• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बियर ग्रिल्स के एडवेंचर शो में अक्षय कुमार की कहानी और स्टंट देखने सुनने लायक है

    • आईचौक
    • Updated: 08 सितम्बर, 2020 10:06 PM
  • 08 सितम्बर, 2020 10:06 PM
offline
दुनिया इस हफ्ते बियर ग्रिल्स के एडवेंचर शो इन्टु द वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Bear Grylls Adventure Show Into the Wild with Akshay Kumar) का अलग रूप देखने वाली है. इसकी झलक देखकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि अक्षय इस शो में अपनी जिंदगी और एक्शन स्किल की अलग ही दास्तां दिखाने वाले हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्मों के साथ ही उनके फिटनेस की चर्चा हमेशा होती ही रहती है, लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार जिस बात के लिए सबकी जुबां पर हैं, वो है दुनिया के सबसे फेमस एडवेंचर शो इन्टु द वाइल्ड के एक स्पेशल एपिसोड में एडवेंचर प्रजेंटर बियर ग्रिल्स के साथ उनकी दोस्ती, कहानियां और हैरतअंगेज स्टंट की जुगलबंदी. जी हां, दुनिया इन्टु द वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में अक्षय कुमार का एक ऐसा रूप देखने वाली है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. साथ ही अक्षय कुमार डिस्कवरी चैनल के इस खास शो में अपनी जिंदगी और प्रोफेशन के साथ ही सामाजिक कार्यों की ऐसी कहानी कहते नजर आएंगे, जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती है. बियर ग्रिल्स के शो इन्टु द वाइल्ड में दुनिया अब भारत के सबसे फेमस एक्टर अक्षय कुमार का वाइल्ड साइड देखने वाली है, जो कि एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने और विलेन को पीटने से ज्यादा मुश्किल काम है. कर्नाटक स्थित बांदीपुर के जंगलों में शूट इन्टु द वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड 11 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित होगा. वहीं 14 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर फ्री में आप अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स का एडवेंचर शो इन्टु द वाइल्ड देख सकते हैं.

अपनी जिंदगी में फिटनेस को सबसे अहम मानने वाले अक्षय कुमार जब असल जिंदगी के खतरों के खिलाड़ी बियर ग्रिल्स से मिलेंगे तो सोचिए कि रोमांच का स्तर क्या होगा. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाइल्ड साइड को दुनिया के सामने पेश करने के बाद जब बियर ग्रिल्स ने इस साल साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बांदीपुर टाइगर रिजर्व में इन्टु द वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड शूट किया, तभी से कयास लग रहे थे कि आने वाले दिनों में जरूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कोई फेमस चेहरा बियर ग्रिल्स के साथ खतरनाक सफर पर निकल सकता है, क्योंकि बियर ग्रिल्स के शो की खासियत ही यही है कि यहां आने वाले हर स्टार को खतरों की ऐसी दुनिया से रूबरू होना पड़ता है, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होता है. अब खतरों के खिलाड़ी अक्षय...

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्मों के साथ ही उनके फिटनेस की चर्चा हमेशा होती ही रहती है, लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार जिस बात के लिए सबकी जुबां पर हैं, वो है दुनिया के सबसे फेमस एडवेंचर शो इन्टु द वाइल्ड के एक स्पेशल एपिसोड में एडवेंचर प्रजेंटर बियर ग्रिल्स के साथ उनकी दोस्ती, कहानियां और हैरतअंगेज स्टंट की जुगलबंदी. जी हां, दुनिया इन्टु द वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में अक्षय कुमार का एक ऐसा रूप देखने वाली है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. साथ ही अक्षय कुमार डिस्कवरी चैनल के इस खास शो में अपनी जिंदगी और प्रोफेशन के साथ ही सामाजिक कार्यों की ऐसी कहानी कहते नजर आएंगे, जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती है. बियर ग्रिल्स के शो इन्टु द वाइल्ड में दुनिया अब भारत के सबसे फेमस एक्टर अक्षय कुमार का वाइल्ड साइड देखने वाली है, जो कि एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने और विलेन को पीटने से ज्यादा मुश्किल काम है. कर्नाटक स्थित बांदीपुर के जंगलों में शूट इन्टु द वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड 11 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित होगा. वहीं 14 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर फ्री में आप अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स का एडवेंचर शो इन्टु द वाइल्ड देख सकते हैं.

अपनी जिंदगी में फिटनेस को सबसे अहम मानने वाले अक्षय कुमार जब असल जिंदगी के खतरों के खिलाड़ी बियर ग्रिल्स से मिलेंगे तो सोचिए कि रोमांच का स्तर क्या होगा. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाइल्ड साइड को दुनिया के सामने पेश करने के बाद जब बियर ग्रिल्स ने इस साल साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बांदीपुर टाइगर रिजर्व में इन्टु द वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड शूट किया, तभी से कयास लग रहे थे कि आने वाले दिनों में जरूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कोई फेमस चेहरा बियर ग्रिल्स के साथ खतरनाक सफर पर निकल सकता है, क्योंकि बियर ग्रिल्स के शो की खासियत ही यही है कि यहां आने वाले हर स्टार को खतरों की ऐसी दुनिया से रूबरू होना पड़ता है, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होता है. अब खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार असल जिंदगी में बियर ग्रिल्स के साथ खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे और अपनी जिंदगी की कहानी दुनिया के सामने रखेंगे.

अक्षय को खाकी से लगाव की ये है वजह

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग शो इन्टु द वाइल्ड से जुड़े कई पोस्ट डाले हैं, जिनमें वह बियर ग्रिल्स के साथ बांदीपुर के जंगलों में स्टंट करते और निजी जिंदगी के पन्ने खोलते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बियर ग्रिल्स के शो इन्टु द वाइल्ड की खासियत ही यही है कि यहां आने हर गेस्ट बातों-बातों में अपनी ख्वाहिशें और जिंदगी के कुछ राज बता देते हैं. इन्टु द वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में जब बियर ग्रिल्स अक्षय से पूछते हैं कि आपके रोल मॉडल कौन हैं तो अक्षय बड़ी सादगी से जवाब देते हैं कि उनके पिता ही उनकी जिंदगी के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं. यही नहीं, अक्षय कुमार ने बताया कि उनके पिता आर्मी में थे, इसलिए उन्हें भी खाकी से विशेष लगाव है और जब भी उन्हें लगता है कि मुझे अपने स्टंट से या फिटनेस से लोगों तक सकारात्मक मेसेज पहुंचाना है तो वह खाकी पेंट जरूर पहनते हैं. बियर ग्रिल्स के शो में भी अक्षय कुमार खाकी पेंट और शर्ट पहने दिखते हैं. अक्षय ने बियर ग्रिल्स को अपनी बचपन की कहानी बताते हुए कहा कि कैसे पुरानी दिल्ली के एक छोटे से घर में 24 लोगों की उनकी फैमिली रहती थी. अक्षय ने दिल्ली से मुंबई वाया चीन के साथ ही अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई.

अक्षय ने इन्टु द वाइल्ड शो में कौन-कौन से स्टंट किए?

अक्षय कुमार अपनी ज्यादातर फ़िल्मों के एक्शन सीन्स में खुद ही स्टंट करते हैं, चाहे वो ब्लू फ़िल्म के एक्शन सीन हो, 8x10 तस्वीर फिल्म का जंपिंग सीन हो या सूर्यवंशी फिल्म का हेलिकॉप्टर सीन, अक्षय हर तरह का स्टंट कर लेते हैं. जब उन्हें इन्टु द वाइल्ड शो में दिखने का मौका मिला तो जैसे उनकी मनचाही मुराद पूरी हो गई. अक्षय ने खुद अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जब पूरब का एक्शन मास्टर पश्चिम के एडवेंचरर से मिलता है तो भाईचारा के साथ ही खतरों की दुनिया भी दिखती है. मैं और बियर ग्रिल्स हमेशा से मैन ऑफ द वाइल्ड हैं. अक्षय कुमार ने बियर ग्रिल्स के साथ शो के दौरान कई हैरतअंगेज स्टंट किए, जिनमें रस्सी के सहारे पेड़ की सबसे ऊंती टहनियों तक पहुंचने, रस्सी के सहारे जल्दी से उफनती नदी पार करना और ब्रिज पर रस्सी के सहारे चढ़ने जैसे प्रमुख स्टंट थे. हालांकि, ये तो महज झलक है, पूरी फिल्म तो 11 और 14 सितंबर को दुनिया के सामने आएगी.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲