• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

कोरोना की तीसरी लहर का डर, शूटिंग फ्लोर पर आई इन 5 बड़े सितारों की फिल्में!

    • मुकेश कुमार गजेंद्र
    • Updated: 22 जून, 2021 10:09 PM
  • 22 जून, 2021 10:04 PM
offline
पिछले एक साल से आर्थिक नुकसान झेल रही फिल्म इंडस्ट्री कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के बीच के गैप का पूरा फायदा उठाने के लिए कमर कस चुकी है. बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' और अक्षय कुमार ने फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग 21 जून से शुरू कर दी है.

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपाया. इसकी मार फिल्म इंडस्ट्री पर भी खूब पड़ी. लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री पूरी तरह ठप्प पड़ गई. फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई. सभी सितारे अपने घरों में कैद हो गए. हर किसी को इस बात का इंतजार था कि कब महामारी की रफ्तार कम हो और लॉकडाउन हटने के बाद फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सके. पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन में ढ़ील दी जानी शुरू हो गई है. इसके साथ ही कुछ शर्तों के तहत फिल्मों की शूटिंग की भी इजाजत दे दी गई है. सितारे अब सेट पर लौटने लगे हैं. कई बड़े सितारों ने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है. हर कोई चाहता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले उनके फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाए. तीसरी लहर अक्टूबर में संभावित है.

आइए जानते हैं कि शूटिंग फ्लोर पर किन 5 बड़े सितारों की कौन सी फिल्में आ रही है...

फिल्म रक्षाबंधन के सेट पर निर्देशक आनंद एल राय से बातचीत करते अभिनेता अक्षय कुमार.

1. अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन और बेल बॉटम

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की दो फिल्में रक्षाबंधन और बेल बॉटम इस वक्त शूटिंग फ्लोर पर है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सूचना दी है कि उनकी फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग 21 जून से शुरू हो चुकी है. अक्षय ने सेट से ली गई तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो पीले रंग के कुर्ते में माथे पर टीका और मूंछों वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं. वह डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते उनकी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की नई रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई. 'बेल बॉटम' OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में 27 जुलाई को रिलीज होगी. रंजीत तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी 'बेल बॉटम' एक स्पाई थ्र‍िलर है.

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर बरपाया. इसकी मार फिल्म इंडस्ट्री पर भी खूब पड़ी. लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री पूरी तरह ठप्प पड़ गई. फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई. सभी सितारे अपने घरों में कैद हो गए. हर किसी को इस बात का इंतजार था कि कब महामारी की रफ्तार कम हो और लॉकडाउन हटने के बाद फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सके. पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन में ढ़ील दी जानी शुरू हो गई है. इसके साथ ही कुछ शर्तों के तहत फिल्मों की शूटिंग की भी इजाजत दे दी गई है. सितारे अब सेट पर लौटने लगे हैं. कई बड़े सितारों ने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है. हर कोई चाहता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले उनके फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाए. तीसरी लहर अक्टूबर में संभावित है.

आइए जानते हैं कि शूटिंग फ्लोर पर किन 5 बड़े सितारों की कौन सी फिल्में आ रही है...

फिल्म रक्षाबंधन के सेट पर निर्देशक आनंद एल राय से बातचीत करते अभिनेता अक्षय कुमार.

1. अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन और बेल बॉटम

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की दो फिल्में रक्षाबंधन और बेल बॉटम इस वक्त शूटिंग फ्लोर पर है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सूचना दी है कि उनकी फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग 21 जून से शुरू हो चुकी है. अक्षय ने सेट से ली गई तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो पीले रंग के कुर्ते में माथे पर टीका और मूंछों वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं. वह डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते उनकी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की नई रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई. 'बेल बॉटम' OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में 27 जुलाई को रिलीज होगी. रंजीत तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी 'बेल बॉटम' एक स्पाई थ्र‍िलर है.

2. शाहरुख खान की फिल्म पठान

अक्षय कुमार की तरह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग 21 जून से दोबारा शुरू कर दी. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते उनको भी अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी थी. 24 जून से डिंपल कपाड़िया भी टीम को ज्वॉइन करने वाली हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगे. डिंपल कपाड़िया हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है. साल 2018 में आई फिल्म जीरो के 3 साल बाद शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए रूपहले पर्दे पर आने के लिए तैयार हो रहे हैं.

 

3. आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चढ्ढा

सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जल्दी ही लद्दाख में शुरू होने जा रही है. इसमें करीना अपने हिस्से की शूट बेबी पैदा होने से पहले ही पूरी कर चुकी हैं. अंतिम शेड्यूल में ज्यादातर आमिर खान को शूट करना है. इसके लिए उन्होंने नया लुक भी धारण कर लिया है. हाल ही में उनको मुंबई स्थित एक डबिंग स्टूडियो के बाहर नए हेयरस्टाइल में देखा गया था. माना जा रहा है कि आमिर ने यह हेयरकट अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फाइनल शेड्यूल के लिए लिया है. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है.

4. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान के फैंस को फिल्म 'राधे' के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ करने का फैसला किया है जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके लिए कंपनी ने पर्याप्त समय लेने का भी निर्णय लिया है. इसी वजह से मुंबई में लगा फिल्म का सेट भी तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. लेकिन यूनिट के लोगों का तेजी से वैक्शीनेशन का काम भी चल रहा है. अनुमान है कि अगले महीने के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी जाएगी.

5. अमिताभ बच्चन की फिल्म गुड बाय

भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता की फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग भी शुरू हो गई है. 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के बैनर तले बन रही फिल्म 'गुडबॉय' की शूटिंग कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रोक दी गई थी. फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मास्क पहने हुए एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'सुबह सात बजे काम पर जा रहा हूं. लॉकडाउन 2.0 के बाद शूटिंग का पहला दिन पैंगोलिन मास्क के साथ. हर दिन हर तरह से चीजें बेहतर होती जाएंगी.'


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲