• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

3 साल बाद ऐश्वर्या फिर तैयार... मणिरत्नम के साथ लाजवाब है उनकी ऐतिहासिक फिल्म

    • आईचौक
    • Updated: 07 अगस्त, 2021 11:12 PM
  • 07 अगस्त, 2021 11:12 PM
offline
ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के निर्देशन में ही साल 1997 में क्लासिक पॉलिटिकल ड्रामा इरुवर के साथ अभिनेत्री के रूप में डेब्यू किया था. इसके बाद भी दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट किया जिसमें गुरु, रावण और रावणन शामिल है.

ऐश्वर्या रॉय बच्चन शादी के बाद चुनिंदा फ़िल्में ही कर रही हैं. उनकी आख़िरी फिल्म 2018 में अनिल कपूर के साथ आई थी. फिल्म थी फन्ने खां. हालांकि इसके बाद उनकी कोई और फिल्म नहीं आई. इस बीच कोरोना महामारी ने भी दस्तक दी और फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के निर्माण पर बुरा असर पड़ा. लेकिन अब फिल्म उद्योग सामान्य होता दिख रहा है. ऐश्वर्या के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर है. वे शूटिंग में शामिल हो रही हैं. सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले साल उनकी फिल्म आएगी.

हालांकि ऐश्वर्या राय जो फिल्म कर रही हैं वो तमिल में बनाई जा रही है. दिलचस्प प्रोजेक्ट का नाम पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) है. इसे दो पार्ट में बनाया जा रहा है. ख़ास बात ये हैं कि फिल्म की कहानी ऐतिहासिक है जो तमिल के चर्चित फिक्सनल उपन्यास पर आधारित है. उपन्यास का टाइटल सेम था. दो हजार से ज्यादा पन्नों का उपन्यास 1955 में पांच वोल्यूम में आया था. इसने तमिल साहित्य जगत में धूम मचा दी थी. पोन्निययिन सेलवन की कहानी राजराजा चोल प्रथम की है. वे श्रीलंका गए और बाद में वहां के महान सम्राट बने. चोलों की कहानी दक्षिण के अहम विरासत में शमिल रही है.

फिल्म को मणिरत्नम बना रहे हैं. ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने लीडिंग लेडी के रूप में ऐश्वर्या को कास्ट किया है. पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने मां और बेटी के रूप में दो किरदार निभाए हैं. प्रोजेक्ट अभी मेकिंग प्रोसेस में है. कुछ रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रोजेक्ट का फाइनल शेड्यूल शूट किया जाएगा. इसी शेड्यूल में प्रोजेक्ट के अहम वार सीक्वेंस को फिल्माया जाएगा. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, जयम रवि, त्रिशा, कार्ति और बहुत सारे कलाकार हैं. वैसे ऐश्वर्या ना तो तमिल सिनेमा के लिए...

ऐश्वर्या रॉय बच्चन शादी के बाद चुनिंदा फ़िल्में ही कर रही हैं. उनकी आख़िरी फिल्म 2018 में अनिल कपूर के साथ आई थी. फिल्म थी फन्ने खां. हालांकि इसके बाद उनकी कोई और फिल्म नहीं आई. इस बीच कोरोना महामारी ने भी दस्तक दी और फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के निर्माण पर बुरा असर पड़ा. लेकिन अब फिल्म उद्योग सामान्य होता दिख रहा है. ऐश्वर्या के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर है. वे शूटिंग में शामिल हो रही हैं. सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले साल उनकी फिल्म आएगी.

हालांकि ऐश्वर्या राय जो फिल्म कर रही हैं वो तमिल में बनाई जा रही है. दिलचस्प प्रोजेक्ट का नाम पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) है. इसे दो पार्ट में बनाया जा रहा है. ख़ास बात ये हैं कि फिल्म की कहानी ऐतिहासिक है जो तमिल के चर्चित फिक्सनल उपन्यास पर आधारित है. उपन्यास का टाइटल सेम था. दो हजार से ज्यादा पन्नों का उपन्यास 1955 में पांच वोल्यूम में आया था. इसने तमिल साहित्य जगत में धूम मचा दी थी. पोन्निययिन सेलवन की कहानी राजराजा चोल प्रथम की है. वे श्रीलंका गए और बाद में वहां के महान सम्राट बने. चोलों की कहानी दक्षिण के अहम विरासत में शमिल रही है.

फिल्म को मणिरत्नम बना रहे हैं. ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने लीडिंग लेडी के रूप में ऐश्वर्या को कास्ट किया है. पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने मां और बेटी के रूप में दो किरदार निभाए हैं. प्रोजेक्ट अभी मेकिंग प्रोसेस में है. कुछ रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रोजेक्ट का फाइनल शेड्यूल शूट किया जाएगा. इसी शेड्यूल में प्रोजेक्ट के अहम वार सीक्वेंस को फिल्माया जाएगा. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, जयम रवि, त्रिशा, कार्ति और बहुत सारे कलाकार हैं. वैसे ऐश्वर्या ना तो तमिल सिनेमा के लिए नई हैं और ना ही मणिरत्नम के लिए.

ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के ही निर्देशन में साल 1997 में क्लासिक पॉलिटिकल ड्रामा "इरुवर" के साथ अभिनेत्री के रूप में डेब्यू किया था. इसके बाद भी दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट किया जिसमें गुरु, रावण और रावणन शामिल है. रावणन, रावण का तमिल वर्जन है. एक्ट्रेस ने रजनीकांत के साथ भी तमिल फिल्म की है जिसे हिंदी में भी रिलीज किया गया था. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि मणिरत्नम ऐश्वर्या की फिल्म सिर्फ तमिल में बनाएंगे या उसे हिंदी समेत साउथ की अन्य भाषाओं में भी डब कर रिलीज करेंगे. वैसे भी आजकल साउथ की पैन इंडिया फिल्मों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है.

जो भी हो, लंबे वक्त बाद ऐश्वर्या को स्क्रीन पर देखना लाजवाब अनुभव होगा. एक्ट्रेस जब भी मणिरत्नम के साथ आई हैं दर्शकों को बेहतरीन कहानी में उनका शानदार अभिनय दिखा है. वैसे भी वे जो ड्रामा कर रही हैं दक्षिण के लोक में उसकी कहानी के बहुत मायने हैं. यह दौर भी पीरियड ड्रामा का है. महान चोल राजा की कहानी को सिनेमा के रूप में देखना निश्चित ही शानदार अनुभव साबित हो सकता है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲