• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

BAARISH Song: पारस-माहिरा की 'बारिश' रोमांस कम दुःख-ओवरएक्टिंग का सैलाब ज्यादा

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 11 मार्च, 2020 07:08 PM
  • 11 मार्च, 2020 07:08 PM
offline
यूट्यूब (Youtube) पर ट्रेंड हो रहे म्यूजिक वीडियो 'बारिश' (Baarish Song) में जैसी एक्टिंग पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma ) ने की है गाना सुना तो जा सकता है मगर जब अपना डाटा ख़त्म करते हुए दर्शक इसे सुनेंगे तो सिवाए बोरियत के उन्हें इस गाने से कुछ नहीं मिलने वाला.

एमटीवी (MTV) के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' (MTV Splitsvilla) में विनर बनने के बाद लोकप्रिय हुए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को एक नई पहचान दी Bigg Boss 13 ने. जब कलर्स पर बिग बॉस का सीजन 13 शुरू हुआ तभी ये मान लिया गया था कि अपनी दिलफेंक छवि के कारण पारस छाबड़ा शो में लंबी पारी खेलेंगे. हुआ भी ऐसा ही पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) फिर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से रोमांस पारस ने साबित कर दिया कि जो उम्मीद उनसे की जा रही थीं वो यूं ही नहीं थीं. बिग बॉस के बाद एक बार फिर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा चर्चा में हैं. वजह उनका म्यूजिक वीडियो. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का म्यूजिक वीडियो 'बारिश' (Baarish) होली के दिन रिलीज हुआ है. गाने को देखें तो मिलता है कि इसमें बॉलीवुड के उसी घिसे पिटे अंदाज को दिखाया गया है जिसके चलते कई मौकों पर बॉलीवुड की आलोचना हुई है. गाना मशहूर प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने लिखा है जिसे निखिल डिसूजा, सोनू कक्कड़ ने गाया है. एक ऐसे वक़्त में जब लोग कुछ भी देखना चाहते हों पारस और माहिरा के बीच ख़राब केमिस्ट्री होने के बावजूद ये गाना यूट्यूब पर तेजी से भाग रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे पायदान (Paras Chhabra-Mahira Sharma Baarish Song Youtube) पर है.

बारिश के म्यूजिक वीडियो में पारस और माहिरा दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों को बोर किया है

वीडियो देखने पर साफ़ हो जाता है कि भले ही माहिरा और पारस ने अपने चींखने चिल्लाने से बिग बॉस में खूब सुर्खियां बटोरीं हों मगर बात जब एक्टिंग करने की आएगी तो दोनों की ही एक्टिंग निल बट्टे सन्नाटा है और ये बॉलीवुड की उसी परंपरा का पालन करेंगे जिसके चलते समय समय पर बॉलीवुड की आलोचना हुई है.

गाना क्योंकि...

एमटीवी (MTV) के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' (MTV Splitsvilla) में विनर बनने के बाद लोकप्रिय हुए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को एक नई पहचान दी Bigg Boss 13 ने. जब कलर्स पर बिग बॉस का सीजन 13 शुरू हुआ तभी ये मान लिया गया था कि अपनी दिलफेंक छवि के कारण पारस छाबड़ा शो में लंबी पारी खेलेंगे. हुआ भी ऐसा ही पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) फिर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से रोमांस पारस ने साबित कर दिया कि जो उम्मीद उनसे की जा रही थीं वो यूं ही नहीं थीं. बिग बॉस के बाद एक बार फिर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा चर्चा में हैं. वजह उनका म्यूजिक वीडियो. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का म्यूजिक वीडियो 'बारिश' (Baarish) होली के दिन रिलीज हुआ है. गाने को देखें तो मिलता है कि इसमें बॉलीवुड के उसी घिसे पिटे अंदाज को दिखाया गया है जिसके चलते कई मौकों पर बॉलीवुड की आलोचना हुई है. गाना मशहूर प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने लिखा है जिसे निखिल डिसूजा, सोनू कक्कड़ ने गाया है. एक ऐसे वक़्त में जब लोग कुछ भी देखना चाहते हों पारस और माहिरा के बीच ख़राब केमिस्ट्री होने के बावजूद ये गाना यूट्यूब पर तेजी से भाग रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे पायदान (Paras Chhabra-Mahira Sharma Baarish Song Youtube) पर है.

बारिश के म्यूजिक वीडियो में पारस और माहिरा दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों को बोर किया है

वीडियो देखने पर साफ़ हो जाता है कि भले ही माहिरा और पारस ने अपने चींखने चिल्लाने से बिग बॉस में खूब सुर्खियां बटोरीं हों मगर बात जब एक्टिंग करने की आएगी तो दोनों की ही एक्टिंग निल बट्टे सन्नाटा है और ये बॉलीवुड की उसी परंपरा का पालन करेंगे जिसके चलते समय समय पर बॉलीवुड की आलोचना हुई है.

गाना क्योंकि माहिरा के इर्द गिर्द घूम रहा है तो कुछ और कहने से पहले इन्हीं का जिक्र कर लेना बेहतर रहेगा. गाने में माहिरा और पारस के बीच न तो कोई ट्यूनिंग दिखाई दे रही है और न ही दोनों की कोई केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. माहिरा को देखें तो मिलता है कि वो ऐसे एक्सप्रेशन दे रही हैं जैसे उनके पेट में दर्द हो या फिर कोई जबरदस्ती उन्हें गाने में ले आया है. माहिरा को समझना चाहिए की सैड सांग का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि वो ऐसी शक्ल बनाकर अपने हीरो को बाहों में लें जैसे उनके पैर में मोच आई हो.

ध्यान रहे कि म्यूजिक वीडियो में डायरेक्टर ने उस तकलीफ को दिखाने की कोशिश की है जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से या फिर प्रेमिका अपने प्रेमी से बिछड़ती  है. मगर जब हम इस वीडियो को देखें तो मिलता है कि दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से इसे बहुत ज्यादा कैजुअल बना दिया है और दोनों ही उस रोमांस को भूल बैठे हैं जो इस पूरे गाने का थीम या ये कहें कि टर्निंग पॉइंट था.

जैसी एक्टिंग या ये कहें कि परफॉरमेंस पारस छाबड़ा ने गाने में दी है. उसे देखकर ये कहना हमारे लिए कहीं से भी अतिश्योक्ति नहीं है कि जितना ध्यान उन्होंने अपने लुक जैसे बाल और दाढ़ी पर दिया यदि उसका आधा भी ये अपनी एक्टिंग में दे देते तो एक खूबसूरत गाना कहीं ज्यादा अच्छे से जनता के सामने आता. वीडियो में दिखाया गया है कि पारस और माहिरा शादी करने वाले है कि तभी पारस को पुलिस पकड़कर ले जाती है. पारस से अलग होने की तकलीफ माहिरा की मौत की वजह बनती है और जब तक पारस जेल से बाहर आते हैं तब तक माहिरा की मौत हो चुकी होती है. पारस माहिरा से मिलने उनकी कब्र पर जाते हैंजहां उनकी मुलाकत माहिरा की रूह से होती है. 

एक तो ख़राब एक्टिंग ऊपर से गाने के लिए ऐसा प्लाट. गाना सुनने के लिहाज से भले ही एक दो बार सुना जा सकता है लेकिन इसे देखना खुद को दुःख देने जैसा है. अच्छे गानों को बर्बाद करना बॉलीवुड का नया ट्रेंड है अभी बीते दिनों ही हम नेहा कक्कड़ द्वारा 'मेरे अंगने में' को ख़राब करते देख चुके हैं.

ऐसे गाने बनाने वालों को सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स एक छोटा सा सन्देश देते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब ऐसे गाने शूट किये जाएं तो किसी चीज का ख्याल रखा जाए या न रखा जाए मगर इतना ख्याल ज़रूर रखना चाहिए कि दर्षकों के सामने जो चीज परोसी गई है वो वास्तविक लगे. फ़साना हकीकत तभी बन सकता है जब उसमें शिद्दत हो और आम जनता अपने को उससे जोड़ पाए. 'बारिश' 2020 का एक अच्छा गाना हो सकता था बशर्ते पारस और माहिरा ने अपने करैक्टर के सतह ईमानदारी बरती होती. 

ये भी पढ़ें -

Mere angne mein: अमिताभ के बेहद लोकप्रिय गाने की दुर्गति का सबसे बड़ा remix

Baaghi 3 movie box office collection: टाइगर श्रॉफ की कोरोना वायरस से जंग जारी है

Thappad movie review : जोरदार है 'थप्पड़' की गहरी चोट लेकिन ट्विटर पर जारी है #BoycottThappad

   




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲