्गा और बाबा की हरकतों से बिग बॉस की काफी आलोचनाएं हो रही थीं, कि ये शो परिवार के साथ देखने लायक नहीं रहा. सलमान खान ने तो प्रियंका जग्गा से कह दिया कि ये घर उनके लायक नहीं है, वो इस घर से चली जाएं.
लेकिन...क्या वाकई?
बिग बॉस की तो परंपरा रही है कि घर में कुछ ऐसे सदस्य लाए जाएं जो अजीब हों, लड़ाकू हों और हंगामा करें. ईमाम सिद्दीकी, आकाशदीप सहगल और राजा चौधरी जैसे नाम आपको अब भी याद होंगे. लेकिन अगर सदस्य शांत हों, तो वाइल्ड कार्ड से किसी ऐसे उधमी को अंदर भेजा जाता है कि फिर से बवाल हो, और टीआरपी ऊपर चढे़. बिग बॉस टीआरपी के खेल का सबसे गंदा चेहरा जनता के सामने रखता है. एक पुरानी कहावत है कि ‘बद अच्छा, बदनाम बुरा’ बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा.
| बिग बॉस हाउस में हंगामा करने वाले कुछ चर्चित चेहरे |
प्रियंका भी ऐसी ही तो थीं, पर शो के पहले हफ्ते में जब प्रियंका जग्गा आउट हुईं, तो बिग बॉस को लगा कि ऐसे काम के सदस्य को जाना नहीं जाहिए, और इसलिए उन्हें वाइल्ड कार्ड से दोबारा अंदर भेजा गया. ठीक वैसा ही स्वामी ओम के साथ भी हुआ, जब वो एलिमिनेट हुए तो उन्हें भी सीक्रेट रूम में रखा गया. और बाद में घर वापसी, जो अभी तक बरकरार है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस में क्यों लाए जाते हैं अजीब लोग
पर बिग बॉस से सवाल यही है कि..गिरने की सीमा आखिर होती क्या है?
उस वक्त क्या प्रियंका जग्गा के गिरने में कोई कमी रह गई थी जब उन्होंने अपने कपड़ों में पेशाब किया था और फिर बानी को उसे साफ करने को कहा था? लेकिन आपकी नजर में वो और भी गिर सकती थीं इसलिए उन्हें दोबारा लाया गया. पर वो तो इतना गिरीं, इतना गिरीं कि गिरती ही चली गईं, और साथ में बिगबॉस की इमेज को भी ले गईं, और शायद इसलिए सलमान खान को अपनी इमेज भी गिरती नजर आई, सो उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर ये शो पर रहेंगी तो मैं कलर्स के साथ कभी काम नहीं करुंगा. मतलब अब तक के तमाम सीजन्स में नग्नता, फूहड़पना, महिला प्रतिभागियों को लेकर अश्लील भद्दे कमेंट और प्रतिभागियों की गंदी और असामाजिक हरकतें स्वीकार्य थीं?
बाबा भी एक बार घर के किचिन में बर्तन में पेशाब कर चुके हैं, घर की सेलिब्रिटीज़ को गालियां दे चुके हैं, अपना गंदा चेहरा दर्शकों को दिखा चुके हैं, उनके गिरने की सीमा क्या होगी? पर शायद आपको अब भी लगता है कि बाबा इससे ज्यादा गिर सकते हैं, इसलिए घर में बने हुए हैं. पर शनिवार के एपिसोड को देखकर आपने स्वामी ओम के एलिमिनेशन का ट्रेलर दिखा दिया है, हो न हो उनकी गिरती इमेज को भी आप ऐसे ही भुनाएंगे.
खेल बिग बॉस के सदस्य नहीं, बल्कि खुद बिग बॉस खेल रहे हैं, जो कंट्रोवर्शियल सदस्यों की गिरती इमेज का इस्तेमाल भी अपनी इमेज सुधारने के लिए कर लेते हैं. क्या बात है बॉस !!
ये भी पढ़ें- ओम स्वामी और बिग बॉस में क्या अंतर है ?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.