• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

अयलान के जरिये तमिल सिनेमा अब अपने नेक्स्ट लेवल पर आ गया है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 26 अप्रिल, 2023 01:52 PM
  • 26 अप्रिल, 2023 01:49 PM
offline
'कोई मिल गया' के बाद ये लंबे समय बाद होगा, जब रुपहले पर्दे पर एलियन की वापसी होगी. और ये वापसी कोई और नहीं 'अयलान' के जरिये तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार शिवा कार्तिकेयन करेंगे.

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने एक बार फिर कई मिथकों को एकसाथ तोड़ा है. उम्मीद थी कि मृत्यु शैया पर पड़े बॉलीवुड को सलमान अपनी इस हालिया रिलीज फिल्म से संजीवनी दे देंगे. लेकिन जैसी फिल्म की कहानी थी या तो फैंस को कुछ समझ नहीं आया या फिर वो आधे में ही फिल्म छोड़ कर बाहर आ गए. फैंस के बेच मायूसी का आलम कुछ यूं है कि अब वो ये मान बैठे हैं कि अगर मनोरंजन का डोज उन्हें कहीं से मिलेगा तो वो सिर्फ साउथ होगा. ऐसे में सवाल ये है कि क्या फैंस की ये सोच सही है? क्या आने वाले वक़्त में सिनेमा के नाम पर बॉलीवुड में भी साउथ हिओ छाया रहेगा? जवाब हमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री से मिला है. 'अयलान'. के जरिये मिला है. दरअसल कोई मिल गया के बाद ये लंबे समय बाद होगा जब रुपहले पर्दे पर एलियन की वापसी होगी और ये वापसी कोई और नहीं तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार शिवा कार्तिकेयन करेंगे.

अयलान'में जैसे इफ़ेक्ट दिए गए हैं माना जा रहा है कि फिल्म आने वाले वक़्त की बड़ी हिट है

दिवाली 2023 में रिलीज होने वाली अयलान का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है जैसा कि फर्स्ट लुक में दिख रहा है फिल्म मेंलीड रोल में शिवा कार्तिकेयन हैं साथ ही जो पोस्टर फिल्म का रिलीज हुआ है उसमें एलियन को भी देखा जा सकता है.

'अयलान' के विषय में अब तक जो जानकारी आई है यदि उसपर विश्वास किया जाए तो आयलान एक पैन इंडिया फिल्म है जो कई प्रमुख भारतीय भाषाओं में डबिंग के साथ दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज अनाउंस करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हमें एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ से कॉन्टैक्ट कर लिया है! और बाहरी अन्तरिक्ष से से हमारे यहां एक मेहमान आया है. इसके पहुंचने का एक्सपेक्टेड टाइम है: दिवाली 2023.'

क्योंकि इस फिल्म में भी एलियन...

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने एक बार फिर कई मिथकों को एकसाथ तोड़ा है. उम्मीद थी कि मृत्यु शैया पर पड़े बॉलीवुड को सलमान अपनी इस हालिया रिलीज फिल्म से संजीवनी दे देंगे. लेकिन जैसी फिल्म की कहानी थी या तो फैंस को कुछ समझ नहीं आया या फिर वो आधे में ही फिल्म छोड़ कर बाहर आ गए. फैंस के बेच मायूसी का आलम कुछ यूं है कि अब वो ये मान बैठे हैं कि अगर मनोरंजन का डोज उन्हें कहीं से मिलेगा तो वो सिर्फ साउथ होगा. ऐसे में सवाल ये है कि क्या फैंस की ये सोच सही है? क्या आने वाले वक़्त में सिनेमा के नाम पर बॉलीवुड में भी साउथ हिओ छाया रहेगा? जवाब हमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री से मिला है. 'अयलान'. के जरिये मिला है. दरअसल कोई मिल गया के बाद ये लंबे समय बाद होगा जब रुपहले पर्दे पर एलियन की वापसी होगी और ये वापसी कोई और नहीं तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार शिवा कार्तिकेयन करेंगे.

अयलान'में जैसे इफ़ेक्ट दिए गए हैं माना जा रहा है कि फिल्म आने वाले वक़्त की बड़ी हिट है

दिवाली 2023 में रिलीज होने वाली अयलान का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है जैसा कि फर्स्ट लुक में दिख रहा है फिल्म मेंलीड रोल में शिवा कार्तिकेयन हैं साथ ही जो पोस्टर फिल्म का रिलीज हुआ है उसमें एलियन को भी देखा जा सकता है.

'अयलान' के विषय में अब तक जो जानकारी आई है यदि उसपर विश्वास किया जाए तो आयलान एक पैन इंडिया फिल्म है जो कई प्रमुख भारतीय भाषाओं में डबिंग के साथ दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज अनाउंस करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हमें एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ से कॉन्टैक्ट कर लिया है! और बाहरी अन्तरिक्ष से से हमारे यहां एक मेहमान आया है. इसके पहुंचने का एक्सपेक्टेड टाइम है: दिवाली 2023.'

क्योंकि इस फिल्म में भी एलियन निर्णायक भूमिका में है. तो हो सकता हे कुछ लोग इस फिल्म की तुलना पूर्व में आई ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया से करें. ऐसे में हमारे लिए भी ये बता देना बहुत जरूरी हो जाता है कि दिवाली पर जो प्रोडक्ट साउथ से अयलान के नाम पर हमें दिवाली पर मिल रहा है वो पूरी तरह से कोई मिल गया से अलग है.

बताया जा रहा है कि शिवा कार्तिकेयन की इस फिल्म में हर वो एलिमेंट है जिसको देखकर कहीं से भी आपको ये फिल्म कोरी गप नहीं लगेगी. और बतौर दर्शक आप अपने को इस फिल्म से जोड़ पाएंगे. फिल्म अच्छी होगी या ख़राब? इसका फैसला तो वक़्त करेगा. लेकिन फिल्म से जुड़ी जो एक चीज हमारा ध्यान आकर्षित करती है वो है इसका शानदार वीएफएक्स और इसके बेहतरीन ग्राफ़िक्स.

फिल्म का फर्स्ट लुक देखते हुए हमें ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि, निर्माता निर्देशकों ने वो चूक नहीं की जिसे हमने कुछ सालों पहले ऋतिक की फिल्म कोई मिल गया में देखा. चाहे वो फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स हों या फिर म्यूजिक फिल्म का फर्स्ट लुक देखते हुए कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा है कि इसमें कोई चीज फर्जी है या फिर बस फिल्म बनाने के उद्देश्य से फिल्म में भर दी गयी है.

क्योंकि सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद एक बार फिर बॉलीवुड सवालों के घेरे में है. लगातार फैंस द्वारा क्वालिटी कंटेंट की बातें हो रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड को इस बात को समझना होगा कि अब वक़्त पूरी तरह बदल चुका है. आज के समय में दर्शक को कोरी कल्पना के नाम पर कहीं से भी बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. यदि फिल्म बन रही है तो उसकी कहानी या तो पूरी तरह से फिक्शन हो या फिर ऐसा कुछ जिसे हम वास्तविकता से जोड़ सकें.

जिक्र साउथ और वहां के सिनेमा का हुआ है तो साउथ सिनेमा में जो सबसे अच्छी और खास बात है वो ये कि अगर वो फिक्शन बना रहे हैं तो वहां जो कुछ होता है वो पूरा का पूरा फिक्शन होता है इसी तरह जब साउथ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण करता है तो उसका प्रयास यही रहता है कि जो कुछ भी दिखाया जाए वो टू द पॉइंट हो.

बहरहाल बात अयलान की हुई है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि फिल्म को जैसा ट्रीटमेंट मेकर्स ने दिया है वो इसे हिट तो करा ही देगा. फिल्म कमाई करेगी इसमें कोई शक नहीं है लेकिन ये फिल्म क्या रिकॉर्ड कायम करती है उसपर अभी से ही हमारी नजर है.

ये भी पढ़ें -

Hera Pheri 4 से बाहर हो सकते हैं फरहाद सामजी, क्या किसी का भाई किसी का जान वजह बन रही है?

IB71 फिल्म ही नहीं ये चार बेहतरीन स्पाई थ्रिलर फिल्में रिलीज की कतार में हैं!

Dream Girl 2 की रिलीज डेट फिर बदली, 'आसमान' से गिरे आयुष्मान खुराना 'खजूर' पर अटके!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲