• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

निरहुआ को नचनिया, धोखेबाज़ जैसी संज्ञा दे रहे लोग कुछ बातें याद रखें...

    • संदीप यादव
    • Updated: 27 जून, 2022 08:49 PM
  • 27 जून, 2022 08:46 PM
offline
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं इस विजय के लिए, क्योंकि उन्होंने एक कलाकार के तौर पर ये विजय पाई है. बिना किसी राजनीतिक बैक ग्राउंड के दिग्गज नेता के सामने चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा.

एक कलाकार को आप हेय दृष्टि से देखते हैं, उसे नचनिया, धोखेबाज़, जाने  कैसे कैसे शब्दों से नवाज़ते हैं. आजमगढ़ उपचुनाव में हारी हुई पार्टी के एक यादव नेता का वीडियो कल या परसों मैंने देखा था जिसमें वो दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में गये कलाकारों के लिए कह रहे थे कि ये सब बुकिंग पर मिलते हैं, निरहुआ का रेट इतना है फला अभिनेत्री का इतना है. और हमारी पार्टी के प्रचार के लिए सांसद विधायक छात्र नेता और जाने कौन कौन तुर्रम खान आये हैं. ये जिस नेता का बयान है वो शायद मेरे फेसबुक पर भी हैं और कई बार सुबह लोहिया पार्क में टहलते हुए मिलते भी हैं मुझे.

अब सोचना ये है कि वो ही कलाकार जब आपके समर्थन में रहता है तो वो दिग्गज कलाकार, मिट्टी से उठा हुआ कलाकार कहलाता है, आप उसे यश भारती पुरस्कार देते हैं लेकिन जब वो कलाकार किसी और पार्टी में चला जाता है तो वो नचनिया, ढोंगी धोखेबाज़ क्या क्या हो जाता है. इससे ये तो साफ़ है कि आपकी पार्टी में कलाकारों की कोई इज़्ज़त नहीं है?

आजमगढ़ चुनाव जीतने के बाद निरहुआ व्यर्थ की आलोचना का शिकार हो रहे हैं

आप ट्विटर फेसबुक पर ही राजनीति करते हैं, दूसरे लोग सड़क पर उतरते हैं, आम जनता से मिलते हैं. आप जब हार जाते हैं तो वो ही हर बार की तरह रटा रटाया पहाड़ा दोहरा देते हैं, आपको ख़बर ही नहीं कि ज़मीन खिसक रही है आपकी. और न कोई आपको सच सच बताने वाला है. दरअसल भाँग कुएं में बहुत पहले ही डाल दी गयी है.

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं इस विजय के लिए, क्योंकि उन्होंने एक कलाकार के तौर पर ये विजय पाई है. बिना किसी राजनीतिक बैक ग्राउंड के दिग्गज नेता के सामने चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा,

भले आपकी पार्टी ने आपके लिए ख़ूब प्रचार किया हो, रणनीति बिठाई हो लेकिन मैं मानता हूं इस जीत...

एक कलाकार को आप हेय दृष्टि से देखते हैं, उसे नचनिया, धोखेबाज़, जाने  कैसे कैसे शब्दों से नवाज़ते हैं. आजमगढ़ उपचुनाव में हारी हुई पार्टी के एक यादव नेता का वीडियो कल या परसों मैंने देखा था जिसमें वो दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में गये कलाकारों के लिए कह रहे थे कि ये सब बुकिंग पर मिलते हैं, निरहुआ का रेट इतना है फला अभिनेत्री का इतना है. और हमारी पार्टी के प्रचार के लिए सांसद विधायक छात्र नेता और जाने कौन कौन तुर्रम खान आये हैं. ये जिस नेता का बयान है वो शायद मेरे फेसबुक पर भी हैं और कई बार सुबह लोहिया पार्क में टहलते हुए मिलते भी हैं मुझे.

अब सोचना ये है कि वो ही कलाकार जब आपके समर्थन में रहता है तो वो दिग्गज कलाकार, मिट्टी से उठा हुआ कलाकार कहलाता है, आप उसे यश भारती पुरस्कार देते हैं लेकिन जब वो कलाकार किसी और पार्टी में चला जाता है तो वो नचनिया, ढोंगी धोखेबाज़ क्या क्या हो जाता है. इससे ये तो साफ़ है कि आपकी पार्टी में कलाकारों की कोई इज़्ज़त नहीं है?

आजमगढ़ चुनाव जीतने के बाद निरहुआ व्यर्थ की आलोचना का शिकार हो रहे हैं

आप ट्विटर फेसबुक पर ही राजनीति करते हैं, दूसरे लोग सड़क पर उतरते हैं, आम जनता से मिलते हैं. आप जब हार जाते हैं तो वो ही हर बार की तरह रटा रटाया पहाड़ा दोहरा देते हैं, आपको ख़बर ही नहीं कि ज़मीन खिसक रही है आपकी. और न कोई आपको सच सच बताने वाला है. दरअसल भाँग कुएं में बहुत पहले ही डाल दी गयी है.

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं इस विजय के लिए, क्योंकि उन्होंने एक कलाकार के तौर पर ये विजय पाई है. बिना किसी राजनीतिक बैक ग्राउंड के दिग्गज नेता के सामने चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा,

भले आपकी पार्टी ने आपके लिए ख़ूब प्रचार किया हो, रणनीति बिठाई हो लेकिन मैं मानता हूं इस जीत में आपका स्वयं का जनता के बीच जाना, भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी कलाकारों का आपके समर्थन में आम जनता तक पहुंचना और आपके समर्थन में वोट मांगना भी बहुत मददगार साबित हुआ होगा.

उन सभी कलाकारों ने न धर्म देखा, न जाति देखी न वर्ग देखा बस कलाकार के लिए कलाकार का समर्थन होना चाहिए, ये देखा. आपकी जीत से मैं ख़ुश हूं क्योंकि ये जीत एक नेता की नहीं, बल्कि गांव से निकले, संघर्ष करके, तप करके अपने दम पर मुकाम बनाने वाले एक कलाकार की है.

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को जीत की बहुत बहुत बधाई. भोजपुरी इंडस्ट्री के मेरे सभी परिचित, अपरिचित कलाकारों को भी बधाई. पूरे कलाकार समाज को बधाई और दर्शकों (वोटर्स) का भी धन्यवाद. कला ज़िंदाबाद, कलाकार ज़िंदाबाद.

ये भी पढ़ें -

अखिलेश यादव के लिए आजमगढ़ और आजम के गढ़ में बीजेपी की जीत खतरे की घंटी है

आजमगढ़-रामपुर के नतीजे अखिलेश-आजम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द

सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने की राह क्या 'कांग्रेस' ही तैयार कर रही है?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲