• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Big Boss 13 में आने वाले ये लोग मनोरंजन की पूरी गारंटी दे रहे हैं

    • आईचौक
    • Updated: 14 अगस्त, 2019 02:23 PM
  • 14 अगस्त, 2019 02:23 PM
offline
वैसे तो Big Boss 13 के लिए कई सेलिब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन जो नाम अब तक फाइनल हुए हैं उनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनके नाम से ही ये पक्का हो गया है कि शो इस बार काफी मनोरंजक होने वाला है.

अगस्त आ गया है, और Big Boss का अगला सीज़न शुरू होने में करीब एक से डेढ़ महीने का वक्त बचा है. तो जाहिर है वो अटकलें और कयास भी लगने शुरू हो गए हैं जो बिग बॉस से हमेशा की तरह जुड़े होते हैं. यानी बिग बॉस के घर में आने वाले मेहमानों के नाम.

बिग बॉस इस बार अपना 13वां सीजन लाने जा रहा है. शो के होस्ट हमेशा की तरह सलमान खान हीं होंगे. और जैसा कि पिछले दो बार से आप देखते आ रहे हैं कि सेलिब्रिटी जोड़ियों के साथ आम लोग भी बिग बॉस के घर का हिस्सा बनते हैं, तो इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला. कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 13 में सिर्फ सेलिब्रिटी ही घर का हिस्सा होंगे. उस हिसाब से घर में जाने वाले सेल्ब्रिटियों की संख्या इस बार ज्यादा होगी.

आम लोगों को इस बार जगह नहीं देने से बिग बॉस के मेकर्स इस बात से तो निश्चिंत हो ही गए कि शो को शुरू से ही अच्छी टीआरपी मिलेगी. क्योंकि बिग बॉस वो शो रहा है जिसमें लोगों की दिलचस्पी सेल्ब्रिटियों को करीब से जानने में रही है, आम लोगों से जुड़ने में दर्शकों को एक लंबा वक्त लगता है.

बिग बॉस 13 के होस्ट इस बार भी सलमान खान ही होंगे

वैसे तो बिग बॉस 13 के लिए कई सेलिब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन जो नाम अब तक फाइनल हुए हैं उनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनके नाम से ही ये पक्का हो गया है कि शो इस बार काफी मनोरंजक होने वाला है. पहले बात कर लेते हैं बिग बॉस के ग्लौमर यानी महिला प्रतिभागियों की.

मुग्धा गोडसे

मुग्धा का आना बिग बॉस में तय माना जा रहा...

अगस्त आ गया है, और Big Boss का अगला सीज़न शुरू होने में करीब एक से डेढ़ महीने का वक्त बचा है. तो जाहिर है वो अटकलें और कयास भी लगने शुरू हो गए हैं जो बिग बॉस से हमेशा की तरह जुड़े होते हैं. यानी बिग बॉस के घर में आने वाले मेहमानों के नाम.

बिग बॉस इस बार अपना 13वां सीजन लाने जा रहा है. शो के होस्ट हमेशा की तरह सलमान खान हीं होंगे. और जैसा कि पिछले दो बार से आप देखते आ रहे हैं कि सेलिब्रिटी जोड़ियों के साथ आम लोग भी बिग बॉस के घर का हिस्सा बनते हैं, तो इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला. कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 13 में सिर्फ सेलिब्रिटी ही घर का हिस्सा होंगे. उस हिसाब से घर में जाने वाले सेल्ब्रिटियों की संख्या इस बार ज्यादा होगी.

आम लोगों को इस बार जगह नहीं देने से बिग बॉस के मेकर्स इस बात से तो निश्चिंत हो ही गए कि शो को शुरू से ही अच्छी टीआरपी मिलेगी. क्योंकि बिग बॉस वो शो रहा है जिसमें लोगों की दिलचस्पी सेल्ब्रिटियों को करीब से जानने में रही है, आम लोगों से जुड़ने में दर्शकों को एक लंबा वक्त लगता है.

बिग बॉस 13 के होस्ट इस बार भी सलमान खान ही होंगे

वैसे तो बिग बॉस 13 के लिए कई सेलिब्रिटीज़ के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन जो नाम अब तक फाइनल हुए हैं उनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिनके नाम से ही ये पक्का हो गया है कि शो इस बार काफी मनोरंजक होने वाला है. पहले बात कर लेते हैं बिग बॉस के ग्लौमर यानी महिला प्रतिभागियों की.

मुग्धा गोडसे

मुग्धा का आना बिग बॉस में तय माना जा रहा है

मुग्धा मॉडल थीं और मिस इंडिया 2014 में सेमी फाइनल में भी पहुंची थीं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया. हालांकि वो एक्टिंग में उतनी सफल नहीं हो सकीं लेकिन फिल्म 'फैशन' ने उन्हें पहचान दिलाई.

माहिका शर्मा

माहिका शर्मा सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चित हैं

माहिका शर्मा भी मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो अपवे विवादित कमेंट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. इनका नाम पिछले सीज़न में भी सामने आया था जब ये अपने बॉयफ्रेंड ब्रिटिश एडल्ट फिल्मों के स्टार डैनी डी के साथ शो पर आने वाली थीं लेकिन इन्हें शो पर आम लोगों का आना जमा नहीं और इन्होंने अपना मन बदल लिया. इस बार माहिका का आना तय है.

देवोलीना भट्टाचार्जी

गोपी बहू को देखकर दर्शक अचंभित हो सकते हैं

बिग बॉस के हर सीज़न में टीवी सीरियल की किसी न किसी आदर्श बहू का आना तय ही होता है. इस बार देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हो रही है. इन्हें दर्शक गोपी बहू के नाम से जानते हैं. जो सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में सालों नजर आई थीं.

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ भी दर्शकों के चहेते हैं

सिद्धार्थ शुक्ला को कई टीवी सीरियल्स में देखा गया है लेकिन इन्हें पहचान मिली सीरियल 'बालिका वधू' की आनंदी के पति के रूप में. सिद्धार्थ फिल्म हंप्टी शर्मा का दुल्हनिया में भी नजर आए थे. और कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. इस बार बिग बॉस 13 में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

आदित्य नारायण

सलमान खान के बेटे भी रह चुके हैं आदित्य

आदित्य नारायण भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं. आदित्य नारायण सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं और फिलहाल रियलिटी शो के होस्ट के रूप में पहचान रखते हैं. लेकिन इनकी एक पहचान और है. आदित्य नारायण सलमान खान के ऑनस्क्रीन बेटे भी रह चुके हैं. फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में आदित्य ने सलमान खान के बेटे का रोल किया था. इस लिहाज से बाप-बेटे की वो कैमिस्ट्री बिग-बॉस पर भी दिखाई दे सकती है.

अब बात उनकी जो बिग बॉस 13 में ठहाकों की गारंटी देते हैं.

राजपाल यादव

राजपाल यादव भी पिछले दिनों विवादों में आ गए थे

शायद ही कोई ऐसा हो जो राजपाल यादव को न जानता हो. बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडिन राजपाल यादव को कुछ समय पहले लोन के एक मामले में जेल भी जाना पड़ा था. फिलहाल राजपाल की एंट्री इस बात का सबूत है कि दर्शक बिग बॉस में बोर तो नहीं होने वाले.

चंकी पांडे

चंकी पांडे का मजाकिया मिजाज लोगों को पसंद आएगा

चंकी पांडे भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 80 और 90 के दशक में चंकी ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से दर्शकों को खूब इंटरटेन किया है. हमेशा मजाक और हंसते रहने वाले चंकी बिग बॉस में आएंगे तो न सिर्फ बिग बॉस का घर ठहाकों से गूंजेगा बल्कि दर्शकों का भी.

तो बिग बॉस में ऐसे भी बहुत आएंगे जो पूरा घर सिर पर उठा लेने वाले होंगे. कुछ शोर मचाएंगे कुछ जलवे दिखाएंगे, लेकिन इतना जरूर है कि राजपाल यादव और चंकी पांडे जैसे दो लोग बिग बॉस से दर्शकों को जोड़े रहेंगे. फिलहाल इन नामों पर सहमती बन चुकी है. आने वाले समय में ककुछ नाम और सामने आएंगे. कहा जा रहा है कि 29 सितंबर से बिग बॉस 13 शुरू हो जाएगा जो 12 जनवरी 2020 तक चलेगा.

ये भी पढ़ें-

The Lion King: आर्यन खान की लॉन्चिंग किश्तों में क्यों?

15 अगस्त रिलीज़: बॉलीवुड में मुकाबला बराबरी का है


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲