• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

इस तरह सभ्य शालीन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री 'अश्लील' होती चली गयी

    • मनीष जैसल
    • Updated: 17 जुलाई, 2018 04:03 PM
  • 09 दिसम्बर, 2017 12:29 PM
offline
आज हम भले कितना ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कोसें मगर जब हम इसका इतिहास देख रहे होंगे तो मिलेगा कि वर्तमान की अश्लील भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री कभी बहुत सभ्य और शालीन थी और इसे इस मुकाम पर केवल हम ही लेकर आए हैं.

भोजपुरी सिनेमा का मौजूदा दौर शायद अपना इतिहास भूल गया है. मौजूदा भोजपुरी फिल्मकारों, निर्माताओं को इस फिल्म उद्योग को खड़ा करने वाली हस्तियों के संघर्ष और लगन पता नहीं है, या फिर वें भूल रहे हैं. हिन्दी सिनेमा के पुरोधा दादा साहब फाल्के के बरक्स भोजपुरी के पितामह को भूलना उचित नहीं है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को यह जानना चाहिए कि उन दिनों अगर नज़ीर हुसैन ने बिमल रॉय से भाषा-बोली का समझौता कर लिया होता तो वह अपने इतिहास की पहली फिल्म 'गंगा मईया तोहे पियरी चढ़इबो नहीं देख पाते'.

फिल्मों में भोजपुरी का आगमन यूं तो 1932 में बनी दूसरी बोलती फिल्म इंदरसभा से हो गया था. सांगीतिक फिल्म होने के नाते उसमें 72 गाने रखे गए थे. जिनमें दो भोजपुरी के थे. हम आज भी इस फिल्म के गीत ‘सुरतिया दिखाय जाओ ओ बाँके छैला’और ‘ठाढ़े हूँ तोरे द्वार, बुलाले मोरे साजन रे के तौर पर सुन सकते हैं. निर्माता निर्देशक जेजे मदन ने फिल्म इंदरसभा के सहारे सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. भोजपुरी से जुड़े लोग इस रिकॉर्ड के साथ अपने आप को जोड़ कर गौरवान्वित हो सकते हैं. जेजे मदन के सहारे फिल्मों में भोजपुरी का आगमन तो हुआ लेकिन एक पूर्ण भोजपुरी सिनेमा के बनने का सफर 1962 में पूरा हुआ. जिसके लिए संघर्षरत व्यक्तित्व को भूलना आसान नहीं है.

भोजपुरी सिनेमा का इतिहास बड़ा प्यारा था मगर बाजार ने इसे खराब कर दिए

एक आंकड़े की तरफ ध्यान दें तो पाते हैं कि भारत कि पहली बोलती फिल्म से लेकर भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत के बीच में 103 गुजराती, 59 पंजाबी, 26 असमी और 18 उड़िया फिल्में बन चुकी थी. पंजाब भी इस दिशा में 1935 से प्रयासरत था. बंगला, तमिल, मलयालम, कन्नड भाषा में क्षेत्रीय सिनेमा पहले से ही उच्च स्थान पर पहुँचने को लालायित था. ऐसे में भोजपुरी...

भोजपुरी सिनेमा का मौजूदा दौर शायद अपना इतिहास भूल गया है. मौजूदा भोजपुरी फिल्मकारों, निर्माताओं को इस फिल्म उद्योग को खड़ा करने वाली हस्तियों के संघर्ष और लगन पता नहीं है, या फिर वें भूल रहे हैं. हिन्दी सिनेमा के पुरोधा दादा साहब फाल्के के बरक्स भोजपुरी के पितामह को भूलना उचित नहीं है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को यह जानना चाहिए कि उन दिनों अगर नज़ीर हुसैन ने बिमल रॉय से भाषा-बोली का समझौता कर लिया होता तो वह अपने इतिहास की पहली फिल्म 'गंगा मईया तोहे पियरी चढ़इबो नहीं देख पाते'.

फिल्मों में भोजपुरी का आगमन यूं तो 1932 में बनी दूसरी बोलती फिल्म इंदरसभा से हो गया था. सांगीतिक फिल्म होने के नाते उसमें 72 गाने रखे गए थे. जिनमें दो भोजपुरी के थे. हम आज भी इस फिल्म के गीत ‘सुरतिया दिखाय जाओ ओ बाँके छैला’और ‘ठाढ़े हूँ तोरे द्वार, बुलाले मोरे साजन रे के तौर पर सुन सकते हैं. निर्माता निर्देशक जेजे मदन ने फिल्म इंदरसभा के सहारे सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. भोजपुरी से जुड़े लोग इस रिकॉर्ड के साथ अपने आप को जोड़ कर गौरवान्वित हो सकते हैं. जेजे मदन के सहारे फिल्मों में भोजपुरी का आगमन तो हुआ लेकिन एक पूर्ण भोजपुरी सिनेमा के बनने का सफर 1962 में पूरा हुआ. जिसके लिए संघर्षरत व्यक्तित्व को भूलना आसान नहीं है.

भोजपुरी सिनेमा का इतिहास बड़ा प्यारा था मगर बाजार ने इसे खराब कर दिए

एक आंकड़े की तरफ ध्यान दें तो पाते हैं कि भारत कि पहली बोलती फिल्म से लेकर भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत के बीच में 103 गुजराती, 59 पंजाबी, 26 असमी और 18 उड़िया फिल्में बन चुकी थी. पंजाब भी इस दिशा में 1935 से प्रयासरत था. बंगला, तमिल, मलयालम, कन्नड भाषा में क्षेत्रीय सिनेमा पहले से ही उच्च स्थान पर पहुँचने को लालायित था. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के लिए क्षेत्रीय सिनेमा के तौर पर स्थापित होने की राह आसान नहीं थी.

 

जब सिनेमा में महिला संघर्ष चल रहा था तब बनारस की बेटी जद्दनबाई ने महबूब खान की फिल्म 'तकदीर 1943' में अपने भोजपुरी भाषी होने के नाते एक गाना रखने को मजबूर किया. यह महिलाओं द्वारा अपनी संस्कृति भाषा बोली के लिए किए संघर्ष के लिए भी याद किया जा सकता है. फिल्म तकदीर में प्रयोग भोजपुरी ठुमरी ने इतनी लोकप्रियता हासिल की कि उनके मन में पूरी भोजपुरी फ़िल्म को लेकर खयाल आया. लेकिन उनकी यह कसक अधूरी रह गयी. उल्लेखनीय है कि हिन्दी सिनेमा की प्रथम महिला संगीतकार जद्दनबाई मशहूर अदाकारा नर्गिस की मां हैं.

आपको इसे पढ़ते हुए अगर यह लग रहा होगा कि आखिर कौन है जिसने पहली पूर्ण भोजपुरी फिल्म बनाई और क्या क्या संघर्ष किए? उन्हें यह भी अब सोचने की जरूरत होनी चाहिए कि जहां अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म उद्योग स्थापित हो चुका था ऐसे में भोजपुरी के लिए संघर्ष में कितना समय लगा होगा.

आजादी के बाद बदलते भारत में सिनेमा भी बदला. फिल्म शिक्षण संस्थान से लेकर फिल्म आर्काइव तक बनाए गए. सिनेमा में जहां व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास चल रहे थे वहीं आज़ाद भारत में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इस ओर एक सराहनीय काम किया. यह वही दौर था जब गांधी जी सिनेमा को खराब चीज मानते थे. दिल्ली में आयोजित एक फिल्म समारोह में डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में अपने भोजपुरी भाषी होने का दायित्व निभाते हुए भोजपुरी सिनेमा की दिशा में काम करने का फ़िल्मकारों से आह्वान किया. 

राजेंद्र प्रसाद ने यह भी माना कि उन दिनों भले ही भोजपुरी साहित्यिक रूप से समृद्ध नहीं थी लेकिन सांस्कृतिक विविधता इतनी विशाल थी जिससे पूरा देश लाभान्वित हो सकता था. उसी समारोह में बैठे भोजपुरी माटी के खाँटी लाल ,हिन्दी सिनेमा में संवाद अदायगी के पुरोधा, उत्तर प्रदेश  और बिहार की सीमा से सटे गाजीपुर के निवासी नज़ीर हुसैन काफी प्रभावित हुए. इसी समारोह में वह अपनी फिल्म ‘नई दिल्ली’ के लिए राष्ट्रपति पुरष्कार पा चुके थे. डॉ राजेंद्र के उद्बोधन से प्रभावित नज़ीर ने समारोह में राष्ट्रपति को भरोसा दिलाते हुए कहा कि "डॉक्टर साहब समझीं हम आझे से ई दिशा में प्रयत्शील हो गइनी जा, रउवा शुभकामना करी".

यहीं से शुरूआती भोजपुरी फिल्मों की वास्तविक नींव पड़ी. नजीर की अपनी अभिनय और लेखन क्षमता के बदौलत ही फिल्मकार बिमल रॉय ने उन्हे अपना सहयोगी बनाया था. बिमल राय की दो बीघा जमीन के लेखक नजीर साहब ही थे. लेखन की प्रबलता तो उनकी इसी फिल्म से जानी जा सकती थी. इसी सहारे उन्होने पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मईया टोहे पियारी चढ़इबो की पटकथा लिखी. और सबसे पहले बिमल रॉय के पास गए. बिमल दा को कहानी बहुत पसंद आई लेकिन उन्होंने इसे हिन्दी में बनाने को कहा. नजीर साहब ने अगर उस दिन अपनी कहानी के साथ बिमल दा से समझौता कर लिया होता तो भोजपुरी में बनी पहली फ़िल्म की तिथि कोई दूसरी हो सकती थी. उनका धैर्य उनके ही एक कथन में दिखता है ‘ई फिलिमिया चाहें जइहाँ बनो, बाकी बनी त भोजपुरिया में’. निर्माता की तलाश जारी थी. अपने सह कलाकार असीम से वह कई बार कह चुके थे कि ‘अरे असीमवा... मरदे केहुन मिल जाइत त कैसहू ई फिलिमिया बना लेइत’.

गौतलब है कि उन्हे बंबई में कोई निर्माता नहीं मिला. भोजपुरी में धन आखिर कौन लगाए? जल्द ही कोयला व्यासायी और थियेटर हॉल मालिक विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी के तौर पर उन्हे निर्माता मिल गया.फिल्म के बनने के क्रम में कई रोचक पहलू भी सामने आते हैं.  जिन्हें हम अविजित घोष की किताब सिनेमा भोजपुरी में पढ़ सकते हैं. बंबई के दादर स्थित प्रीतम होटल से पूरी फिल्म का रूप रंग ख़ाका तैयार हुआ. नजीर ने निर्देशक कुन्दन शाह को बनाया. जो खुद बनारस से ताल्लुक रखते थे. 1 लाख पचास हजार का बजट निर्धारित हुआ लेकिन बनते-बनते यह आंकड़ा 5 लाख को छू गया. लेकिन शाहाबादी ने इसकी फिक्र न करते फिल्म को पूरा किया. अपनी सफलता की ऊंचाई चढ़ने को बेताब फिल्म 80 लाख का कारोबार की. दहेज, बेमेल विवाह, विधवा विवाह, सामंती  विचार, शिक्षा आदि के प्रश्नों पर पर्दे पर चित्रित होती फिल्म के कलाकारों से मिलने के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद ने खत लिखा. 1 मार्च 1963 को मिलने का समय तय हुआ लेकिन भोजपुरी सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ राजेंद्र प्रसाद का यह सपना पूरा नहीं हो पाया.  28 फरवरी को उनकी मृत्यु  हो गयी. जैसे ही फ़िल्मकारों को पता चला, अगले दिन उन्होने फिल्म का प्रदर्शन बंद रखा. जो सच्ची श्रद्धांजली थी.

इसके बाद बिदेसिया, हमार संसार, गंगा किनारे मोरा गाँव रे, कब होई गवना हमार, दंगल, महुआ, आदि फिल्मों के साथ भोजपुरी सिनेमा बढ़ते क्रम में आज हमारे सामने छलकत हमरों जवनिया, राते दिया बुता के पिया टाइम गीतों के जरिये अश्लीलता पेश करने पर आतुर दिखता है.  क्या आज भोजपुरी के लिए किए गए संघर्ष को इनमे से कोई निर्देशक निर्माता याद रखता है. मौजूदा स्थित को देखते हुए एक प्रश्न यहाँ जरूर खड़ा होता है कि ऐसे गानों कि शुरुआत कहाँ से हुई होगी?

भोजपुरी सिनेमा के इतिहास को खँगालने पर पता चलता है कि सन 2000 के आसपास यह उद्योग एकदम खत्म होने की कगार पर खड़ा था. ऐसे में 2002 में बनी फिल्म सैयां हमार ने एक बार फिर से निर्माताओं और निर्देशकों को जगाने पर मजबूर करती है.  लेकिन इस बार दुखद यह रहा कि जिस शुरुआती कंटेन्ट को लेकर भोजपुरी सिनेमा ने अपनी नींव रखी थी वह अब फैशन की चासनी में डूब कर हमारे सामने था. फिल्म ससुरा बड़ा पैसा वाला  की सफलता को देख भोजपुरी निर्माताओं ने कुछ भी दिखा देने की होड़ सी मच गयी.

प्राइवेट कैसेट उद्योग द्वारा लाये गए ‘गवनवा लईजा राजा जी’जैसे गानों ने इसमें चार चाँद लगाएँ और नतीजतन 2004 के बाद से अब तक के भोजपुरी सिनेमा में चोली,चुम्मा,लहंगा रिमोट, आदि से ऊपर ही नहीं पा रहा. दर्शक की दृष्टि से भी अगर देखे तो ऐसे गीत संगीत से भरी फिल्मों के प्रॉडक्शन के लिए कहीं का कहीं वह भी जिम्मेदार है. दर्शकों ने ही फ़िल्मकारों को बढ़ावा दिया है. हमें भोजपुरी सिनेमा के उन पलों को आज याद करने की जरूरत है जिसमें लोगों ने अपनी मेहनत से इसे उद्योग एक अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया.

ये भी पढ़ें -

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट गानों की लिस्ट संस्कारी लोगों की नींद उड़ाने के लिए काफी है...

हां, भंसाली की पद्मावती से हमें गुस्सा आया है, हमारी भावना आहत हुई है

छोटे शहरों की ओर रुख करता बॉलीवुड






इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲