• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बधाई दो vs गहराइयां: एक ही दिन रिलीज दो फिल्मों में से IMDb पर बाजी किसने मारी?

    • आईचौक
    • Updated: 12 फरवरी, 2022 10:00 PM
  • 12 फरवरी, 2022 10:00 PM
offline
Badhaai Do और Gehraiyaan एक ही दिन रिलीज हुई. दोनों फिल्म की समीक्षाएं ठीक ठाक आई हैं. आइए जानते हैं IMDb पर दोनों फिल्मों को लेकर यूजर्स की क्या राय है.

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद आया फरवरी का यह शुक्रवार बॉलीवुड के लिए कई मायनों में बड़ा साबित हुआ. एक ही दिन दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं. राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की भूमिकाओं से सजी बधाई दो सिनेमाघरों में आई. यह फिल्म आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' का स्पिरिचुअल सिक्वल है. ठीक इसी दिन दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां भी आई. हालांकि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रिलीज किया गया. रिलीज से पहले दोनों फिल्मों का बज था और इन पर समीक्षकों की राय अलग-अलग दिखी.

वैसे IMDb पर भी दोनों फिल्मों को लेकर फीडबैक है. अगर IMDb को ही पैमाना माना जाए तो तो बधाई दो, दीपिका पादुकोण की फिल्म से बहुत पीछे नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक बधाई दो को यूजर्स ने 10 में से 3.9 रेट किया है. यह औसत से भी बहुत कम है. हालांकि महज 873 यूजर्स की रेटिंग का परिणाम है. बॉलीवुड की मनोरंजक फिल्मों की रेटिंग आमतौर पर 5 से ऊपर ही नजर आती है. हालांकि यहां की गई रेटिंग ना तो किसी फिल्म की सफलता का पैमाना है और ना ही उसके अच्छी होने का ही पैमाना माना जा सकता है.

दोनों फिल्मों को लेकर IMDb का जनादेश कितना मायने रखता है.

गहराइयां की रेटिंग बढ़िया मगर अमेजन की दूसरी फिल्मों से बहुत पीछे

जहां तक बात दीपिका पादुकोण की गहराइयां की है तो इसे 10 में से 6.9 रेट किया गया है. करीब 12 हजार यूजर्स के नतीजे हैं जो राजकुमार की फिल्म से बहुत ज्यादा है. हालांकि अमेजन की सरदार उधम, जय भीम और यहां तक कि धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्म शेरशाह IMDb पर हाई रेट फिल्मों में शुमार थी. फिल्म बधाई दो से भले आगे नजर आ रही है मगर IMDb के बेंचमार्क में गहराइयां को मिली रेटिंग को औसत ही माना जा सकता है. वैसे IMDb पर यह भी ट्रेंड...

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद आया फरवरी का यह शुक्रवार बॉलीवुड के लिए कई मायनों में बड़ा साबित हुआ. एक ही दिन दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुईं. राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की भूमिकाओं से सजी बधाई दो सिनेमाघरों में आई. यह फिल्म आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' का स्पिरिचुअल सिक्वल है. ठीक इसी दिन दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां भी आई. हालांकि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रिलीज किया गया. रिलीज से पहले दोनों फिल्मों का बज था और इन पर समीक्षकों की राय अलग-अलग दिखी.

वैसे IMDb पर भी दोनों फिल्मों को लेकर फीडबैक है. अगर IMDb को ही पैमाना माना जाए तो तो बधाई दो, दीपिका पादुकोण की फिल्म से बहुत पीछे नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक बधाई दो को यूजर्स ने 10 में से 3.9 रेट किया है. यह औसत से भी बहुत कम है. हालांकि महज 873 यूजर्स की रेटिंग का परिणाम है. बॉलीवुड की मनोरंजक फिल्मों की रेटिंग आमतौर पर 5 से ऊपर ही नजर आती है. हालांकि यहां की गई रेटिंग ना तो किसी फिल्म की सफलता का पैमाना है और ना ही उसके अच्छी होने का ही पैमाना माना जा सकता है.

दोनों फिल्मों को लेकर IMDb का जनादेश कितना मायने रखता है.

गहराइयां की रेटिंग बढ़िया मगर अमेजन की दूसरी फिल्मों से बहुत पीछे

जहां तक बात दीपिका पादुकोण की गहराइयां की है तो इसे 10 में से 6.9 रेट किया गया है. करीब 12 हजार यूजर्स के नतीजे हैं जो राजकुमार की फिल्म से बहुत ज्यादा है. हालांकि अमेजन की सरदार उधम, जय भीम और यहां तक कि धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्म शेरशाह IMDb पर हाई रेट फिल्मों में शुमार थी. फिल्म बधाई दो से भले आगे नजर आ रही है मगर IMDb के बेंचमार्क में गहराइयां को मिली रेटिंग को औसत ही माना जा सकता है. वैसे IMDb पर यह भी ट्रेंड देखने को मिला है कि सिनेमाघरों में आई फिल्मों के मुकाबले प्राय: डिजिटल पर प्रीमियर हुई फिल्मों की रेटिंग बेहतर रहती है.

डिजिटल स्ट्रीम होने वाली फिल्मों पर यूजर ज्यादातर प्रतिक्रियाएं देते नजर आते हैं. सरदार उधम, जय भीम और शेरशाह जैसी फ़िल्में ओटीटी पर ही प्रीमियर हुई थीं. बधाई दो को इस लिहाज से थोड़ा एज दिया जा सकता है. बावजूद उसको मिली रेटिंग को औसत या ठीक-ठाक तो नहीं कहा जा सकता.

बधाई दो और गहराइयां एक ही दिन दो अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं.

बधाई दो और गहराइयां की कहानी क्या है?

बधाई दो कॉमेडी ड्रामा है जिसमें लैवेंडर मैरिज दिखाया गया है. फिल्म में LGBTQ के मुद्दे को मनोरंजक तरीके से उठाने की कोशिश की गई है. फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है. निर्माताओं ने इसे आयुष्मान खुराना की बधाई हो के ब्रांड पर प्रचारित किया था. एक दो दिन में फिल्म के प्रति दर्शकों की राय दिलचस्प होगी. जबकि गहराइयां का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. फिल्म की कहानी में शहरी उच्च मध्य वर्ग के रोमांटिक एंगल को केंद्र में रखा गया है. दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, नसीरुद्दीन शाह अहम रोल में हैं.

IMDb पर गहराइयां के लिए करीब 240 से ज्यादा यूजर रिव्यू भी है. ज्यादातर प्रतिक्रियाओं में गहराइयां की तारीफ़ देखने को मिल रही है. खासकर दीपिका और दूसरे कलाकारों के काम की. वहीं बधाई दो पर बेहद मामूली रिव्यू है. बोल्ड विषय छूने की वजह से तारीफ़ तो दिख रही लेकिन बहुत से यूजर्स फिल्म में कमियां भी निकालते नजर आ आ रहे हैं.

आईएमडीबी रेटिंग क्या है?

IMDb एक ऑनलाइन डेटाबेस है, जहां फिल्म, टीवी, वीडियो और डिजिटल स्ट्रीमिंग को लेकर रजिस्टर यूजर शून्य से 10 पॉइंट के बीच रेट करते हैं. यहां यूजर कंटेंट की समीक्षाएं भी करते हैं. IMDb से दर्शकों की पसंद नापसंद का एक अनुमान भर मिलता है. यहां मिली रेटिंग से यह दावा तो नहीं किया जा सकता कि वो बिल्कुल सटीक हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲