• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सलमान के सामने अरिजीत का गिड़गिड़ाना हैरान करता है!

    • आईचौक
    • Updated: 25 मई, 2016 02:28 PM
  • 25 मई, 2016 02:28 PM
offline
प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह की वह फेसबुक पोस्ट चर्चा में आ गई है जिसमें वह सलमान खान से माफ कर देने की गुजारिश कर रहे हैं, आखिर क्या है सलमान की नाराजगी की वजह, जानिए.

बॉलीवुड का बादशाह भले ही शाहरुख को कहा जाता हो लेकिन इस पर राज सलमान खान का चलता है. ये बात एक बार फिर से तब साबित हुई जब अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाने वाले गायक अरिजीत सिंह ने सलमान खान से लगभग गिड़गिड़ाने के अंदाज में माफी मांगी. जी हां, खुद से नाराज बॉलिवुड के दबंग सलमान को मनाने के लिए सारे जतन करके फेल हो चुके अरिजीत ने आखिरकार माफी मांगने के लिए फेसबुक का सहारा लिया.

अपने फेसबुक पेज पर सलमान के नाम लिखे अपने माफीनामे में अरिजीत ने न सिर्फ उन्हें माफ किए जाने बल्कि सलमान की आने वाली फिल्म सुल्तान से अपना गाना न हटाने की भी अपील की है. हालांकि इस पोस्ट के मीडिया की सुर्खियों में छाने के बाद अरिजीत ने इसे डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक अरिजीत का ये माफीनामा खबर बन चुका था.

अरिजीत जिस अंदाज में सलमान से माफी मांगी है उससे कई लोग हैरान हैं और ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि अरिजीत जैसे अच्छे गायक को सलमान के सामने गिड़गिड़ाने की नौबत क्यों आ गई. आखिर आज की तारीख में अरिजीत बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं और उनके पास काम की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे में अरिजीत का ये माफीनामा हैरान करता है. आइए जानें अरिजीत के माफीनामे की वजह.

अरिजीत ने माफी नहीं मांगी, गिड़गिड़ाए?

अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर सलमान से माफी मांगते हुए लिखा है,

फेसबुक पर डाला गया सलमान के नाम अरिजीत का माफीनामा, जिसे बाद में अरिजीत ने डिलीट कर दिया

'डियर मिस्टर सलमान खान,

यह मुझे आपसे बात करने का आखिरी रास्ता लगा. मैं आपको मैसेज, कॉल और हरसंभव तरीके से बताने की...

बॉलीवुड का बादशाह भले ही शाहरुख को कहा जाता हो लेकिन इस पर राज सलमान खान का चलता है. ये बात एक बार फिर से तब साबित हुई जब अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाने वाले गायक अरिजीत सिंह ने सलमान खान से लगभग गिड़गिड़ाने के अंदाज में माफी मांगी. जी हां, खुद से नाराज बॉलिवुड के दबंग सलमान को मनाने के लिए सारे जतन करके फेल हो चुके अरिजीत ने आखिरकार माफी मांगने के लिए फेसबुक का सहारा लिया.

अपने फेसबुक पेज पर सलमान के नाम लिखे अपने माफीनामे में अरिजीत ने न सिर्फ उन्हें माफ किए जाने बल्कि सलमान की आने वाली फिल्म सुल्तान से अपना गाना न हटाने की भी अपील की है. हालांकि इस पोस्ट के मीडिया की सुर्खियों में छाने के बाद अरिजीत ने इसे डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक अरिजीत का ये माफीनामा खबर बन चुका था.

अरिजीत जिस अंदाज में सलमान से माफी मांगी है उससे कई लोग हैरान हैं और ये सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि अरिजीत जैसे अच्छे गायक को सलमान के सामने गिड़गिड़ाने की नौबत क्यों आ गई. आखिर आज की तारीख में अरिजीत बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं और उनके पास काम की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे में अरिजीत का ये माफीनामा हैरान करता है. आइए जानें अरिजीत के माफीनामे की वजह.

अरिजीत ने माफी नहीं मांगी, गिड़गिड़ाए?

अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर सलमान से माफी मांगते हुए लिखा है,

फेसबुक पर डाला गया सलमान के नाम अरिजीत का माफीनामा, जिसे बाद में अरिजीत ने डिलीट कर दिया

'डियर मिस्टर सलमान खान,

यह मुझे आपसे बात करने का आखिरी रास्ता लगा. मैं आपको मैसेज, कॉल और हरसंभव तरीके से बताने की कोशिश की आप ये गलत सोच रहे हैं कि मैंने आपको अपमानित करने की कोशिश की. मैंने कभी नहीं किया. उस रात उस शो में समय गलत था.

हालांकि आपने अपमानित महसूस किया.

मैं समझ गया और मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं ओर मेरा परिवार लंबे सयम से आपके फैन रहे हैं. मैंने कई बार आपको ये समझाने की कोशिश की लेकिन आप कभी समझे नहीं. मैंने आपसे माफी मांगी लेकिन आप कभी समझे नहीं. मैंने कितनी बार आपको माफी का मैसेज भेजा है, आप भी जानते हैं. नीता जी के यहां मैं सिर्फ माफी मांगने आया था लेकिन आप समझ नहीं पाए. कोई बात नहीं मैं यहां सबके सामने माफी मांग रहा हूं लेकिन प्लीज ये एक निवेदन है.

प्लीज सुल्तान से वो गाना मत हटाइए जो मैंने आपके लिए गाया है. आप चाहते हैं कि ये गाना कोई और गाए तो बिल्कुल ठीक है लेकिन कम से कम इसका एक वर्जन रखिए. मैंने ढेर सारे गाने गाए हैं सर! लेकिन मैं एक अपनी लाइब्रेरी में आपके एक गाने के साथ रिटायर होना चाहता हूं. प्लीज मुझसे ये अहसास मत छीनिए.

मुझे नहीं पता कि मैं ये क्यों कर रहा हूं मुझे इसका परिणाम पता है.

लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें लिखेंगे. मैं ये भी जानता हूं कि इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा मिस्टर सलमान खान. फिर भी मुझे लगता है कि मुझे ये बात कहनी चाहिए. आखिरकार मुझे इस बात के साथ जीना पड़ रहा है कि कई लोगों के निवेदन के बावजूद आपने सुनिश्चित किया है कि मैं आपके लिए एक भी गाना न गाऊं.

लेकिन मैं आपका फैन रहूंगा भाईजान...

जग घुमया थारे जैसा न कोई...

सादरआपका अरिजीत सिंह'

क्या वजह है सलमान की नाराजगी कीः

अरिजीत सिंह के इस माफीनामे से साफ है कि वह सलमान के साथ काम करने के लिए किस कदर बेचैन हैं. वर्ष 2013 में आई फिल्म आशिकी-2 के गाने 'अब तुम ही हो' से चर्चित हुए अरिजीत सिंह को आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे चर्चित और कामयाब गायकों में शुमार किया जाता है. लेकिन बावजूद इसके वह एक गाने के लिए सलमान के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत और सलमान के बीच इस विवाद की वजह 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान हुआ एक छोटा सा मजाक था. जिसके कारण सलमान इस गायक से नाराज बताए जाते हैं. इसके बाद तमाम कोशिशों के बावजूद जब अरिजीत सलमान को मना नहीं पाए तो उन्होंने फेसबुक पर माफीनामे के साथ सलमान से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली. देखें, स्टार गिल्ड अवॉर्ड का वह वीडियो, जिसके कारण सलमान अरिजीत से नाराज हुए थे. 

हैरान करता है अरिजीत का गिड़गिड़ाना!

एक अच्छे और सफल गायक का सलमान के सामने एक गाने के लिए इस तरह गिड़गिड़ाना अखरता है. ये बात सही है कि आज सलमान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और उनकी हर फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.

बॉलीवुड का हर शख्स उनके साथ काम करने के लिए बेताब है. लेकिन क्या इसके लिए अरिजीत को इस कदर बेचैन हो जाना चाहिए कि वह अपना आत्मसम्मान दांव पर लगाकर घुटनों के बल बैठ कर माफी मांगें. वो भी तब जबकि वह पहले भी सलमान से अनगिनत बार माफी मांग चुके हैं. आखिर ऐसी भी क्या गलती कर दी अरिजीत ने सलमान माफी देने को तैयार ही नहीं हैं.

अरिजीत भी एक आर्टिस्ट हैं और सलमान भी. दोनों एक ही इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं. हां एक ज्यादा सफल है तो एक ने करियर की शुरुआत ही की है. लेकिन अरिजीत को ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि उन्हें सलमान कुछ फिल्मों में गाने का मौका तो दिलवा सकते हैं लेकिन कामयाबी तो उन्हें अपनी काबिलियत से ही मिलेगी.

आज अरिजीत जिस मुकाम पर उसकी वजह सलमान या बॉलीवुड के किसी और शख्स की दरियादिली नहीं बल्कि उनका अपना टैलेंट है. यही टैलेंट उन्हें भविष्य में भी सफल या असफल बनाएगा. इसलिए उन्हें सलमान या किसी के भी सामने इस तरह से गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. ये देखकर युवा कलाकारों को काफी निराशा होगी.

अरिजीत को ये नहीं भूलना चाहिए कि लाखों लोग जब उनकी खूबसूरत आवाज को सुनते हैं तो वे ये नहीं सोचते कि ये गाना सलमान के लिए गाया गया है या किसी और के लिए उन्हें बस उस गाने की खूबसूरत आवाज ही याद रह जाती है. ये अरिजीत का टैलेंट ही है जो उन्हें लोगों के दिलों में जगह दिलाता है. इसलिए उन्हें सफलता के लिए किसी के सामने भीख मांगने की जरूरत नहीं है.

एक अच्छे गायक का सलमान के सामने इस तरह गिड़गिड़ाना निश्चित तौर पर निराशाजनक है.


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲