• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

अगर अक्षय की OMG 2 में सेक्स एजुकेशन है तो लफड़े में भी फंस सकते हैं खिलाड़ी कुमार!

    • आईचौक
    • Updated: 05 दिसम्बर, 2022 03:08 PM
  • 05 दिसम्बर, 2022 03:08 PM
offline
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म OMG का दूसरा पार्ट अगले साल रिलीज की जाएगी. फिल्म में एक्टर भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. एक इवेंट में उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म का विषय सेक्स एजुकेशन रहेगा. क्या किससे अक्षय की फिल्म को नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं.

पिछले डेढ़ दशक में यह पहली बार है जब अक्षय कुमार की आधा दर्जन फ़िल्में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक-एक कर लगातार रिलीज हुईं, मगर एक्टर को बड़ी कामयाबी नहीं मिली. ये फ़िल्में सालभर पहले सूर्यवंशी के बाद आई हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूर्यवंशी, खिलाड़ी कुमार की आख़िरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. सूर्यवंशी के बाद अतरंगी रे, कटपुतली (दोनों ओटीती रिलीज) और बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, रामसेतु (सभी सिनेमाघर रिलीज) आईं मगर दर्शकों ने इन्हें खारिज कर दिया. इससे पहले एक्टर को टिकट खिड़की का सबसे भरोसेमंद अभिनेता माना जाता था. जब खान सितारों का स्टारडम भी ख़त्म होता दिखा- एक्टर सफलता के शिखर पर नजर आ रहे थे. अब उनकी कुछ फ़िल्में आने वाले महीनों में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें OMG 2 महत्वपूर्ण है और खिलाड़ी कुमार को इनसे बहुत उम्मीदें भी हैं.

OMG 2 दस साल पहले आई सुपरहिट फिल्म का दूसरा हिस्सा है. पहला पार्ट अंधविश्वास और पाखंड पर तीखा व्यंग्य थी. पहले पार्ट में अक्षय ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. दूसरे पार्ट में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी हैं और इस बार वे भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म की कहानी क्या है- लोगों को बहुत जानकारी नहीं है. अब जेद्दा में एक फ़िल्मी इवेंट के दौरान अक्षय ने खुद जो कहा उसे OMG 2 के विषय से जोड़कर देखा जा रहा है. अक्षय ने कहा कि सेक्स एजुकेशन का टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है और वे इस पर फिल्म बना रहे हैं. उनकी यह फिल्म अगले साल अप्रैल या मई में रिलीज की जाएगी. एक्टर ने इसे अपने करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म भी करार दिया.

OMG 2

सिलसिलेवार नाकामियों से घिरे अक्षय के लिए कहीं भारी चोट ना पहुंचा दे OMG 2

हाल के दिनों में अक्षय को...

पिछले डेढ़ दशक में यह पहली बार है जब अक्षय कुमार की आधा दर्जन फ़िल्में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक-एक कर लगातार रिलीज हुईं, मगर एक्टर को बड़ी कामयाबी नहीं मिली. ये फ़िल्में सालभर पहले सूर्यवंशी के बाद आई हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूर्यवंशी, खिलाड़ी कुमार की आख़िरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. सूर्यवंशी के बाद अतरंगी रे, कटपुतली (दोनों ओटीती रिलीज) और बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, रामसेतु (सभी सिनेमाघर रिलीज) आईं मगर दर्शकों ने इन्हें खारिज कर दिया. इससे पहले एक्टर को टिकट खिड़की का सबसे भरोसेमंद अभिनेता माना जाता था. जब खान सितारों का स्टारडम भी ख़त्म होता दिखा- एक्टर सफलता के शिखर पर नजर आ रहे थे. अब उनकी कुछ फ़िल्में आने वाले महीनों में रिलीज के लिए तैयार हैं. इनमें OMG 2 महत्वपूर्ण है और खिलाड़ी कुमार को इनसे बहुत उम्मीदें भी हैं.

OMG 2 दस साल पहले आई सुपरहिट फिल्म का दूसरा हिस्सा है. पहला पार्ट अंधविश्वास और पाखंड पर तीखा व्यंग्य थी. पहले पार्ट में अक्षय ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. दूसरे पार्ट में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी हैं और इस बार वे भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. हालांकि फिल्म की कहानी क्या है- लोगों को बहुत जानकारी नहीं है. अब जेद्दा में एक फ़िल्मी इवेंट के दौरान अक्षय ने खुद जो कहा उसे OMG 2 के विषय से जोड़कर देखा जा रहा है. अक्षय ने कहा कि सेक्स एजुकेशन का टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है और वे इस पर फिल्म बना रहे हैं. उनकी यह फिल्म अगले साल अप्रैल या मई में रिलीज की जाएगी. एक्टर ने इसे अपने करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म भी करार दिया.

OMG 2

सिलसिलेवार नाकामियों से घिरे अक्षय के लिए कहीं भारी चोट ना पहुंचा दे OMG 2

हाल के दिनों में अक्षय को दर्शकों ने बहुत बुरी तरह से खारिज किया है. यहां तक कि सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और रामसेतु को भी दर्शकों ने नकार दिया. तीनों फ़िल्में सिनेमाघरों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई. जबकि फिल्मों का विषय- राष्ट्रवादी, धार्मिक मिस्ट्री और घरेलू था. उनका विरोध लगभग उसी लाइन पर दिखा जिस लाइन पर बॉलीवुड के खान सितारों की फिल्मों का विरोध किया जाता है. ऐसे में OMG 2 जिसमें भगवान शिव को कहानी का विषय बनाया गया है, उसमें सेक्स एजुकेशन का विषय उन्हें परेशान कर सकता है. इस वक्त फिल्मों में धार्मिक चित्रांकन एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. इस वजह से तमाम फिल्म मेकर्स दर्शकों के निशाने पर हैं.

हाल ही में अजय देवगन की थैंकगॉड को लेकर भी काफी विवाद हुआ. अब सवाल है कि अक्षय अपनी फिल्म में भगवान शिव और सेक्स एजुकेशन के टॉपिक को कैसे स्टेब्लिश करेंगे? सेक्स एजुकेशन भारतीय समाज में अब तक एक टैबू की तरह ही नजर आता है. आम परिवारों में इस विषय पर खुलकर बात नहीं होती. लोग सार्वजनिक रूप से भी इस पर बातचीत करने या बहस करने से बचते रहते हैं. देखने वाली बात होगी कि दर्शक OMG 2 को किस तरह लेते हैं. एक छोटी चूक से खिलाड़ी कुमार को टिकट खिड़की पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सामजिक मुद्दों पर बनी अक्षय की फिल्मों ने किया है जबरदस्त कारोबार

वैसे जहां तक बात सामाजिक मुद्दों की है- अक्षय ने इससे पहले फ़िल्में बनाई हैं और जबरदस्त कामयाबी भी हासिल की है. साल 2017  में आई टॉयलेट एक प्रेम कथा में शौचालय के जरूरी विषय को बहुत पसंद किया गया था. कॉमिक अंदाज में समाज को संदेश देने वाली फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. इसके एक साल बाद अक्षय ने माहवारी की समस्या को केंद्र में रखकर एक बायोपिक बनाई थी- पैडमैन. फिल्म को जमकर पसंद किया गया था. अक्षय की फिल्म को क्रेडिट दिया जा सकता है कि पहली बार भारतीय समाज में माहवारी और महिला स्वस्थ्य को लेकर खुलकर बहस हुई. इसके सकारात्मक असर भी दिखे. फिल्म तो खैर कामयाब रही ही.

OMG 2 में अक्षय सेक्स एजुकेशन के विषय को कैसे डील करेंगे यह देखने वाली बात रहेगी. जहां तक पहले पार्ट की बात है फिल्म ने बहुत खूबसूरती और ईमानदारी से धर्म और उसके नाम पर जारी कुछ पाखंडियों के गोरखधंधे पर जमकर प्रहार किया था. अक्षय-परेश के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, पूनम झंवर और ओम पुरी ने दमदार भूमिकाएं निभाई थीं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲