• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Attack movie: जॉन अब्राहम ही नहीं ये तीन सितारे भी 'सुपर सोल्जर' के अवतार में दिखेंगे!

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 09 मार्च, 2022 04:12 PM
  • 09 मार्च, 2022 04:10 PM
offline
Super Soldier Movie in Hindi: जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'अटैक' का धांसू ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसमें जॉन अब्राहम 'सुपर सोल्जर' के किरदार में नजर आ रहे हैं. आने वाले समय में बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो 'सुपर सोल्जर' कॉन्सेप्ट पर आधारित हैं.

'सुपर सोल्जर' एक काल्पनिक सैनिक का किरदार है, जिसके पास सुपर पॉवर होता है, जो सामान्य सैनिकों की अपेक्षा सुपर हीरो की तरह होता है. इस तरह के किरदार ज्यादातर हॉलीवुड की फिल्मों में देखने को मिलते हैं. मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'कैप्टन अमेरिका', 'यूनिवर्सल सोल्जर' और 'आउट साइड द वायर' जैसी फिल्मों के दर्शक 'सुपर सोल्जर' कॉन्सेप्ट को आसानी से समझ सकते हैं. इसमें दिखाए गए सोल्जर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं, जो पलक झपकते ही सैकड़ों की संख्या आए अपने दुश्मनों को मार सकते हैं.

उनका एक्शन तकनीक आधारित होता है, जिसे ज्यादातर वीडियो गेम्स में देखा गया है. इसी तरह के किरदार पर आधारित एक फिल्म 'अटैक' 1 अप्रैल, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे बॉलीवुड की पहली 'सुपर सोल्जर' फिल्म कही जा रही है. जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इसमें जॉन 'सुपर सोल्जर' के किरदार में नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि देश को बचाने के लिए भारत का पहला सुपर सोल्जर आने वाला है.

पैन स्टूडियो और जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'अटैक' का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है. लक्ष्य राज कई एक्शन फिल्मों में यूनिट डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग में सेकेंड यूनिट डायरेक्टर रह चुके हैं. ऐसे में एक्शन फिल्म 'अटैक' से उनको लेकर बहुत ही उम्मीदें हैं. इसके साथ ही फिल्म में जॉन अब्राहम की मौजूदगी दर्शकों के भरोसे को ज्यादा मजबूत करती है.

'अटैक' के मेकर्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जॉन अब्राहम देश के पहले सुपर सोल्जर के किरदार में रूपहले पर्दे पर आने वाले हैं. लेकिन बता दें कि इस तरह के कॉन्सेप्ट पर आधारित तीन प्रमुख हिंदी फिल्में आने वाले वक्त में रिलीज होने वाली हैं. इनमें 'शेरशाह' फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा', कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' और कैटरीना...

'सुपर सोल्जर' एक काल्पनिक सैनिक का किरदार है, जिसके पास सुपर पॉवर होता है, जो सामान्य सैनिकों की अपेक्षा सुपर हीरो की तरह होता है. इस तरह के किरदार ज्यादातर हॉलीवुड की फिल्मों में देखने को मिलते हैं. मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'कैप्टन अमेरिका', 'यूनिवर्सल सोल्जर' और 'आउट साइड द वायर' जैसी फिल्मों के दर्शक 'सुपर सोल्जर' कॉन्सेप्ट को आसानी से समझ सकते हैं. इसमें दिखाए गए सोल्जर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं, जो पलक झपकते ही सैकड़ों की संख्या आए अपने दुश्मनों को मार सकते हैं.

उनका एक्शन तकनीक आधारित होता है, जिसे ज्यादातर वीडियो गेम्स में देखा गया है. इसी तरह के किरदार पर आधारित एक फिल्म 'अटैक' 1 अप्रैल, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे बॉलीवुड की पहली 'सुपर सोल्जर' फिल्म कही जा रही है. जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इसमें जॉन 'सुपर सोल्जर' के किरदार में नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि देश को बचाने के लिए भारत का पहला सुपर सोल्जर आने वाला है.

पैन स्टूडियो और जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'अटैक' का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है. लक्ष्य राज कई एक्शन फिल्मों में यूनिट डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग में सेकेंड यूनिट डायरेक्टर रह चुके हैं. ऐसे में एक्शन फिल्म 'अटैक' से उनको लेकर बहुत ही उम्मीदें हैं. इसके साथ ही फिल्म में जॉन अब्राहम की मौजूदगी दर्शकों के भरोसे को ज्यादा मजबूत करती है.

'अटैक' के मेकर्स की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जॉन अब्राहम देश के पहले सुपर सोल्जर के किरदार में रूपहले पर्दे पर आने वाले हैं. लेकिन बता दें कि इस तरह के कॉन्सेप्ट पर आधारित तीन प्रमुख हिंदी फिल्में आने वाले वक्त में रिलीज होने वाली हैं. इनमें 'शेरशाह' फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा', कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सुपर सोल्जर' शामिल है.

आइए बॉलीवुड के उन तीन सितारों के बारे में जानते हैं, जो आने वाले वक्त में सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे...

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)

फिल्म- योद्धा (Yodha)

रिलीज डेट- 11 नवंबर, 2022

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'शेरशाह' की सफलता के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' में एक सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आने वाले हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कारगिरल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की इस बायोपिक फिल्म को खूब सराहा गया था. इसमें कैप्टन विक्रम बत्रा किरदार करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के दमदार अभिनय की भी बहुत तारीफ हुई थी. इसी के बाद करण जौहर ने अपनी पहली एक्शन फ्रेंचाइजी के तहत इस फिल्म का ऐलान किया है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं.

मुख्यत: साउथ सिनेमा में काम करने वाली अभिनेत्री राशि खन्ना डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' में भी नजर आई हैं. उन्होंने साल 2013 में जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' से बॉलीवुड में डेब्यू कि था. लेकिन बाद में साउथ सिनेमा की ओर रुख कर लिया. बताया जा रहा है कि फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, जो अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होता है. वो अकेले दुश्मनों से देश को बचाता है. ये फिल्म इसी साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

2. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

फिल्म- धाकड़ (Dhaakad)

रिलीज डेट- 27 मई, 2022

कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की आने वाली एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' की चर्चा जोरो पर है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये बॉलीवुड की पहली हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसका लीड किरदार कोई महिला कलाकार निभा रही है. इसके साथ ही ये देश की पहली फिल्म है, जो इतने बड़े पैमाने पर पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है, जिसमें कोई महिला सुपरस्टार एक्शन हीरो के रूप में दिखाई दे रही है. फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. इसमें कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्त और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं. दीपक मुकुट, हुनर मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रज़ी घई ने किया है.

महिलाओं के खिलाफ होने वाले बर्बर अपराध और बच्चों की तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित इस फिल्म में कंगना ने जमकर स्टंट किए हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के एक्शन सीन को रीयल दिखाने और प्रभावी बनाने के लिए पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं. खुद कंगना ने बताया कि फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने में 25 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, जबकि कुल बजट 100 करोड़ रुपए ही है. ऐसे में समझा जा सकता है कि उस एक्शन सीन का लेवल क्या होगा. फिल्म में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है.

3. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

फिल्म- सुपर सोल्जर (Super Soldier)

रिलीज डेट- अभी तय नहीं है

दिग्गज फिल्म मेकर अली अब्बास जफर की आने वाली सुपर हीरो फिल्म 'सुपर सोल्जर' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सुपर हीरो का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस ने ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अबूधाबी, पोलैंड, उत्तराखंड और जॉर्जिया में होने वाली है. इसकी शूटिंग पिछले साल ही शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अगले साल के लिए शिफ्ट कर दिया गया था.

इस फिल्म के जरिए कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर चौथी बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों मेरे ब्रदर की दुल्हन, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक्शन सीन को इंटरनेशनल लेवल का बनाए रखने के लिए हॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन और स्टंट डायरेक्टर्स की मदद ली जा रही है. उनसे कलाकारों की ट्रेनिंग कराई जा रही है.

Attack Movie का देखिए ट्रेलर...


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲